‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Tashkent Files) फिल्म कश्मीरी पंड़ितों के दर्द को बयां करती एक सच्ची कहानी है। विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) के निर्देशन में बनी इस फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Tashkent Files) में कश्मीरी पंडितों की उस वक्त की कहानी को दिखाया गया है, जब 90 के दशक में उन्हें अपने ही राज्य से निकाल दिया गया था। फिल्म देखकर दर्शकों के रोने वाले वीडियों भी वायरल हो रहे हैं, कहीं ना कहीं इस फिल्म ने कश्मीरी पंड़ितों पर हुए अत्याचारों की असली कहानी दुनिया के सामने रख दी है।
Also read- अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट में शामिल थे उज्जैन के 3 आतंकी
Also read- Vikram University’s Gold Medalist सफदर नागौरी कैसे बना Terrorist – पढ़िये पूरी खबर
हम आपकों बताते है कि 11 मार्च को रिलीज ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Tashkent Files) को देखकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर फिल्म स्टार अक्षय कुमार, कंगना रनोट, सहारा मीडिया नेटवर्क के डायरेक्टर उपेंद्र रॉय, मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित हजारों दर्शकों द्वारा जमकर तारीफ की जा रही है। हालांकि इस फिल्म में इस फिल्म में अनुपम खेर (Anupam Kher) के अलावा मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty), दर्शन कुमार (Darshan Kumar), पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi), पुनीत इस्सर (Punit Issar), मृणाल कुलकर्णी (Mrunal Kulkarni) समेत कई कलाकार लीड रोल में हैं। फिल्म को अभिषेक अग्रवाल ने प्रोड्यूस किया है।
Also read- निर्मल सागर सिनेमाघर से जुड़ी है आज भी कई लोगों की यादें…
Also read- विश्व महिला दिवस: नारी शक्ति की पहचान बनी ये महिलाएं
यह है ‘द कश्मीर फाइल्स’ की कहानी
फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Tashkent Files) में 90 के दशक में कश्मीर में हुए कश्मीरी पंडितों और हिंदुओं के नरसंहार और पलायन की कहानी को दशार्या है। फिल्म की कहानी कश्मीर के एक टीचर पुष्कर नाथ पंडित (अनुपम खेर) की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है। कृष्णा (दर्शन कुमार) दिल्ली से कश्मीर आता है, अपने दादा पुष्कर नाथ पंडित की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए। कृष्णा अपने दादा के जिगरी दोस्त ब्रह्मा दत्त (मिथुन चक्रवर्ती) के यहां ठहरता है. उस दौरान पुष्कर के अन्य दोस्त भी कृष्णा से मिलने आते हैं. इसके बाद फिल्म फ्लैशबैक में जाती है।
Also read- भोपाल से एटीएस ने 6 संदिग्ध आतंकियों को किया गिरफ्तार
1990 से पहले कश्मीर कैसा था
फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Tashkent Files) फ्लैशबैक में दिखाया जाता है कि 1990 से पहले कश्मीर कैसा था। इसके बाद 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों को मिलने वाली धमकियों और जबरन कश्मीर और अपना घर छोड़कर जाने वाली उनकी पीड़ादायक कहानी को दिखाया गया है। कृष्णा को नहीं पता होता कि उस दौरान उसका परिवार किस मुश्किल वक्त से गुजरा होता है। इसके बाद 90 के दशक की घटनाएं की परतें उसके सामने खुलती हैं और दशार्या जाता है कि उस दौरान कश्मीरी पंडित किस पीड़ा से गुजरे थे। पूरी कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है।
Also read- सपना चौधरी ने एमपी में ऐसा क्या खाया की बिगड़ गई तबीयत
रोंगटे खड़े करने वाली कहानी
फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Tashkent Files) एक रोंगटे खड़े करने वाली कहानी है। फिल्म में कश्मीरी हिंदुओं की कहानी को गहरे और बहुत ही कठोर तरीके से इस फिल्म के जरिए पेश किया गया है। फिल्म में कई ऐसे सीन हैं जो आपके रोंगटे खड़े कर देंगे। फिल्म आपको पूरे समय अपनी सीट से बांधे रखेंगी। फिल्म की कहानी अच्छी है। यह फिल्म कमजोर दिल वाले लोगों के लिए नहीं है। अगर आपका दिल मजबूत है तो ही आप इस फिल्म को देखें, क्योंकि फिल्म में कई ऐसे सीन हैं, जिन्हें देखकर आप अपनी आंखें बंद कर सकते हैं। खैर फिल्म अच्छी है, इसे आपको एक बार जरूर देखना चाहिए।
Also read- पंडित प्रदीप मिश्रा के पक्ष में उतरे भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय
पुलिस परिवार देखेंगे फिल्म The Tashkent Files
इधर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा मीडिया को जानकारी दी गई कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Tashkent Files) फिल्म देखने के लिए प्रदेशभर के सभी पुलिस जवानों को अवकाश दिया जायेंगा। उन्होंने कहां कि मप्र डीजीपी को निर्देश दिये गये है कि जो भी पुलिसकर्मी ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Tashkent Files) फिल्म अपने परिवार के साथ देखना चाहता है उसे विभागीय सहुलियत के माने से अवकाश दिया जाये, ताकि कश्मीरी पंड़ितों के दर्द को बयां करती इस फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को वह भी देख सके।
Also read- Reena Dwivedi पीली साड़ी, काले चश्मे वाली stylish polling officer: एक बार फिर चर्चाओं में…
पढ़िए ख़बरें-
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,Telegram और WhatsApp से…
और भी है खबरे
होटल कर्मचारी के बैंक खाते में तीन महीने में 5 करोड़ का ट्रांजेक्शन
EOW ने मारा छापा: सहायक शिक्षक निकला करोड़पति
पति ने पत्नी व प्रेमी को होटल में पकड़ा
Mahakal Darshan करने उज्जैन आ रहे थे, हादसे में एक की मौत
देशी पिस्टल व कट्टे के साथ छात्र-छात्रा गिरफ्तार
एसएएफ जवानों ने नगर निगम कर्मचारी के साथ की मारपीट
लेनदेन के विवाद में रात को दी धमकी ओर सुबह मार दी गोली