सीवेज पंपिंग स्टेशनों का नगर निगम आयुक्त ने किया निरीक्षण
उज्जैन। नगर निगम आयुक्त (Municipal commissioner) रोशन कुमार सिंह द्वारा सीवेज पंपिंग स्टेशनों का निरीक्षण करते हुए पंपिंग स्टेशनों का व्यवस्थित रूप से रख रखाव किए जाने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त द्वारा शुक्रवार को हनुमान नाका, मंछामन स्थित पंपिंग स्टेशन, गऊघाट, लालपुल, रामघाट छोटी रपट स्थित सीवेज पंपिंग स्टेशनों का निरीक्षण किया गया एवं राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना की जानकारी ली गई।
Also read- गोवर्धन सागर अतिक्रमण: वीडी क्लॉर्थ मार्केंट तक पहुंची मुहिम
निगम आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि पंपिंग स्टेशनों का व्यवस्थित रूप से रख रखाव किया जाए साथ ही समय समय पर आवश्यक रूप से संधारण कार्य कराये जाए जिससे पंपिंग स्टेशनो का संचालन निर्वाध रूप से जारी रहे एवं सीवेज का पानी नदी मे ना मिलने पाए।
Also read- शहर की सबसे महंगी रजिस्ट्री: जानिये क्या है पूरा मामला
प्लांट संचालन की ली जानकारी
निगम आयुक्त सिंह द्वारा सदावल स्थित एफएसटीपी प्लांट का निरीक्षण करते हुए प्लांट की कार्यप्रणाली के बारे में अधिकारियों से चर्चा की गई एवं प्लांट का संचालन किए जाने के साथ ही उपचारित जल का उपयोग उद्यानों एवं डिवाइडर पर लगे पौधों में छिड़काव हेतु किए जाने के निर्देश दिए।
Also read- वित्तीय वर्ष की सरकारी स्कूलों की किताबे बेच दी अटाले में…
प्लांट पर हरियाली हेतु वृक्षा रोपण
प्लांट पर पीएचई के अधिकारीयों द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि शहर से आने वाले सीवेज को उपचारित किया जाकर कृषि कार्याे के साथ मत्स्य पालन में किया जाता है। मछली पालन से नगर निगम को प्रतिवर्ष 10 लाख रुपए सालाना राजस्व की प्राप्ती होती है। प्लांट पर हरियाली विकसित करने हेतु सघन रूप से वृक्षा रोपण भी किया गया है साथ ही अमरूद का बाग भी बनाया जा रहा है इसी के साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से चारो तरफ तार फेंसिंग का कार्य भी करवाया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान सहायक यंत्री राजीव गायकवाड, उपयंत्री जावेद कुरेशी, स्वच्छ भारत मिशन के कंसलटेंट योगेश जाधव उपस्थित थे।
Also read- मिशनरी स्कूल का गंदा टीचर, छात्राओं को दिखाता था पोर्न वीडियो
आयुक्त ने की कर्मचारी संघ के साथ बैठक
उज्जैन। आयुक्त रोशन कुमार सिंह ने भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध स्वायत्तशासी कर्मचारी संघ, सफाई कामगार संघ, सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ के पदाधिकारीयों के साथ बैठक की गई। बैठक में कर्मचारियों के विनियमितिकरण, पुरानी पेंशन बहाली के लिये शासन को पत्र भेजने, परम्परागत नियुक्ति के लिए परिषद की और प्रस्ताव परीक्षण करने, कर्मचारियों के लिये वाहन पार्किंग की समूचित व्यवस्था, वरीयता एवं योग्यतानुसार कर्मचारियों को प्रभार देने, समयमान वेतनमान की शीघ्र कार्यवाही किये जाने हेतु, कर्मचारियों को नियमानुसार पदोन्नती देने, नाले नालियों पर से अस्थाई अतिक्रमण हटाने की लगातार कार्यवाही करने, निगम पेंशनरों को 600 के स्थान पर 1000 मेडिकल भत्ता दिया जाने का प्रस्ताव परिषद को भेजने इत्यादी विषयों पर चर्चा की गई।
Also read- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने इंदौर में की खुदकुशी
इस अवसर पर कर्मचारी संघ संरक्षक रामचंद्र कोरट, स्वायत्तशासी कर्मचारी संघ अध्यक्ष रमेशचंद्र रघुवंशी, सफाई कामगार संघ अध्यक्ष चंदगीराम टांकले, सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ अध्यक्ष डॉ. पवन व्यास, अपर आयुक्त आदित्य नागर, उपायुक्त संजेश गुप्ता, सहायक आयुक्त श्रीमती नीता जैन, अधीक्षण यंत्री जीके कठिल, कार्यपालन यंत्री एलडी दौराया, कर्मचारी संघ के सत्यनारायण दास, मनसुख मेहरवाल, नितिन मुसले, संदीप कलोसिया, शैलेष नागर आदि उपस्थित थे।
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
भाजपा के पूर्व विधायक और महिला एसडीएम के बीच तू-तू, मैं-मैं… watch viral video
आयुर्वेदिक कॉलेज का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार