जड़, पेड़, फल-फूल का ज्योतिषीय उपाय
ज्योतिष में सभी ग्रह कुछ पेड़-पौधों का प्रतिनिधित्व करते हैं। अगर कोई ग्रह बुरा प्रभाव दे रहा है तो इन उपायों से उसकी नकारात्मकता में कमी आती है और कोई ग्रह कमजोर है तो इन उपायों से मजबूत होता है। यहां तक कि पेड़ों की जड़ों को ग्रहों के रत्न के स्थान पर धारण किया जाता है। ग्रहों से संबंधित पेड़ो के जड़, पत्ती, फल और फूल (जिसका भी प्रयोग किया जाता है) root, tree, fruit and flower को सुखा कर चूर्ण बना ले. कुछ का प्रयोग बिना सुखाए ही किया जाता है।
Also read- ज्योतिष में पितृ दोष क्या है और इसके उपाय..
जिस भी ग्रह का उपाय करना है उस ग्रह से संबंधित पेड़ो या पत्तों, या फलों या फूलों का चूर्ण बना लें, नहाने से पहले एक जग में पानी ले और थोड़ा सा उसमें चूर्ण मिला ले और सबसे पहले चूर्ण वाले पानी से नहाए और बाद समान्य तरीके से नहाए। चाहे तो चूर्ण को पानी भरी बाल्टी में भी डालकर नहा सकते हैं। जैसे बृहस्पति ग्रह के लिए और शादी के लिए पानी में हल्दी मिलाकर स्नान करने की सलाह दी जाती है।
Also read- जन्म कुंडली के 9वे घर को नवम भाव कहते है..
ग्रह और उससे संबंधित पेड़-पौधे
- सूर्य- केसर, लाल कमल, घास, गुड़हल का फूल, मुलेठी, सोंठ।
- चन्द्रमा- बेलपत्र, सफेद कमल, सफेद मूसली।
- मंगल- बेलपत्र, लाल चंदन, केसर, आँवला, लाल फूल, दालचीनी।
- बुध- केसर, चावल, कमलगट्टा, शहद, लैवेंडर, शहतूत।
- बृहस्पति- शहद, आँवला, पीली सरसो, मुलेठी, हल्दी।
- शुक्र- सफेद कमल, इलायची, गुलाब, चमेली, केसर।
- शनि- काला तिल, बादाम, त्रिफला, सतवारी, सौंफ।
- राहु- भुना काला तिल, कपास का बीज।
- केतु- पहाड़ी मिट्टी, भृन्गराज, गुगुल।
Also read- सनातन परंपरा के संत रामानुजाचार्य स्वामी का पहला भव्य मंदिर
Also read- प्राचीन भारतीय स्वास्थ्य युक्तियाँ/ ANCIENT INDIAN HEALTH TIPS
Also read- मकान-जमीन मिलेंगी या नही… तय करती है आपकी कुंड़ली- जानिये उपाय
Also read- घर की दहलीज पर हैं ये 10 शुभ चीजें तो सफलता और खुशियां आएंगी दौड़कर
जय श्री महाकाल, आपके मन में कोई शंका या प्रश्न हो मुझसे कुछ छूट गया हो अथवा किसी अन्य विषय पर मन में कोई प्रश्न हो या जन्म कुंडली का संपूर्ण विश्लेषण करवाने के लिए आप मुझे मेरे नंबर 7692849650 पर कॉल करें या व्हाट्सप्प करें । मैं कोशिश करूँगा आपके सवालो के जवाब देने का और उस विषय पर अलग से लेख लिखने का ।
पढ़िए ख़बरें-
पढ़त रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…