अपना उज्जैन

अब शहर में खुले में नही बिक सकेगा मांस-मदिरा

– एक साल का कर जमा करवा कर अवैध नल कनेक्शन हो सकेंगे वैध

उज्जैन। अवैध नल कनेक्शन को वैध करने की सरलीकरण प्रक्रिया में अब अवैध नल कनेक्शन मात्र एक वर्ष का जलकर जमा करवा कर वैध हो सकेगे। संपूर्ण शहर के मुख्य मार्गो पर मांस मदिरा की दुकानो में खुले में व्यवसाय नही कर सकेगे जिससे की धार्मिक, पौराणिक शहर में किसी की भावना आहत ना हो।

यह भी पढ़े- जल्द शुरू होगी महाकाल लोक एक्सप्रेस और भस्मारती एक्सप्रेस

उज्जैन

यह भी पढ़े- मध्यप्रदेश में सत्ता बदलाव, शिवराजसिंह ने कहां…

उक्त महत्वपूर्ण निर्णय उज्जैन नगर पालिक निगम (Ujjain Municipal Corporation) परिषद के साधारण सम्मेलन में नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव की अध्यक्षता में सवार्नुमति से लिया गया। पार्षद गब्बर भाटी द्वारा लाए गए प्रस्ताव महाकाल मंदिर पहुंच मार्ग स्थित समस्त मांस मदिरा की दुकानो को हटाने के संबंध में पार्षद प्रकाश शर्मा, अनिल गुप्ता, नेता प्रतिपक्ष रवि राय आदि ने विचार रखे निगम अध्यक्ष कलावती यादव ने व्यवस्था दी की यह अधिकार क्षैत्र निगम आयुक्त है वे नियमो का पालन करते हुए संपूर्ण शहर से मुख्य मार्गो पर खुले रूप से मांस मदिरा का विक्रय ना हो जिससे धार्मिक भावना आहत ना हो का पालन व्यवसाईयों से करवाए।

यह भी पढ़े- सरकारी स्कूल में अश्लील डांस, लोग उड़ाते दिखे नोट- वीडियों वायरल

अवैध नल कनेक्शन हो सकेंगे वैध

कार्यसूची के अतिरिक्त प्रकरण में जलकार्य विभाग प्रभारी शिवेन्द्र तिवारी के प्रस्ताव अवैध नल कनेक्शनों को वैध करने की प्रक्रिया में सरलीकरण कर ऐसे उपभोक्ता जिनके नल कनेक्शन अवैध है उनको मात्र अब एक वर्ष का ही जलकर जमा करवा कर वैध किया जा सकेगा। सम्मेलन के आरंभ में प्रश्नोत्तर काल में पार्षदों से प्राप्त प्रश्नों के जवाब दिए गए। कार्यसूची के प्रकरण कार्तिक मेला 2022 की विभिन्न मदों में वृद्धि किये जाने को सवार्नुमति से स्वीकृति दी गई।

यह भी पढ़े- Smart City में PDMC नही कर रही स्मार्ट वर्क

पेट्रोल पंप से हो रही बचत

उज्जैन नगर पालिक निगम के आगर रोड़ स्थित रिटेल पेट्रोल पंप का संचालन सर्विस प्रोबाईडर नियुक्त करने के संबंध में एमआईसी सदस्य रजत मेहता ने सदन को बताया कि पेट्रोल पंप प्रारंभ होने से अब तक केवल उज्जैन नगर पालिक निगम (Ujjain Municipal Corporation) के वाहनो में डीजल डाला गया है जिससे निगम को 2 लाख की बचत हुई है। नेता प्रतिपक्ष श्री रवि राय ने कहा कि कई बार डीजल के अभाव में वाहन खड़े रहते है जिससे व्यवस्थाएं प्रभावित होती है व्यवस्थाएं सुधारी जाए निगम अध्यक्ष श्रीमती यादव ने सवार्नुमति से व्यवस्था दी की वर्तमान में पेट्रोल पंप का संचालन एवं संधारण नगर निगम द्वारा ही किया जाए।

यह भी पढ़े- वरिष्ठ कांग्रेस नेता महावीर प्रसाद वशिष्ठ ने अपने बेटे प्रवीण पर लगाये गंभीर आरोप

राशि के आभाव में अटक रहे विकास कार्य

कार्यसूची के प्रकरण बजट वर्ष 2022-23 की मदों में पुर्नविनियोजन के संबंध में प्राप्त मेयर इन कांसिल के प्रस्ताव पर नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने कहां कि निर्वाचित जनप्रतिनिधि धन राशि के अभाव में वार्डो में निर्माण कार्य नही करवा पा रहे है आर्थिक स्थिती से उभरने के लिए नितांत आवश्यकता है एमआईसी सदस्य शिवेन्द्र तिवारी ने कहा कि यह सही है कि स्थिति ठीक नही है पीएचई अधिकारी कर्मचारी जुगाड से काम चला रहे है किन्तु ऐसा भी नही है कि शासन से राशि नही मिल रही है। मध्य प्रदेश शासन ने कायाकल्प योजना के तहत 60 करोड़ सड़को के उन्नयन के लिए दिया है मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तहत उत्तर व दक्षिण क्षैत्र को 15-15 करोड की राशि प्राप्त हुई है।

यह भी पढ़े- फ्रीगंज क्षेत्र में सफाई के साथ सौंदर्यीकरण किए जाएं- आयुक्त

उज्जैन

निगमायुक्त को किया धन्यवाद प्रेषित

महापौर मुकेश टटवाल ने सदन को बताया कि अब 45 करोड़ रुपए की देनदारी है, 58 करोड खर्च कर चुके है सभी पार्षद नगर निगम की आय बढ़ाने की आय बनाने के सूझाव देवे जिससे की आर्थिक व्यवस्था उन्नत की जा सके। हम तीन-चार माह में व्यवस्था सुदृढ कर देगे। एमआईसी सदस्य शिवेन्द्र तिवारी ने सदन के माध्यम से उज्जैन नगर पालिक निगम (Ujjain Municipal Corporation) आयुक्त रौशन कुमार सिंह को धन्यवाद प्रेषित किया कि उनकी वजह से नर्मदा के पानी का 350 करोड़ रुपए की देनदारी अब नगर निगम की नही होगी।

यह भी पढ़े- अतिक्रमण पर कार्यवाही के लिए स्पेशल-18 टीम

नामकरण के प्रस्ताव भी हुए पास…

कार्यसूची के प्रकरण शहर की तीनो औद्योगिक क्षैत्र के नामकरण के प्रस्ताव पर मक्सि रोड़ औद्योगिक क्षेत्र का नाम श्री महाकालेश्वर औद्योगिक क्षेत्र, आगर रोड़ औद्योगिक क्षेत्र का नाम क्षिप्रा औद्योगिक क्षैत्र तथा देवास रोड़ औद्योगिक क्षेत्र का नाम अवंतिका औद्योगिक क्षेत्र किया गया। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 24 झोन अध्यक्ष सुशील श्रीवास के प्रस्ताव पर मैली गली का नाम स्वर्ण गली, वार्ड 10 पार्षद गब्बर भाटी के प्रस्ताव पर उदुर्पुरा चौराहा स्थित सभा मण्डप का नाम स्व. कस्तुरचंद मारोठिया राजा सहाब करने सहित

वार्ड क्रमांक 7 सोलंकी रेस्टोरेंट के सामने ये फ्रुट मार्केट मंडी रोड़ का नाम पुर्व एल्डरमेन स्व. बाबुलाल गैहलोत मार्ग करने, वार्ड क्रमांक 22 माया त्रिवेदी के प्रस्ताव मोढ़ समाज की धर्मशाला से दानीगेट तक के रोड़ का नाम कमोर्देवी करने, वार्ड क्रमांक 12 पार्षद छोटेलाल मण्डलोई के प्रस्ताव पर अम्बोदिया स्थित कुत्ता बावडी का नाम लाखा बंजारा करने एवं बड़नगर रोड़ स्थित मुल्लापुरा का नाम मुरली पुरा करने की मंजुरी दी गई।

यह भी पढ़े- मिशनरी स्कूल का गंदा टीचर, छात्राओं को दिखाता था पोर्न वीडियो

भूमाफियाओं और अवैध अतिक्रमण पर होगी कार्यवाही

पार्षद गजेन्द्र हिरवे ने प्रस्ताव रखा की ग्यास के बाड़े में भु माफिया द्वारा अवैध अतिक्रमण कर अवैध पार्किंग चला रहा है जिस पर निगम आयुक्त को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। श्री महाकाल मंदिर क्षेत्र से लगे आस-पास के 500 मिटर के क्षैत्र में भवन अनुज्ञा नही देने के संबंध में उच्च न्यायालय के आदेश पर एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता ने कहा कि यह आदेश गुमराह करने वाला है इसे निरस्त किया जाए पार्षद प्रकाश शर्मा ने कहा कि यह आदेश अवैध अतिक्रमण के लिए है पिछले लम्बे समय से भवन अनुज्ञा नही दी जा रही है जिससे नागरिक परेशान हो रहे है एवं निगम को हानि हो रही है। निगम अध्यक्ष यादव ने प्रस्ताव को एमआईसी में भेंजने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े- शहर की सबसे महंगी रजिस्ट्री: जानिये क्या है पूरा मामला

इन्होंने भी लिया चर्चा में भाग

उज्जैन नगर पालिक निगम (Ujjain Municipal Corporation) सदन में एमआईसी सदस्य डॉ. योगेश्वरी राठौर, झोन अध्यक्ष सुशील श्रीवास, संग्राम सिंह भाटिया, पार्षद अनिल गुप्ता, प्रकाश शर्मा, सपना सांखला आदि ने भी चर्चा में भाग लिया सदन में आयुक्त रौशन कुमार सिंह, अपर आयुक्त आशीष पाठक, आदित्य नागर, उपायुक्त संजेश गुप्ता, चन्द्र शेखर निगम, सहायक आयुक्त नीता जैन, कीर्ति चौहान, पूजा गोयल, अधीक्षण यंत्री जीके कंठिल सहित समस्त अधिकारी एवं पार्षद उपस्थित थे।

यह भी पढ़े- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने इंदौर में की खुदकुशी

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

भाजपा के पूर्व विधायक और महिला एसडीएम के बीच तू-तू, मैं-मैं… watch viral video

आयुर्वेदिक कॉलेज का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार

शराब माफिया ने किया एसडीएम और नायब तहसीलदार पर हमला

झोलाछाप डॉक्टर ने क्लीनिक पर महिला से किया रेप

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker