पत्नी ने पति और प्रेमिका को जमकर पीटा
एक रूम में दोनों को रंगेहाथ पकड़ने के बाद पत्नी को आया गुस्सा
इंदौर। पत्नि ने जब अपने पति और उसकी प्रेमिका (husband and girlfriend) को एक साथ रूम में देख तो पत्नी का गुस्सा सातवे आसमान पर पहुंच गया और उसने दोनों की जमकर पिटाई कर दी। हंगामे के बाद पत्नी ने इसकी शिकायत पुलिस को दर्ज करवाई है। बताया जाता है कि पति-पत्नी के बीच विवाद का मामला न्यायालय में चल रहा है।
Also read- PHE कर्मचारियों की वर्दी खरीदी में घोटाला
मामला इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र के संचार नगर में शुक्रवार देर रात का है। सुरभि ने उसके पति के खिलाफ केस दर्ज करवाया है, उसकी तारीख शुक्रवार को न्यायायल में थी, लेकिन उसका पति न्यायालय में उपस्थित नही हुआ और अपनी प्रेमिका को लेकर संचार नगर में था। जिसकी सूचना मिलने पर जब पत्नी उसे देखने पहुंची तो यहां दोनों एक कमरे में मौजूद थे, जिसके बाद उसका गुस्सा फूट पड़ा और उसने पति और प्रेमिका (husband and girlfriend) की जमकर पिटाई कर दी।
Also read- यह है आस्था और श्रद्धा की 118 किमी लम्बी पंचक्रोशी यात्रा, 5 पड़ाव और 2 उप पड़ाव
पत्नी का आरोप पति और प्रेमिका ने की मारपीट
इधर बिजनेसमेन की पत्नी का आरोप है कि उसके पति और प्रेमिका (husband and girlfriend) को वह अपने एक रिश्तेदार के साथ समझाने गई थी, जहां उसके पति और उसकी प्रेमिका ने उसके साथ मारपीट की। इधर सुरभि के पिता हेमंत मेहता का भी यहीं कहना है कि बेटी के साथ उसके पति और प्रेमिका (husband and girlfriend) ने मारपीट की है, दोनों एक ही रूम में मौजूद थे। यह हंगामा घंटों चलता रहा।
Also read- PHE कार्यपालन यंत्री से ठेकेदार-अधिकारी परेशान
न्यायालय में चल रहा केस
बताया जाता है कि स्कीम नंबर 114 में रहने वाली सुरभि की शादी वर्ष 2018 में सोनकच्छ निवासी मयूर अकोदिया से हुई थी। मयूर एग्रीकल्चर पार्ट्स मैन्युफेक्चरिंग और टेडिंग का काम करता है। शादी के कुछ समय बाद से ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गये और मयूर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने लगा, यहीं कारण रहा कि 28 मई 2020 को हेमंत मेहता अपनी बेटी सुरभि को इंदौर ले आये और थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
Also read- बहन और उसके प्रेमी को लोडिंग वाहन से कुचलने का प्रयास
Also read- एक ऐसी चोरी जिसने हिला दी थी सरकार- read full story
पढ़िए ख़बरें-
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,Telegram और WhatsApp से…
और भी है खबरे
उज्जैन में हुए ट्रिपल मर्डर में आरोपी की पत्नी और बेटा भी था शामिल
उज्जैन के मां-बेटे का यात्री बस में घुटा दम, इंदौर अस्पताल में मौत
Central Jail Bhairavgarh में प्रहरी कर रहा था चरस सप्लाई
शिवांस सिटी के पीछे कॉलोनाईजर ने नहर की जमीन पर बना दी सड़क
लुटेरी दुल्हन: शादी के बाद गहने और नगदी लेकर फरार
भाजपा नेता के बेटे की हत्या के बाद तनाव