अव्यवस्थाओं को व्यवस्थाओं में बदलना ही हमारा काम- रोशनसिंह
नगर निगम आयुक्त ने किया विभाग प्रमुखों के साथ किया वार्ड निरीक्षण
उज्जैन नगर निगम का मुख्य कार्य साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था की सुविधा मुहैया कराना होता है साथ ही वार्डो में जो व्यवस्थाएं या कार्य करवाए जाने हैं यह सभी हमें मिलकर करना होगा सभी कार्य व्यवस्थित रूप से सुचारू रूप से चले यह बात निगमायुक्त रोशन कुमार सिंह द्वारा वार्ड के निरीक्षण के दौरान निगम अधिकारियों से कहीं।
यह भी पढ़े- सीवेज पंपिंग स्टेशनों का नगर निगम आयुक्त ने किया निरीक्षण
उज्जैन नगर निगम (Ujjain Municipal Corporation) आयुक्त रोशनसिंह द्वारा सोमवार को वार्ड क्रमांक 30 एवं 34 की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम आयुक्त श्री सिंह द्वारा वार्ड क्रमांक 34 अंतर्गत महाकाल लोक परिसर के बाहर निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि महाकाल लोक के बाहर जो हार-फूल प्रसाद वालों द्वारा अस्थाई अतिक्रमण किया गया है उसे तत्काल हटवाया जाए साथ ही रोड़ स्विपिंग मशीन के माध्यम से रात्रि कालीन सफाई व्यवस्था कार्य करवाया जाना सुनिश्चित करें।
Also read- गोवर्धन सागर अतिक्रमण: वीडी क्लॉर्थ मार्केंट तक पहुंची मुहिम
पानी का अपव्यय पर लगाये रोक
वार्ड में निरीक्षण के दौरान बहुतायत स्थानों पर देखने में आया कि रहवासियों द्वारा अनावश्यक पानी का अपव्यय किया जा रहा इस पर नगर निगम आयुक्त रोशनसिंह ने पीएचई के कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया कि टंकी प्रभारियों को निर्देशित करें कि अपने अपने सर्कल क्षैत्र में निरीक्षण कर ऐसे नलो को बंद करवाएं जिनसे पानी का अपव्यय होता है साथ ही पानी के लीकेज की समस्या का भी संधारण कार्य करवाया जाए। सफाई कार्य में कार्यरत सफाई मित्र से चर्चा करते हुए हाथों में हैंडग्लब्स पहनकर कार्य करने हेतु कहा गया साथ ही अपनी सुरक्षा के साथ कार्य करें यह समझाईश दी गई।
Also read- शहर की सबसे महंगी रजिस्ट्री: जानिये क्या है पूरा मामला
उद्यान के आसपास दिखा अतिक्रमण
उज्जैन नगर निगम आयुक्त को निरीक्षण के दौरान वार्ड क्रमांक 30 में स्थित जो उद्यान हैं उनके बाहर आसपास के रहवासियों द्वारा बड़ी मात्रा में अतिक्रमण करते हुए ठेला गाड़ी, पुरानी मोटरसाइकिल, भंगार गाड़ियां रखी हुई है जिसे हटवाया जाए ताकि सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके एवं टाटा द्वारा किए गए कार्य अंतर्गत जिन स्थानों पर रोड रेस्टोरेशन का कार्य नहीं हुआ है उसे भी पूर्ण किया जाएं।
Also read- वित्तीय वर्ष की सरकारी स्कूलों की किताबे बेच दी अटाले में…
नालियों पर कर रखा अतिक्रमण
निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर कुछ रहवासियों द्वारा नालियों के ऊपर तक अतिक्रमण करते हुए निर्माण कर रखे है जिसके कारण समुचित रूप से सफाई नहीं हो पाती है ऐसे अतिक्रमण को हटवाया जाकर सफाई कार्य करवाया जाएं। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त आदित्य नागर, उपायुक्त संजेश गुप्ता, कार्यपालन यंत्री, सहायक आयुक्त, झोनल अधिकारी, उद्यान विभाग, प्रकाश विभाग, स्वास्थ्य विभाग के विभाग प्रमुख उपस्थित थे।
Also read- मिशनरी स्कूल का गंदा टीचर, छात्राओं को दिखाता था पोर्न वीडियो
महापौर और निगमायुक्त ने किया आवासीय इकाईयों का निरीक्षण
उज्जैन। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत कानीपुरा स्थित ईडब्ल्यूएस श्रेणी की 152 इकाइयों का नववर्ष से पूर्व हितग्राहियों को आवंटन होगा इस हेतु महापौर मुकेश टटवाल और नगर निगम आयुक्त रोशनसिंह ने मेयर इन काउंसिल के सदस्यों के साथ निरीक्षण किया जाकर शेष कार्य शीघ्र पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गए।
Also read- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने इंदौर में की खुदकुशी
महापौर मुकेश टटवाल और नगर निगम आयुक्त रोशनसिंह ने सोमवार को एमआईसी सदस्य शिवेंद्र तिवारी, रजत मेहता, दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, सुगन बाबूलाल बघेला के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मंछामन स्थित ई.डब्ल्यू.एस. श्रेणी के आवासीय इकाई एवं कानीपुरा स्थित ईडब्ल्यूएस श्रेणी की इकाईयों का निरीक्षण किया गया।
यह भी पढ़े- भाजपा के पूर्व विधायक और महिला एसडीएम के बीच तू-तू, मैं-मैं… watch viral video
कानीपुरा स्थित निमार्णाधीन मल्टी का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारीयों को निर्देशित किया कि समस्त भूमिगत लाईन, (गैस, सीवरेज, पेयजल इत्यादी) सड़क निर्माण के पूर्व ही डाली जाएं ताकि बाद में किसी प्रकार की परेशानी ना हो साथ ही सड़क की खुदाई ना करना पड़े, मल्टी का शेष निर्माण कार्य शीघ्रता से पूर्ण किए जाए ताकि पात्र हितग्राहीयों को नववर्ष से पुर्व लाभ दिया जाकर नवनिर्मित आवासों में गृह प्रवेश करवाया जा सके। निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यपालन यंत्री पी.सी. यादव, उपयंत्री निर्झर शुक्ला उपस्थित थे।
टॉस्ट फोर्स समिति के साथ बैठक
महापौर और उज्जैन नगर निगम आयुक्त द्वारा बडे निर्माण कार्यो के लिए गठित टॉस्क फोर्स समिति के साथ बैठक करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि कानीपुरा स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना की मल्टी के ईडब्ल्यूएस श्रेणी के भवनों में हितग्राहियों को नववर्ष से पूर्व गृह प्रवेश करवाया जाना है इसी क्रम में आज निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के पश्चात नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह एवं निर्माण कार्य करने वाली एजेंसी के साथ बैठक करते हुए दिसंबर माह में गृह प्रवेश करवाए जाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही निर्देशित किया कि एप्रोच रोड़ जो बनाई जानी है उसे जल्द ही बनाई जाए जिससे भवनों का आवंटन शीघ्र प्रारंभ किया जाकर हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया जा सके। बैठक में अपर आयुक्त आदित्य नागर, अधीक्षण यंत्री पी.सी. यादव, उपयंत्री निर्झर शुक्ला, विधुरानी कौरव उपस्थित थे।
must watch this video
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
आयुर्वेदिक कॉलेज का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार