अपना उज्जैनप्रदेशभारत

आरोग्य रिटेल मेडिसिन कंपनी का सस्ती दवा के नाम पर फर्जीवाड़ा

– कई लोगों से संचालकों ने की करोड़ों की ठगी, पुलिस ने तीन लोगों को गाजियाबाद से किया गिरफ्तार

उज्जैन/इंदौर आरोग्य रिटेल मेडिसिन कंपनी (Arogya Retail Medicine Company’s) की फ्रेंचाईसी देकर लोगों से करोड़ों रूपये की ठगी करने वाले कंपनी के मालिक, पत्नी और उसके भाई को पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। आरोग्य रिटेल मेडिसिन कंपनी द्वारा इंदौर और उज्जैन के भी कई दवा विक्रेताओं के साथ धोखाधड़ी की गई है।

Also read- PHE कर्मचारियों की वर्दी खरीदी में घोटाला

आरोग्य रिटेल मेडिसिन कंपनी का सस्ती दवा के नाम पर फर्जीवाड़ा

Also read- पत्नी ने पति और प्रेमिका को जमकर पीटा

क्राइम ब्रांच इंदौर ने आरोग्य रिटेल मेडिसिन कंपनी बनाकर सस्ती दवाएं बेचने नाम पर लोगों से करीब 50 करोड़ की धोखाधड़ी करने के मामले में आरोग्य रिटेल के मालिक कुंवर पुष्पेंद्र सिंह उर्फ केपी सिंह चौहान, उसके भाई रूपेंद्र सिंह और भाभी उर्वशी चौहान को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है, इनकी गिरफ्तारी पर पुलिस द्वारा ईनाम भी घोषित किया गया था। आरोपियों पर इंदौर के थाना विजय नगर, थाना तुकोगंज, लसूड़िया, हीरानगर साथ ही जबलपुर जिले के थाना ओमती एवं मदन महल, ग्वालियर के थाना कंपू व धार के कोतवाली थाने सहित लगभग 8 केस दर्ज है वहीं कई शिकायतों में अभी भी जांच चल रही है।

Also read- यह है आस्था और श्रद्धा की 118 किमी लम्बी पंचक्रोशी यात्रा, 5 पड़ाव और 2 उप पड़ाव

सुखसागर अपार्टमेंट से पकड़ा

थाना प्रभारी कमलेश शर्मा ने बताया कि केपीसिंह के खिलाफ विजयनगर थाने में प्रकरण दर्ज है, इस मामले में उस पर 10 हजार का ईनाम भी घोषित किया गया था। करीब 7 माह से आरोपियों की तलाश की जा रही थी। सूचना मिलने पर आरोपी कुंवर पुष्पेंद्रसिंह (केपी) पिता देवेंद्रसिंह चौहान निवासी शीतल नगर, रुपेंद्रसिंह पिता देवेंद्रसिंह व उर्वशी पति रुपेंद्रसिंह को गाजियाबाद के सुखसागर अपार्टमेंट के फ्लैट से गिरफ्तार किया गया है।

Also read- PHE कार्यपालन यंत्री से ठेकेदार-अधिकारी परेशान

ऐसे लोगों को लगाया करोड़ों का चूना

बताया जाता है कि तीनों आरोपियों वर्ष 2018 में रेडक्रॅस सोसायटी से जुड़े, उसके बाद इन्होंने आरोग्य रिटेल मेडिसिन कंपनी बनाई, जिसमें बाजार भाव से 20 से 25 प्रतिशत कम में दवा बेचने का दावा किया और लोगों से निवेश करवाकर कई शहरों में अलग-अलग स्थानों में आरोग्य रिटेल मेडिसिन कंपनी के नाम से दवा दुकाने भी खुलवाई। इसकी आड़ में इन्होंने कई सरकारी जमीनों पर कब्जा किया और दवा विक्रेताओं को झांसे में लेकर उनके साथ डील कर लाखों-करोड़ों का उनसे निवेश करवाया।

Also read- बहन और उसके प्रेमी को लोडिंग वाहन से कुचलने का प्रयास

इन कंपनियों के बन गये मालिक

तीनों आरोपियों ने लोगों से ग्लेरियस ट्राइफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, इंदौर आक्सीजन लाइफ लाइन रिटेल लि. व शौर्यादित्य एडवरटाइजिंग की फ्रेंचाइजी देकर निवेश कराया और कुछ महिने मुनाफा दिया और उसके बाद भाग गये। सूत्र बातते है कि इनके झांसे में आने वालों में उज्जैन के भी कई बड़े दवा विक्रेता आ चुके है, जो अब इनकी गिरफ्तारी की खबर लगने के बाद अपनी शिकायते करने की तैयारी कर रहे है।

Also read- एक ऐसी चोरी जिसने हिला दी थी सरकार- read full story

इंदौर के इन लोगों से हुई ठगी

बताया जाता है कि आरोग्य रिटेल मेडिसिन कंपनी के नाम पर सस्ती दवा बेचने का दावा करने वाले तीनों शातिरों ने रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से आरोग्य मेडिकल की दुकाने खोली थी, जिसके कारण लोगों को इन पर भरोसा हो गया और उसी का नतीजा रहा कि इंदौर के कई लोग लाखों रूपये की ठगी का शिकार हो गये। इनमें प्रमुख रूप से इंदौर की श्वेता तिवारी के साथ 25 लाख, मोहम्मद अयान से 25 लाख, हुमेर रिजवी से 25 लाख, नेहा जैन से 36 लाख 70 हजार, विनी जाट से एक लाख 5 हजार, रवि अग्रवाल से 35 लाख रुपए, राजकुमार मोहनानी से 35 लाख, अनुराग जैन से 50 लाख की धोखाधड़ी हुई।

पढ़िए ख़बरें-

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,Telegram  और WhatsApp से…

और भी है खबरे

उज्जैन में हुए ट्रिपल मर्डर में आरोपी की पत्नी और बेटा भी था शामिल

उज्जैन के मां-बेटे का यात्री बस में घुटा दम, इंदौर अस्पताल में मौत

Central Jail Bhairavgarh में प्रहरी कर रहा था चरस सप्लाई

शिवांस सिटी के पीछे कॉलोनाईजर ने नहर की जमीन पर बना दी सड़क

लुटेरी दुल्हन: शादी के बाद गहने और नगदी लेकर फरार

भाजपा नेता के बेटे की हत्या के बाद तनाव

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker