अपना उज्जैनडीबी खास

Pandit Pradeep Mishra का बेटा हुआ परीक्षा में पास/ वायरल खबर का जानिये पूरा सच

पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहां विरोधियों की साजिश

सीहोर। सोशल मीडिया पर विगत कुछ दिनों से एक वीडियों वायरल हो रहा है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) का बेटा आठवी में फेल हो गया, जबकि पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) बिलपत्र पर शहद लगाकर शिवलिंग पर चिपकाने से बच्चों के पास होने का दावा करते है। उनके इस वीडियों को भी जमकर वायरल किया जा रहा है, लेकिन वास्तव में इस पूरे मामले की क्या है हकीकत जानने के लिए जब हमने हकीकत के पन्नों को खोला तो वायरल वीडियों एक फर्जी वीडियों के रूप में उभरकर सामने आया।

Also read- पंडित प्रदीप मिश्रा के पक्ष में उतरे भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय

पंडित प्रदीप मिश्रा

Also read- पंडित प्रदीप मिश्रा की आंखों में इसलिए आ गये आंसू… अस्था के कुंभ में उमडा सैलाब

सीहोर के पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) का बेटा आठवीं में फेल हो गया? यह खबर सोशल मीडिया और अखबारों में जमकर वायरल हो रही है, जबकि ऐसा नहीं है। पंडित प्रदीप मिश्रा का कहना है कि यह शिव भक्तों की आस्था और उनकी प्रतिष्ठा को नीचा दिखाने के लिए भ्रामक खबर वायरल की जा रही है। मेरे बेटे राघव का रिजल्ट मार्च में ही आ गया था। झूठी अफवाहों के कारण राघव डिप्रेशन में चला गया इसलिए कुछ दिनों के लिए उसे उसके नाना के घर भेज दिया है।

Also read- Reena Dwivedi पीली साड़ी stylish polling officer: एक बार फिर चर्चाओं में…

सनातन धर्म विरोधियों की साजिश

पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस कथित वीडियों को लेकर काफी आक्रोश में नजर आ रहे है। उनका कहना था कि यह सब सनातन धर्म विरोधियों का षड़यंत्र है। जब वह शिव महिमा में लीन भक्तों की आस्था को खंडित नही कर पाये तो अब इस प्रकार की हरकते करने लगे है। लेकिन उनकी यह साजिश सफल नही होगी।

Also read- हुनर नहीं है उम्र का मोहताज, देश की सच्ची प्रेरणा हैं शूटर दादी

पंडित प्रदीप मिश्रा ने यह किया था दावा

पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) ने कथा के दौरान यह दावा किया था कि यदि आपके बच्चे ने पढ़ाई नहीं की है और पास ना होने की संभावना है, तो बेलपत्र के बीच वाली पत्ती पर शहद लगा दीजिए और इस पर बच्चे का हाथ लगाकर इस पत्ती को शिवलिंग पर चिपका दीजिए। इससे चमत्कारिक परिणाम आएंगे। साल भर ना पढ़ने के बाद भी बालक जो सब्जेक्ट कुछ दिन भी पढ़ लेगा, तो उसे उस विषय में पास होने से कोई नहीं रोक सकता।

Also read- सफलता की कहानी: नौकरी छोड़कर अपनाया खेतीबाड़ी का रास्ता

यह है पूरा मामला

सोशल मीडिया सहित कई न्यूज पोर्टल पर शिवपुराण कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) द्वारा किये गये दावों के सााथ उनके बेटे को लेकर खबर वायरल हो रही है। जिसमें सीहोर जिला कांग्रेस प्रवक्ता पंकज शर्मा ने भी दावा किया था कि पंडित प्रदीप मिश्रा का बेटा आठवीं में फेल हो गया है। उन्होंने पंडित प्रदीप मिश्रा पर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप भी लगाया था। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा है कि क्या पंडित प्रदीप मिश्रा ने बेल पत्र पर शहद अच्छे से नहीं लगवाया था या आधा अनुष्ठान किया था। पंडित प्रदीप मिश्रा कथा में बच्चों को पास कराने का उपाय बता चुके हैं, लेकिन खुद ही अपने बेटे को पास नहीं करा पाए।

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,Telegram  और WhatsApp से…

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker