अपना उज्जैनडीबी खासप्रदेश

आखिर क्यों ठेकेदार को मजबूर होना पड़ा आत्महत्या के लिए… पढ़िये पूरी कहानी

क्या लिखा जावेद ने सोशल मीडिया पर…  मेरी बबार्दी और मौत का कारण निगम आयुक्त, अकाउंट अधिकारी और कार्तिक मेला निर्माण से जुड़े अधिकारी- ठेकेदार जावेद

उज्जैन। आर्थिक तंगी की मार झेल रहे नगर निगम में कई ऐसे ठेकेदार (contractor) है, जो वर्षों अपने रूके हुए भुगतान की आस लगाये प्रतिदिन नगर निगम आयुक्त से लेकर अकाउंट विभाग की चौखट पर मत्था टेकते है, लेकिन उनकी फरियाद पूरी नही होती। आयुक्त की इसी कार्यप्रणाली का नतीजा है कि शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण से जुड़े कार्यों के अलावा सभी कार्य ठप्प पड़े हुए है। लेकिन अब नौबत यहां तक आ चुकी है कि ठेकेदारों को बाजार से लिए कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या जैसा घातक कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

Also read- आयुक्त और अपर आयुक्त के बीच नोंक-झोंक

हम आपकों बताते है कि आखिर क्या वहज थी जो ठेकेदार जावेद को नगर निगम मुख्यालय गेट पर ही जहर खाकर आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़ा। इसके लिए उसने किसे जिम्मेदार ठहराया और क्यों, फिलहाल जावेद को गंभीर हालत होने पर आईसीयू में भर्ती करवाया गया है। लेकिन आत्महत्या के इस प्रयास के पूर्व जावेद ने अपने सभी कर्जदारों और ठेकेदार साथियों को सोशल मीडिया वाट्सअप पर एक मैसेज भी भेजा है, जिसमें अपनी पूरी दर्दभरी दास्तां और जिम्मेदारों के नामों का उल्लेख करते हुए कर्जदारों से माफी मांगी है।

Also read- आयुक्त की कार्यप्रणाली से नगर निगम अधिकारियों में असंतोष

क्या लिखा जावेद ने सोशल मीडिया पर आप स्वयं पढ़े

स्सलामु अलैकुम..
आपने मेरी जिंदगी के बुरे वक्त में और मेरे धंधे व्यापार में वक्त वक्त पर जो मदद की है उसके लिए मैं आपका बहुत-बहुत शुक्रगुजार हूं और मैं आपसे माफी चाहता हूं के वक्त पर आप का दिया हुआ पैसा नहीं लोटा सका हो सके तो मुझे माफ कर देना नगर निगम से जब भी पैसा मिलेगा मेरे घरवाले आपको बुलाकर पैसा दे देंगे मुझे जिन जिन को भी पैसे देना है उन सब की एक लिस्ट मैंने बना दी है आप फिकर मत करना मेरे जाने के बाद भी आपका पैसा मेरे घरवाले नगर निगम से मिलते ही दे देंगे

मेरी बबार्दी और मेरी मौत का कारण नगर निगम कमिश्नर एवं अकाउंट अधिकारी और कार्तिक मेले निर्माण से संबंधित पूर्व एवं वर्तमान में पदस्थ समस्त तकनीकी अधिकारी जिम्मेदार हैं इन सब ने मुझ पर दबाव बनाया था के कार्तिक मेले का काम जल्दी से जल्द पूरा करो नहीं किया तो तुम्हारे खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी मैंने इन सब अधिकारियों के निर्देश का पालन करते हुए बाजार से कर्ज लेकर कार्तिक मेले का कार्य पूरा कर दिया है।

अब मैं निगम कमिश्नर एवं अकाउंट अधिकारीके पास भुगतान मांगने जाता हूं तो मुझे आश्वासन देकर लोटा देते हैं मेरी भुगतान की फाइल 2 वर्ष करीब से समस्त मंजूरी लेखा परीक्षण और आॅडिट होकर भुगतान करने हेतु लेखा विभाग में रखी हुई है लेकिन मेरा भुगतान संबंधित अधिकारी ने नहीं किया निगम के आला अधिकारियों द्वारा समय पर मेरा भुगतान नहीं करने के कारण मजबूरन मुझे गलत कदम उठाना पड़ रहा है।
रमजान का अलविदा जुमा मुबारक
एक बार फिर आपसे माफी का तलब गार
अल्लाह हाफिज
जावेद

Also read- आयुक्त अंशुल गुप्ता की मेहरबानी से निगम में छाया ‘आकाश’ का साया

यह है पूरा मामला…

असल में मामला यह है कि नगर निगम ठेकेदार जावेद ने कार्तिक मेला परिसर में निर्माण कार्य किया है, जिसका एक बड़ा भुगतान अभी तक नगर निगम में अटका हुआ है। लगभग 2 सालों से वह अपने भुगतान के लिए इधर-उधर अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है। बताया जाता है कि करीब 2-3 करोड़ रूपये के बकाया भुगतान नही होने से जावेद आर्थिक रूप से टूट चुका है और कर्जदारों को वह आज-कल के जवाब देकर थक चुका है। यहीं कारण है कि उसने आखिर में नगर निगम परिसर में ही आत्महत्या करने का प्रयास किया।

Also read- एडीएम के वाहन चालक ने खुद को मारी गोली

भुगतान में देरी की यह वजह

सूत्रों की माने तो नगर निगम में जब भी कोई कार्य होता है, तो उसके पहले भोपाल से टीएस (टैक्निकल सैन्शन) ली जाती है, लेकिन इस कार्य में टीएस नही ली गई, जिसके कारण भोपाल से अब टीएस स्वीकृति नही मिलने से भुगतान लंबित हो रहा है, जिसे लेकर वह निगम आयुक्त एवं अधिकारियों के पास जब भी जाता है तो उसे संतोष जनक जवाब नही देते है, जबकि पूर्व अधिकारी टीएस व एएस स्वीकृति में ठेकेदारों का सहयोग करते थे। वहीं सूत्र बताते है कि नगर निगम आयुक्त ने ठेकेदार जावेद को बोल दिया था, जिस अधिकारी ने काम करवाया, उससे पैसा मांगों, मेरे से नही।

Also read- बदमाशों ने कार में रखा 4.70 लाख से भरा बैग चुराया

ठेकेदार एसोसिएशन में गुस्सा, अधिकारियों से चर्चा

इस घटनाक्रम के बाद ठेकेदार एसोसिएशन में भी गुस्सा साफ दिखाई दे रहा है। एसोसिएशन अध्यक्ष सहित अन्य ठेकेदारों ने इस घटनाक्रम के तत्काल बाद अपर आयुक्त वित्त सहित अन्य अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा शुरू कर दी है। अध्यक्ष का कहना है कि अधिकारियों के इस प्रकार के रवैये से ठेकेदार परेशान हो चुके है। अगर अब भी कोई हल नही निकला तो हमें उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेंगा। बताया जाता है कि ठेकेदार एसोसिएशन इस मामले में कलेक्टर व संभागायुक्त से भी मुलाकात करेंगी।

Also read- महिला ने पहले बनाया अश्लील वीडियों फिर करने लगी ब्लैकमेल

Also read- PHE कर्मचारियों की वर्दी खरीदी में घोटाला

पढ़िए ख़बरें-

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,Telegram  और WhatsApp से…

और भी है खबरे

तांत्रिक ने किया छात्रा के साथ दुष्कर्म

कृषि उपज मंडी में सिक्योरिटी गार्ड ने चलाई गोली

पत्नी ने पति और प्रेमिका को जमकर पीटा

रिश्वत लेते महिला टीआई रंगे हाथ गिरफ्तार

आरोग्य रिटेल मेडिसिन कंपनी का सस्ती दवा के नाम पर फर्जीवाड़ा

यह है आस्था और श्रद्धा की 118 किमी लम्बी पंचक्रोशी यात्रा, 5 पड़ाव और 2 उप पड़ाव

PHE कार्यपालन यंत्री से ठेकेदार-अधिकारी परेशान

बहन और उसके प्रेमी को लोडिंग वाहन से कुचलने का प्रयास

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker