शहर की सबसे महंगी रजिस्ट्री: जानिये क्या है पूरा मामला
केमिकल फैक्टरी के लिए कर्नाटक एंटीबॉयोटिक्स ने 36 करोड़ में 50 एकड़ जमीन लीज, 3.27 करोड़ रुपए मिला राजस्व
उज्जैन। उज्जैन एक बार फिर सुर्खियों में है, क्योंकि पहली बार उज्जैन में सबसे महंगी लीज रजिस्ट्री एवं पंजीयन हुआ है। जिससे शासन को 3.27 करोड़ रूपये का राजस्व मिला है। उज्जैन विक्रम उद्योगपुरी क्षेत्र में केंद्र सरकार की कंपनी कर्नाटक एंटीबॉयोटिक्स ने 36 करोड़ रुपए में 50 एकड़ जमीन लीज पर ली है, इसकी रजिस्ट्री एवं पंजीयन जिला पंजीयन कार्यालय में हुई। यह शहर में अब तक की सबसे महंगी रजिस्ट्री बताई जा रही हैं।
Also read- मिशनरी स्कूल का गंदा टीचर, छात्राओं को दिखाता था पोर्न वीडियो
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार की कंपनी कर्नाटक एंटीबॉयोटिक्स उज्जैन के विक्रम उद्योगपुरी में केमिकल फैक्टरी लगाने जा रही है, जिसके लिए 36 करोड़ रुपए की 50 एकड़ जमीन लीज पर ली गई है। इस जमीन की रजिस्ट्री एवं पंजीयन की प्रक्रिया शुक्रवार को जिला पंजीयन कार्यालय में हुई। कंपनी की ओर से प्रोजेक्ट प्रभारी विशाल लेले एवं विभागीय अधिकारी एसके जैन रजिस्ट्री करवाने पहुंचे थे। उज्जैन में जमीन की यह अब तक की सबसे महंगी रजिस्ट्री बताई जा रही है। जिला पंजीयक कार्यालय के उपपंजीयक संदीप घाटपांडे ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष में अब तक एक मुश्त 3.27 लाख रूपये का शासन को राजस्व मिलने का यह पहला मामला है।
Also read- वित्तीय वर्ष की सरकारी स्कूलों की किताबे बेच दी अटाले में…
एसीए केमिकल बनायेंगी कंपनी
बताया जाता हैकि चीन से आने वाले केमिकल की निर्भरता कम करने के लिए भारत सरकार के उपक्रम कर्नाटका एंटीबॉयोटिक्स अब इस फैक्टरी में भी सेवन एसीए केमिकल बनाएगी। यह केमिकल दवाइयां बनाने में उपयोग होता है। जो अभी तक चीन से आयात होता था। भारत में इसका उत्पादन अब उज्जैन की विक्रम उद्योगपुरी में जल्द शुरू होने वाला है। भारत में उत्पादन शुरू होने से चीन पर निर्भरता कम हो जाएगी।
Also read- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने इंदौर में की खुदकुशी
3 हजार लोगों को मिलेंगा रोजगार
उल्लेखनीय है कि जल्द ही इस प्रकार की श्रेणी के और भी उद्योग उज्जैन व आसपास आने की संभावना है, रजिस्ट्री का कार्य पूर्ण हो चुका है, अब जल्द ही फैक्टरी बनाने का काम शुरू हो जाएगा। निर्माण कार्य के लिए फैक्टरी की ओर से टेंडर प्रक्रिया हो चुकी है। फैक्टरी एक साल में बनकर तैयार हो जाएगी। कंपनी ने अगस्त 2024 से इसमें उत्पादन शुरू करना तय किया है। पहले चरण में 275 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट होगा। इसमें 3 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
भाजपा के पूर्व विधायक और महिला एसडीएम के बीच तू-तू, मैं-मैं… watch viral video
आयुर्वेदिक कॉलेज का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार