भाजपा नेता के भतीजे चला रहे थे IPL का सट्टा

– 9 लाख नगद, 9 मोबाईल सहित 90 लाख का हिसाब लिखी डायरी बरामद
उज्जैन। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आईपीएल (IPL) क्रिकेट का सट्टा चला रहे भाजपा नेता के भतीजों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से बड़ी संख्या में 9 लाख से अधिक नगदी राशि, 9 मोबाईल, सेटआप बाक्स, एलईडी टीवी सहित 90 लाख रूपये के हिसाब की डायरी मिली है। तीनों आरोपी भाजपा के पूर्व पार्षद के भजीते बताये जा रहे है।
Also read- सहारा ग्रुप के सुब्रत रॉय सहारा सहित 44 के खिलाफ FIR
कोतवाली थाना प्रभारी अमित सोलंकी ने बताया की बीती राज 12 बजे मुखबिर की सुचना पर मेट्रो टाकीज की गली स्थित एक मकान में आईपीएल (IPL) क्रिकेट का सट्टा चलने की सूचना मिली थी। जिस पर टीम द्वारा दबिश दी गई तो यहां से मयंक तिवारी, राज तिवारी व ललित तिवारी नामक युवकों को आईपीएल (IPL) क्रिकेट का सट्टा खेलते पकड़ा गया। पुलिस आरोपियों के पुराने रिकार्ड भी खंगाल रही है।
Also read- Pandit Pradeep Mishra का बेटा हुआ परीक्षा में पास/ वायरल खबर का जानिये पूरा सच
यह सामग्री पुलिस ने की जप्त
बताया जाता है कि पुलिस ने मयंक तिवारी, राज तिवारी और ललित तिवारी के पास से 9 लाख 97 हजार रूपये नगद, 9 मोबाईल, सेटटॉप बॉक्स, एक एलईडी टीवी सहित 90 लाख रूपये का हिसाब लिखे दस्तावेज भी जप्त किये है। तीनों युवकों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है। आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय पेश किया जाएगा।
Also read- facebook पर पिस्टल के साथ फोटो डालना पड़ा महंगा
भाजपा नेता के भतीजे, खुद को बता रहे थे भाजयुमो से जुड़ा
बताया जाता है कि तीनों आरोपी भाजपा के पूर्व पार्षद के भतीजे है, जब पुलिस ने यहां पर दबिश दी तो पुलिस पर सत्ताधारी दल का दबाव बनाने के लिए एक युवक ने खुद को भाजयुमो नेता बताते हुए कार्यवाही नही करने की बात कहीं। वहीं इनके खिलाफ चल रही कार्यवाही को रूकवाने के लिए भी कुछ भाजपा नेताओं के फोन लगातार पुलिस के पास पहुंच रहे थे, लेकिन मामला इतना बड़ा था कि पुलिस ने किसी के भी दबाव में ना आकर ईमानदारी से प्रकरण दर्ज किया। बताया जाता है कि ललित तिवारी वर्ष 2016 में हुए नकली नोट कांड में भी पकड़ाया था।
Also read- कचरे में गलती से फेक दी सोने की अंगूठी, चली गई कचरा वाहन में…
दो दिन पहले भी कार्यवाही
उल्लेखनीय है कि नीलगंगा थाना पुलिस ने 16 मई को भी आईपीएल (IPL) का सट्टा खेल रहे एक युवक को उसके घर से हिरासत में लिया था। इस दौरान पुलिस ने उसके पास से 4 मोबाइल, दो केलकुलेटर, एक लैपटॉप, एक एलईडी टीवी, एक सेटअप बॉक्स सट्टे के हिसाब के तीन रजिस्टर, नगदी 50200 जब्त की गई थी व अन्य आरोपी फरार हो गए थे।
Also read- अवि एग्रो तेल प्लांट पर प्रशासन का छापा, 70 करोड़ की सोयाबीन जप्त
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,Telegram और WhatsApp से…
Also read- देशी शराब का नशा नहीं चढ़ा तो कर दी ठेकेदार की शिकायत/ watch video
Also read- आखिर क्यों ठेकेदार को मजबूर होना पड़ा आत्महत्या के लिए… पढ़िये पूरी कहानी