हाटकेश्वर कालोनी से पकड़ाया आईपीएल और मुंबई कल्याण का सट्टा

– 16 लाख से अधिक नगदी, 3 मोबाईल सहित एक स्विफ्ट कार हुई बरामद
उज्जैन। उज्जैन क्राईम ब्रांच (crime branch) और नीलगंगा थाना पुलिस की टीम ने हाटकेश्वर कालोनी (Hatkeshwar Colony) से आईपीएल (IPL) और मुंबई कल्याण (Mumbai Kalyan) का सट्टा (betting) खाते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 16 लाख 32 हजार रूपये नगदी सहित 3 मोबाईल व एक स्विफ्ट कार बरामद की गई है।
Also read- कृषि उपज मंडी में किसानों के साथ धोखाधड़ी, तोल कांटे पर सोयाबीन तुल रही कम
उज्जैन क्राईम ब्रांच अधिकारी विनोद मीणा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शांति पैलेस होटल के पीछे बड़नगर बायपास रोड़ पर स्थित हाटकेश्वर कालोनी में आईपीएल क्रिकेट का सट्टा चल रहा है। जिस पर नीलगंगा थाना प्रभारी तरूण कुरील के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच और थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए चंद्रकांत इसरानी उर्फ चिंटू नामक युवक को गिरफ्तार किया है।
Also read- भाजपा नेता के भतीजे चला रहे थे IPL का सट्टा
लाखों रूपये नगदी जप्त
पुलिस टीम ने हाटकेश्वर कालोनी से पकड़ाये चंद्रकांत उर्फ चिंटू के पास से 16 लाख 32 हजार रूपये नगदी, 3 मोबाईल फोन व एक स्विफ्ट कार जप्त की है। बताया जाता है कि चंद्रकांत आईपीएल के साथ-साथ मुंबई कल्याण का सट्टा भी खा रहा था। अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
Also read- कोट मोहल्ला में हुआ टंकी ब्लास्ट: 6 लोग घायल
तीसरी बड़ी कार्यवाही
पुलिस द्वारा आईपीएल क्रिकेट का सट्टा लगातार पकड़ा जा रहा है। इसके पहले भी दो बार लाखों रूपये की नगदी के साथ आईपीएल का सट्टा खाने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि इन दिनों आईपीएल के चलते कई सटोरियें पुलिस की आंखों में धूल झोंककर आईपीएल का सट्टा खा रहे है।
Also read- सहारा ग्रुप के सुब्रत रॉय सहारा सहित 44 के खिलाफ FIR
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,Telegram और WhatsApp से…
Also read- देशी शराब का नशा नहीं चढ़ा तो कर दी ठेकेदार की शिकायत/ watch video
Also read- आखिर क्यों ठेकेदार को मजबूर होना पड़ा आत्महत्या के लिए… पढ़िये पूरी कहानी