अपना उज्जैनप्रदेश

मिशनरी स्कूल का गंदा टीचर, छात्राओं को दिखाता था पोर्न वीडियो

-परिजनों ने स्कूल के बाहर किया प्रदर्शन, उज्जैन से पकड़ाया आरोपी

उज्जैन। ग्राम रूपाखेड़ी रोड पर एक मिशनरी स्कूल के टीचर ने बच्चों के साथ अश्लील हरकतें की। गंदा टीचर (Dirty teacher) छात्राओं को पोर्न वीडियो (porn videos) दिखाता था। क्लास में बच्चों को टीचर आई लव यू और आई किस यू पढ़ाता था। कक्षा 7वीं से लेकर 10वीं में पढ़ने वाले बच्चों के परिजनों ने शनिवार को स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान स्कूल पर पथराव भी हो गया। लोगों के आक्रोश के बाद पुलिस ने टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया हैं।

Also read- पूर्व निगमायुक्त गुप्ता और लेखा अधिकारी आदित्य नागर का कारनामा…

दरसल मामला तराना के ग्राम रूपाखेड़ी रोड पर दिनाह कॉर्मल कॉन्वेट स्कूल का हैं। स्कूल में कक्षा 7वीं से लेकर 10वीं में टीचर लिजॉय पढाई करवाता है। शनिवार को विद्यार्थियों के परिजनों ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया।परिजनों ने आरोप लगाया कि टीचर लिजॉय बच्चों को पिछले कुछ दिनों से पोर्न वीडियो दिखा रहा हैं। 10 से अधिक छात्राओं ने टीचर की शिकायत मिशनरी स्कूल मैनेजमेंट से भी की थी। लेकिन उन्होने इस मामले को दबा दिया था। शनिवार सुबह पेरेंट्स और हिंदूवादी संगठनों के लोग पहुंच गए। यहां स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। पेरेंट्स ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।

Also read- वित्तीय वर्ष की सरकारी स्कूलों की किताबे बेच दी अटाले में…

क्लास में करता था अश्लील हरकत

परिजनों का आरोप है कि टीचर लिजॉय स्कूल में पढ़ाई के दौरान बच्चों के साथ अश्लील हरकत करता था। इस दौरान वह बच्चों को आई लव यू और आई किस यू पढ़ाता हैं। इसके अलावा वह क्लास में विद्यार्थियों को लव स्टोरी भी पढ़ाता हैं। आरोप है कि टीचर ने यह सब किसी को न बताने की धमकी भी दी थी।

Also read- अंशुल गुप्ता की मेहरबानी से वित्त अधिकारी आदित्य नागर बन गये अपर आयुक्त

पुलिस ने किया मामला शांत

बच्चों ने जब परिजनों को टीचर की हरकतों के बारे में बताया तो हिन्दूवादी संगठनों के साथ आक्रोशित परिजन स्कूल पहुंचे। उन्होने स्कूल में नारेबाजी करते हुए टीचर पर कार्रवाई की मांग की। इसी बीच स्कूल प्रबंधन ने परिजनों को बताया कि टीचर यहां नहीं है तो लोग गुस्सा हो गए और उन्होने स्कूल पर पत्थर फैंकना शुरू कर दिया। हालांकि पुलिस ने तत्काल स्थित को काबू किया और मामला शांत करवाया।

आक्रोशित परिजनों को समझाइश देकर शांत किया गया। आरोपी के खिलाफ दो लोगों की शिकायत पर पास्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया हैं। आरोपी को तत्काल उज्जैन से हिरासत में ले लिया गया हैं।
राजेन्द्र राठौर, तराना थाना प्रभारी

Also read- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने इंदौर में की खुदकुशी

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

भाजपा के पूर्व विधायक और महिला एसडीएम के बीच तू-तू, मैं-मैं… watch viral video

आयुर्वेदिक कॉलेज का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार

शराब माफिया ने किया एसडीएम और नायब तहसीलदार पर हमला

झोलाछाप डॉक्टर ने क्लीनिक पर महिला से किया रेप

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker