सफलता की कहानी: नौकरी छोड़कर अपनाया खेतीबाड़ी का रास्ता
आर्थिक जरूरतें पूरी करने के लिये कुछ समय के लिये ऑनलाइन जॉब का रास्ता भी चुना
उज्जैन। उच्च शिक्षित दम्पत्ति आईआईटी (IIT) पासआऊट ने एक अच्छी नौकरी छोड़कर खेतीबाड़ी (Agriculture) का रास्ता अपनाकर आने वाले समय में प्रकृति खतरे में न पड़े इस ओर अधिक ध्यान देने पर बल दे रहे हैं। उक्त दम्पत्ति अपनी आर्थिक जरूरतें पूरी करने के लिये वे कुछ समय के लिये ऑनलाइन जॉब कर रहे हैं।
Also read- PM Kisan khad Yojana: किसानों को खाद के लिए मिलेंगे 11 हजार रुपए
यह दम्पत्ति उज्जैन जिले के बड़नगर में अपने दोस्त की मदद से काली मिट्टी वाली जमीन को खरीदी। बड़नगर में काली मिट्टी होने से उन्होंने खरीदी गई जमीन पर करंज का पेड़ लगाया। करंज का पेड़ हवा से नाइट्रोजन खींचकर जमीन में ट्रांसफर करता है। करंज के पत्तों से बने काढ़े से पत्तों में कीड़े लगने पर छिड़काव किया जाता है। करंज की टहनियों को काटकर फलदार पौधों के पास बिछा देते हैं। इसकी पत्तियां जमीन में खाद का काम करती है। ऐसे जैव विविधता के आधार पर खेती के स्थाई सिस्टम का मॉडल बनाकर वे दुनिया के सामने पेश करना चाहते हैं।
Also read- Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana: सालाना 12 रुपए जमा करने पर मिलेंगे 2 लाख
परमाकल्चर फार्मिंग से कर रहे खेती
उच्च शिक्षित दम्पत्ति अर्पित और साक्षी दोनों ने नौकरी छोड़कर खेतीबाड़ी (Agriculture) का धंधा अपनाया है। उसमें वे परमाकल्चर फार्मिंग कर रहे हैं। वे अपनी खेती में फल, सब्जियां, दालें एवं अनाज उगा रहे हैं। इन दम्पत्ति ने 75 प्रकार के पौधे अपने खेत में लगाये हैं। इनमें आधे फलदार हैं, जिसमें केला, पपीता, अमरूद, सीताफल, अनार, संतरा, करोंदा, गूंदा, शहतूत आदि शामिल हैं।
Also read- LIC Saral Pension Scheme में पाएं 12,000 रुपए की पेंशन
अर्पित और साक्षी को मिला गोल्ड मेडल
उल्लेखनीय है कि ये युवा दम्पत्ति अर्पित और पत्नी साक्षी दोनों आईटी सेक्टर में एक अच्छी नौकरी छोड़कर उन्होंने खेतीबाड़ी (Agriculture) का रास्ता चुना है। अर्पित राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने आईआईटी मुम्बई से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है। मुम्बई में साक्षी से मुलाकात हुई। ओलम्पियाड में दोनों को गोल्ड मेडल मिला था। साक्षी ने आईआईटी दिल्ली से ग्रेजुएशन किया है और उन्होंने वर्ष 2013 में शादी की।
Also read- प्रधानमंत्री आवास योजना: 2024 तक सबके होंगे पक्के आवास
प्रकृति से जुड़ने के लिये खेती करने का निर्णय
अर्पित और साक्षी दोनों बैंगलुर में जॉब करने के बाद विदेश चले गये थे। वहां खुबसूरत जंगलों, पहाड़ों पर देखा कि विकास और आधुनिकीकरण के नाम पर प्रकृति को अंधाधुंध समाप्त किया जा रहा है। लाखों पेड़ों की कटाई कर सीमेंट-कांक्रीट के जंगल में विकास के काम किये जा रहे हैं। उनके मन में ऐसा लगा कि ऐसा अगर चलता रहेगा तो आने वाले समय में प्रकृति खतरे में पड़ जायेगी। उनके मन में वहां से जो बदलाव किया और उसी समय उन्होंने तय किया कि अब बाकी जीवन प्रकृति के साथ तालमेल बैठाने के बेहतर तरीके की तलाश में बिताना है। उन्होंने एक अच्छी नौकरी छोड़कर प्रकृति से जुड़ने के लिये स्थाई खेती करने का चुनाव किया।
Also read- Atal Pension Yojana में 60 वर्ष के बाद मिलेंगी पेंशन, ऐसे करे आवेदन
उज्जैन के बड़नगर में कर रहे खेती
अर्पित और साक्षी दोनों ने उज्जैन जिले के बड़नगर कस्बे में दोस्त की मदद से डेढ़ एकड़ जमीन खरीदकर प्रकृति से जुड़ने के लिये खेतीबाड़ी (Agriculture) करना प्रारम्भ किया और विगत पांच सालों से वे परमाकल्चर काँसेप्ट में बायोडायवर्सिटी सिस्टम के मुताबिक खेती कर रहे हैं। फलदार पौधे के साथ कुछ जंगली पौधे सपोर्ट ट्री के रूप में लगाये हैं, जो कि जमीन की उर्वरा शक्ति को बढ़ाते हैं। जमीन को वे एक ऐसे तरीके से विकसित कर रहे हैं कि उसकी निरन्तर जमीन उपजाऊ बनी रहे और बंजर न बने।
Also read- मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना (MMSSPSY) 2022 आवेदन पत्र
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tubeजानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebookपेज, Telegram और WhatsApp से…
जॉब अलर्ट…
प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना (PMKSY) 2022
क्या है मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना, कैसे मिलेंगा लाभ और कैसे करे आवेदन