इंदौर। महू के बडगोंदा थाना क्षेत्र में एक पुलिस कर्मी द्वारा रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। आरोपी पुलिस कर्मी गोविंद सिंह गिरवार, जो कि कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक के पद पर तैनात थे, ने एक व्यक्ति से एफआईआर कमजोर करने के एवज में रिश्वत की मांग की। यह घटना बसीपीपरी ग्राम निवासी अनिल बारिया के साथ हुई, जिन्होंने अपनी पत्नी रेखाबाई से पारिवारिक विवाद की शिकायत की थी।
यह भी पढ़े- युवक पर फायरिंग: सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 जनवरी 2025 को आवेदक अनिल बारिया और उनकी पत्नी के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद बडगोंदा पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान आरोपी पुलिस कर्मी ने अनिल बारिया को गवली पलासिया स्थित शराब की दुकान पर बुलाया और मामले को हल करने के लिए 20,000 रुपये की रिश्वत की मांग की। लोकायुक्त ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे त्वरित गति से आगे बढ़ाया है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है।
यह भी पढ़े- लोकायुक्त ने स्वास्थ विभाग के क्लर्क को पकड़ा
लोकायुक्त टीम ने रंगेहाथ किया गिरफ्तार
आवेदक ने इस घटना की शिकायत राजेश सहाय पुलिस अधीक्षक विपुस्था लोकायुक्त कार्यालय इंदौर को की गई थी, शिकायत के सत्यापन में रिश्वत लेने की कोशिश की पुष्टि पाये जाने के बाद लोकायुक्त ने 25 फरवरी 2025 को एक ट्रेप दल का गठन किया और आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस ने गवली पलासिया स्थित शराब की दुकान के सामने से आरोपी गोविंद सिंह गिरवार को 10,000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। इस मामले में लोकायुक्त द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़े- गुब्बारे बेचने की आड़ में करते थे चोरी
टीम में यह थे शामिल
लोकायुक्त पुलिस टीम में निरीक्षक राहुल गजभिये, कार्यवाहक निरीक्षक श्रीमती रेनू अग्रवाल, आरक्षक विजय कुमार, आरक्षक अनिल परमार, आरक्षक आशीष आर्य, आरक्षक पवन पटोरिया, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक आशीष गुर्जर, आरक्षक कमलेश तिवारी और चालक शेरसिंह शामिल थे, जिन्होंने इस सफल आपरेशन को अंजाम दिया।
यह भी पढ़े- शराब की गाड़ी रोकने गए विधायक से मारपीट
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
युवक को अर्धनग्न कर पीटा, वीडियों किया वारयल