डाबर ने लॉन्च किया डाइजेस्टिव टॉनिक डाबर रेस्टोरा गोल्ड
भारत की जानी-मानी साइंस-बेस्ड आयुर्वेदिक कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड (Dabur India Limited) ने पूरे परिवार के लिए प्रीमियम डाइजेस्टिव टॉनिक डाबर रेस्टोरा गोल्ड (Dabur Restora Gold) को लॉन्च किया है, जो डाइजेशन को बेहतर बनाता है और साथ ही कमजोरी एवं थकान दूर करने में भी कारगर है। प्रोडक्ट को उज्जैन में राष्ट्रीय आरोग्य 2022 की पूर्व संध्या पर लॉन्च किया गया है।
Also read- Pandit Pradeep Mishra का बेटा हुआ परीक्षा में पास/ वायरल खबर का जानिये पूरा सच
डाबर रेस्टोरा गोल्ड प्रीमियम क्वालिटी वाला रेस्टोरेटिव प्रोडक्ट है, जो शरीर को जरूरी पोषण, नई एनर्जी और ताकत देता है। यह एक आयुर्वेदिक दवा है जिसे नेपाल के खेतों से लाए गए बेहतरीन गुणवत्ता के सेब, अंजीर, खजूर, द्रक्ष, केसर, सफेद मुसली, अश्वगंधा, शतावरी आदि से तैयार किया जाता है। प्रकृति के गुणों से भरपूर यह टॉनिक बिना किसी साईड इफेक्ट्स के शरीर को नई एनर्जी और ताकत देता है।
Also read- IPL 2022: रविंद्र जडेजा के 1 रन की कीमत 13 लाख 79 हजार से अधिक
इस टॉनिक में डबल फिल्ट्रेशन के साथ प्रीमियम आसव और एपीआई नियमों को ध्यान में रखते हुए कम एल्कॉहल कंटेंट शामिल किया गया है। यह फॉमूर्ला शरीर से टॉक्सिन्स को निकालर कर डाइजेशन में सुधार लाता है। डाबर इंडिया लिमिटेड (Dabur India Limited) में आयुर्वेदिक एथिकल्स के मार्केटिंग हैड डॉ दुर्गा प्रसाद ने बताया। डाबर रेस्टोरा गोल्ड के 450 एमएल पैक की कीमत 325 रूपये है, यह देश भर में सभी रीटेल चैनलों और प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।
Also read- एक ऐसी चोरी जिसने हिला दी थी सरकार- read full story
एंटीआक्सीडेन्ट्स से भरपूर डाबर रेस्टोरा गोल्ड एक रेस्टोरेटिव टॉनिक है, जो भूख बढ़ाता है और डाइजेशन में मदद करता है। प्रीमियम क्वालिटी वाला यह प्रोडक्ट बेहतरीन गुणवत्ता के फलों से तैयार किया गया है। आयुर्वेद को और अधिक समकालीन बनाने और नई पीढ़ी में उसे लोकप्रिय बनाने के प्रयासरूप डाबर ने 27 से 30 मई 2022 तक उज्जैन में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय आरोग्य 2022 में आयुर्वेद चिकित्सकों और उपभोक्ताओं के लिए विशेष सेमिनार आयोजित करेगी। 800 से भी ज्यादा शास्त्रोक्त आयुर्वेदिक औषधियां, खास कर के रस-भस्म और अश्व-अरिष्ठ के उत्पादन और मार्केटिंग में अग्रणी कंपनीओं में से एक डाबर परंपरागत आयुर्वेद और आयुर्वेदिक सिद्धांतो के प्रसार के लिए प्रतिबद्ध है।
Also read- तो क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया बन सकते हैं एमपी के मुख्यमंत्री ?
डॉ प्रसाद ने कहा कि हमें राष्ट्रीय आरोग्य 2022 का हिस्सा बनकर खुशी हो रही है. आयुर्वेद के ज्ञान का प्रसार करने का यह उचित माध्यम है. यह सेमिनार आयुर्वेद की प्रेक्टिस करनेवालें लोगों के साथ जुडने और वातार्लाप करने में हमें मदद करेगा. इसके अलावा आयुर्वेद को प्रोत्साहन देने की संभावनाएं बढानें में उदाहरणीय परिवर्तन लाने के प्रयास में प्रदान करने का यह उत्तम माध्यम है।
Also read- ‘The Kashmir Files’ कश्मीरी पंड़ितों का दर्द बयां करती फिल्म- Video
क्या है डाबर इंडिया लिमिटड
डाबर इंडिया भारत की अग्रणी एफएमसीजी कंपनियों में से एक है। पिछले 138 सालों से गुणवत्ता की धरोहर को बनाए रखते हुए आज डाबर भारत का सबसे भरोसेमंद नाम बन चुका है और दुनिया की सबसे बड़ी आयुर्वेदिक एवं नैचुरल हेल्थकेयर कंपनी (Ayurvedic & Natural Healthcare Company) है। डाबर इंडिया के एफएमसीजी पोर्टफोलियो में नौ पावर ब्राण्ड्स शामिल हैं-हेल्थकेयर स्पेस में डाबर च्यवनप्राश, डाबर हनी, डाबर हनीटस, डाबर पुदीन हरा और डाबर लाल तेल, पर्सनल केयर स्पेस में डाबर आंवला, डाबर रैड पेस्ट और वाटिका तथा फूड कैटेगरी में रियल।
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,Telegram और WhatsApp से…
मेकअप आर्टिस्ट प्रियंका राष्ट्रीय स्तर पर उज्जैन का नाम करेंगी रोशन
200 सालों से उज्जैन में खेली जाती है पति-पत्नी की होली/ देखे वीडियो