डीबी खासभारतविदेश

IPL 2022: रविंद्र जडेजा के 1 रन की कीमत 13 लाख 79 हजार से अधिक

– IPL 2022 से बाहर हुए रविन्द्र जडेजा, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 10 मैच में बनाये महज 116 रन

क्या आपने कभी सोचा है कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) में खेल रही क्रिकेट टीमों में खेलने वाले खिलाड़ियों की कीमत और उनके एक-एक रन की कीमत क्या होती है, शायद नही तो हम आपकों बताते है कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के एक रन की कीमत 13 लाख 79 हजार से अधिक पड़ी है, क्योंकि उन्होंने 10 मैच में महज 116 रन बनाये है, जबकि महज 5 विकेट लिये है। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने उनकी बोली 16 करोड़ रूपये लगाई थी।

Also read- निर्मल सागर सिनेमाघर से जुड़ी है आज भी कई लोगों की यादें…

IPL 2022

Also read- तो क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया बन सकते हैं एमपी के मुख्यमंत्री ?

ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी महंगे साबित हुए है। फ्रेंचाइजी ने उन्हें 16 करोड़ रुपए की बड़ी राशि में रिटेन किया था, इतना ही नहीं उन्हें टीम की कप्तानी भी सौंप गई थी। लेकिन वे फ्रेंचाइजी और क्रिकेट प्रेमियों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे पाये। ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 8 में से 6 मैच हारे, वहीं ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा का प्रदर्शन भी औसत दर्जे का रहा।

Also read- उज्जैन में 81 की उम्र में 37 वर्षीय महिला से की शादी

10 मैच, 116 रन और 5 विकेट

ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा 10 मैचों में महज 116 रन बनाए हैं, जिसमें नाबाद 26 रन सीजन का बेस्ट है। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो इन मैचों में रविन्द्र जडेजा महज 5 विकेट ही ले सके हैं। उनके लीग के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 210 मैच की 161 पारियों में 2502 रन बनाए हैं। इनमें महज दो अर्धशतक भी शामिल हैं।

Also read- एक ऐसी चोरी जिसने हिला दी थी सरकार- read full story

चोट के कारण आईपीएल से हुए बाहर

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में प्लेऑफ में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छी खबर इसलिए भी नही है, क्योंकि टीम के ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा चोट की वजह से आईपीएल से बाहर हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ मैच के दौरान फील्डिंग करते समय उन्हें चोट लग गई थी। इस वजह से वे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी प्लेइंग इलेवन से बाहर थे। बताया जाता है कि आईपीएल सीजन शुरू होने से 2 दिन पहले महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी रविंद्र जडेजा को सौंपी थी, लेकिन 8 मैचों के बाद ही जडेजा ने फिर से धोनी को कप्तानी सौंप दी।

Also read- Reena Dwivedi पीली साड़ी, काले चश्मे वाली stylish polling officer: एक बार फिर चर्चाओं में…

चेन्नई सुपर किंग्स के 3 मैच हैं बाकी

चेन्नई सुपर किंग्स के अभी 8 अंक हैं और 3 मैच अभी बाकी हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ऐसी स्थिति में है कि अब बाकी सभी मैच जीतकर 14 अंक हासिल करना होंगे और बाकी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना है। चूंकि 4 टीमों के 14 अंक हैं, ऐसे में रनरेट भी अहम रहेगा। ऐसे में ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स से बाहर होना भी एक बुरी खबर से कम नही है।

Also read- Vikram University’s Gold Medalist सफदर नागौरी कैसे बना Terrorist – पढ़िये पूरी खबर

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

और भी है खबरे…

हुनर नहीं है उम्र का मोहताज, देश की सच्ची प्रेरणा हैं शूटर दादी

डेरा सच्चा सौदा सिरसा के राम रहीम का अभी भी राजनीति में हस्तक्षेप

अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट में शामिल थे उज्जैन के 3 आतंकी

सनातन परंपरा के संत रामानुजाचार्य स्वामी का पहला भव्य मंदिर

प्रियंका गांधी से शर्लिन चोपड़ा का सवाल- कॉलेज में बिकिनी पहनने की है अनुमति.?

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker