गोवर्धन सागर अतिक्रमण: वीडी क्लॉर्थ मार्केंट तक पहुंची मुहिम
– लगातार दूसरे दिन भी प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर
उज्जैन। गोवर्धन सागर स्थित अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने कमर कास ली है। एक हफ्ते में आज दूसरी बार कार्रवाई की गई। एसडीएम समेत आला अधिकारियों ने वीडी क्लॉथ मार्केट पहुंचकर पार्किंग की जगह बना रखी दीवार को तोड़ दिया। इस मौके पर आम लोगो इकट्ठा हो गई, लेकिन भरी पुलिस बल देखकर किसी ने भी विरोध नहीं किया।
Also read- शहर की सबसे महंगी रजिस्ट्री: जानिये क्या है पूरा मामला
Also read- वित्तीय वर्ष की सरकारी स्कूलों की किताबे बेच दी अटाले में…
गोवर्धन सागर (Govardhan Sagar) की जमीन पर कई वर्षों से अवैध दुकानें और मकान द्वारा अतिक्रमण किया हुआ था। जिला प्रशासन की टीम ने ग्रीन ट्रिब्यूनल कोर्ट के आदेश पर बुधवार को कार्रवाई करते हुए गोवर्धन सागर पर 28 अस्थाई अवैध दुकानों और 7 मकानों को हटाने की कार्यवाही की थी। शुक्रवार को एक बार फिर कार्रवाई शुरू की गई। गोवर्धन सागर से लगी वीडी क्लॉथ मार्केट (VD cloth market) की पार्किंग की दीवार को तोड़ दिया। इसके साथ ही सागर में पास बनी एक अन्य दीवार को भी तोड़ा गया। एसडीएम कल्याणी पांडे ने बताया कि इसके अलावा अन्य लोगों को भी विधिवत पहले नोटिस दिया गया था। इसके साथ ही कुछ घर भी आ रहे हैं। कुल 91 स्ट्रक्चर अतिक्रमण की जद में हैं, जिन्हें जल्द तोड़ दिया जाएगा।
Also read- मिशनरी स्कूल का गंदा टीचर, छात्राओं को दिखाता था पोर्न वीडियो
संतो ने दिया था धरना
गोवेर्धन सागर पर अतिक्रमण का मुद्दा साधुओं ने भी उठाया था। इसकी सफाई और अतिक्रमण मुक्त करने के लिए प्रदर्शन भी किया गया था। मुख्य रूप से सागर किनारे निर्मल सागर टॉकीज, स्टेट बैंक की गली के पीछे का भाग और वीडी मार्केट का पीछे का हिस्सा शामिल है, जो पूर्व में लोगों ने गोवर्धन सागर की जमीन तक इसको फैला लिया किसी ने बाउंडरी बना ली। किसी ने मकान, किसी ने दुकान कोर्ट के आदेश के बाद सीमांकन हुआ तो स्थिति स्पष्ट हुई है।
Also read- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने इंदौर में की खुदकुशी
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
भाजपा के पूर्व विधायक और महिला एसडीएम के बीच तू-तू, मैं-मैं… watch viral video
आयुर्वेदिक कॉलेज का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार