facebook पर पिस्टल के साथ फोटो डालना पड़ा महंगा
उज्जैन। सोशल मीडिया फेसबुक (social media facebook) पर हथियारों के फोटो शेयर कर वायरल करना तीन लोगों को महंगा पड़ गया। पुलिस ने ऐसे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होने फेसबुक (Facebook) पर हथियारों के साथ फोटो और वीडियों शेयर किये थे। इसके साथ ही इन्होंने यह भी लिखा था कि सिर्फ छोड़े है, चलाना नही भूले है।
उज्जैन रेलवे स्टेशन पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान/ watch video
वैसे इन दिनों सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ-साथ गुंडागर्दी भरे मैसेज और फोटो वायरल करना युवाओं का फैशन बन गया है, लेकिन लगातार अब पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही में जुट गई है, जो सोशल मीडिया फेसबुक, वाट्सअप, इंस्ट्राग्राम (Facebook, WhatsApp, Instagram) सहित अन्य सोशल साईड पर ऐसे फोटो और वीडियों डालकर लोगों में अपनी दहशत पैदा करना चाहते है। सोशल मीडिया पर धमकी और हथियारों की नुमाईश का यह खेल अब ग्रामीण अंचलों तक पहुंच गया है।
Also read- आखिर क्यों ठेकेदार को मजबूर होना पड़ा आत्महत्या के लिए… पढ़िये पूरी कहानी
माकडोन थाना पुलिस ने पकड़े तीन युवक
उज्जैन जिले की माकड़ोन थाना पुलिस ने सोशल मीडिया फेसबुक (Facebook) पर पिस्टल लहराते हुए फोटो और वीडियो डालने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन युवकों से बगैर लाइसेंस की अवैध रूप से खरीदी गई देसी पिस्टल भी जब्त की है। पकड़ाये युवकों के नाम ग्राम कड़ौदिया निवासी विनोद, भरत और लालू है। इन्होंने ने शनिवार को सोशल मीडिया साईट फेसबुक (Facebook) पर हाथों में रिवाल्वर लिए एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।
Also read- कचरे में गलती से फेक दी सोने की अंगूठी, चली गई कचरा वाहन में…
पिस्टल किससे खरीदी होगी पूछताछ
माकड़ोन थाने एसआई अशोक शर्मा ने बताया कि ग्राम कड़ोदिया गांव से पुलिस युवकों को हिरातस में लिया था, जिनके कब्जे से पिस्टल भी जप्त की गई है। अब पुलिस इस बात की जानकारी हासिल कर रही है कि आखिर इन्होंने देशी पिस्टल किससे खरीदी और क्यों। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी कई लोगों द्वारा सोशल मीडिया फेसबुक (Facebook) पर इस प्रकार के फोटो और वीडियों शेयर कर दहशत फैलाने का काम किया था, जिन पर कार्यवाही की गई थी।
Also read- अवि एग्रो तेल प्लांट पर प्रशासन का छापा, 70 करोड़ की सोयाबीन जप्त
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,Telegram और WhatsApp से…
और भी है खबरे
देशी शराब का नशा नहीं चढ़ा तो कर दी ठेकेदार की शिकायत/ watch video