महिला ने पहले बनाया अश्लील वीडियों फिर करने लगी ब्लैकमेल
– चूडी बेचने वाले घर बुलाकर की हरकत, शिकायत के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
उज्जैन। एक महिला ने पहले चूडी बेचने वाले को चूडी खरीदने के बहाने घर में बुलाया और फिर उसके साथ अश्लील वीडियों बना लिया और चूडी वाले को ब्लैकमेल कर 10 लाख रूपये की डिमांड करने लगी। थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने ब्लैकमेल करने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके युवक साथियों की तलाश की जा रही है।
Also read- आरोग्य रिटेल मेडिसिन कंपनी का सस्ती दवा के नाम पर फर्जीवाड़ा
नीलगंगा पुलिस के अनुसार सिंधी कालोनी की गली नंबर 3 में रहने वाली महिला नमिता नायक ने शनिवार को शमशूल खान निवासी मिल्कीपुरा को चूडी खरीदने के बहाने घर पर बुलाया और उसके साथ अश्लील हरकते करते हुए इसका वीडियों बना लिया। इस दौरान उसके महिला के साथ विशाल, सलीम सहित एक अन्य युवक भी मौजूद था। इसके बाद महिला और तीनों युवकों ने चूडीवाले को वीडियों वायरल करने की धमकी देते हुए 10 लाख रूपये के लिए ब्लैकमेल करने लगे।
Also read- PHE कर्मचारियों की वर्दी खरीदी में घोटाला
1 लाख 20 हजार में किया सौदा
बताया जाता है कि चूडी बेचने वाले शमशुल का अश्लील वीडियों बनाकर महिला और उसके साथियों ने 10 लाख रूपये मांगे, लेकिन जब उसने मना किया तो अंत में इन्होंने उससे 1 लाख 20 हजार रूपये में सौदा करने की बात कहीं। जिस पर वह राजी हो गया। इसके बाद शमशुल थाने पहुंचा और इसकी शिकायत पुलिस को दर्ज करवाई, जिस पर पुलिस ने रविवार की रात को सिंधी कालोनी स्थित निवास से नमिता नामक महिला को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके साथियों की तलाश की जा रही है।
Also read- पत्नी ने पति और प्रेमिका को जमकर पीटा
पढ़िए ख़बरें-
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,Telegram और WhatsApp से…
और भी है खबरे
उज्जैन में हुए ट्रिपल मर्डर में आरोपी की पत्नी और बेटा भी था शामिल
उज्जैन के मां-बेटे का यात्री बस में घुटा दम, इंदौर अस्पताल में मौत
Central Jail Bhairavgarh में प्रहरी कर रहा था चरस सप्लाई