कृषि उपज मंडी में किसानों के साथ धोखाधड़ी, तोल कांटे पर सोयाबीन तुल रही कम
उज्जैन। कृषि उपज मंडी में एक किसान जब सोयाबीन (soyabean) तुलवाने गया तो वहां इलेक्ट्रानिक तोल कांटे पर सोयाबीन की प्रत्येक बोरी में 7-8 किलों कम सोयाबीन निकलने पर उसे शंका हुई और जब उसने गौर से देखा तो पता चला कि तोल कांटे पर मौजूद कर्मचारी हाथ में रिमोट लेकर तोल कांटे को ऑपरेट कर रहा है, जिससे प्रत्येक बोरी की तुलाई में सोयाबीन का कम वजन आ रहा है।
Also read- सफलता की कहानी: नौकरी छोड़कर अपनाया खेतीबाड़ी का रास्ता
एक ओर जहां प्रदेश और केंद्र सरकार किसानों को समर्थन मुल्य से लेकर अन्य योजनाओं का लाभ देकर उन्हें अच्छी उपज के लिए प्रोत्साहित कर रही है, वहीं दूसरी ओर किसानों के साथ कृषि उपज मंडी में खुलेआम धोखाधड़ी हो रही है। तोल कांटे को रिमोट से ऑपरेट कर सोयाबीन कम तोली जा रही है। एक ऐसा ही मामला सोमवार को आगर रोड़ स्थित कृषि उपज मंडी में आया, जहां किसानों ने तोल कांटे के संचालक और उसके नौकर की चालाकी को पकड़ लिया।
Also read- PM Kisan khad Yojana: किसानों को खाद के लिए मिलेंगे 11 हजार रुपए
यह है पूरा मामला…
किसान गोपाल आंजना ने बताया कि वह कृषि उपज मंडी स्थित शारदा तोल कांटे पर 25-30 बोरी सोयाबीन तुलवाने आया था, जब उसकी सोयाबीन इलेक्ट्रानिक तोल कांटे पर तुल रही थी, तब उसने देखा कि प्रत्येक बोरी में 7-8 किलो सोयाबीन का वजन कम आ रहा है, जब उसने इस मामले को गौर से देखा तो पता चला कि तोल कांटे पर कार्यरत कर्मचारी हाथ में रिमोर्ट लेकर इलेक्ट्रानिक तोल कांटे को ऑपरेट कर रहा है और उसी के जरिये सोयाबीन बोरी का वजन कम किया जा रहा है।
Also read- अवि एग्रो तेल प्लांट पर प्रशासन का छापा, 70 करोड़ की सोयाबीन जप्त
किसानों का विरोध और चक्काजाम
इस बात की जानकारी जब मंडी में मौजूद अन्य किसानों को लगी तो उन्होंने शारदा तोल कांटे के संचालक और कर्मचारी की इस हरकत का विरोध करते हुए चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलते ही चिमनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को लेकर किसानों से जब चर्चा की तो उनके सामने हकीकत आई। पुलिस ने तोल कांटे सहित रिमोर्ट को जप्त कर लिया है। अब इस मामले में तोल कांटे के संचालक व कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही की जायेंगी।
Also read- कृषि उपज मंडी में सिक्योरिटी गार्ड ने चलाई गोली
टीआई के सामने वजन होने लगा कम…
खासबात तो यह है कि मौके पर पहुंचे चिमनगंज टीआई परमार ने जब स्वयं खड़े होकर इलेक्ट्रानिक तोल कांटे पर वजन किया और कर्मचारी से रिमोट ऑपरेट करवाया तो वजन भी कम होने लगा। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मंडी में आने वाले किसानों के साथ किस प्रकार से तुलाई के नाम पर धोखाधड़ी की जा रही है, इसके पहले भी इस प्रकार की शिकायते सामने आ चुकी है, लेकिन मंडी प्रशासन ने अभी तक ऐसे मामलों में सख्त कार्यवाही नही की, उसी का नतीजा है कि बाहर से आने वाले किसान यहां धोखाधड़ी का शिकार हो रहे है।
Also read- सहारा ग्रुप के सुब्रत रॉय सहारा सहित 44 के खिलाफ FIR
दुकान सील, हो सकता है प्र्रकरण दर्ज
इस पूरे मामले में मंडी समिति और पुलिस ने जहां शारदा तोल कांटे को सील कर दिया है, वहीं इलेक्ट्रानिक तोल कांटे सहित रिमोर्ट को जप्त कर लिया गया है। अब फरियादी किसान की शिकायत पर पुलिस आरोपी तोल कांटे के संचालक और उसके कर्मचारी के विरूद्ध धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर सकती है। वहीं इस पूरे मामले में खाद्य विभाग की टीम भी तोल कांटे के संचालक पर कार्यवाही कर सकती है। किसानों का कहना है कि मंडी प्रशासन भी ऐसे धोखेबाजों के खिलाफ सख्ती कार्यवाही करे।
Also read- बुआ ने अपने 10 साल के भतीजे पर किये चाकू से 20 वार
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,Telegram और WhatsApp से…