युवक की जली लाश मिली, हत्या की शंका
जली हुई बाइक जप्त, एक युवक भी झुलसा, एक के सिर में चोट
उज्जैन। बांसखेड़ी नवेली के पास से एक युवक की जली हुई लाश पुलिस ने बरामद की है, वहीं एक जली हुई मोटर साइकिल भी जप्त की गई है। घटना में मृतक का दोस्त सुलझा है, वहीं एक युवक घायल हुआ है। पुलिस मामले की बारिकी से जांच कर रही है, संभवना जताई जा रही है कि यह मामला हत्या का भी हो सकता है।
Also read- आयुक्त अंशुल गुप्ता की मेहरबानी से निगम में छाया ‘आकाश’ का साया
गोपीलाल पिता अंबाराम बागरी 35 वर्ष निवासी चिरम्या महिदपुर खेती करता था। शुक्रवार शाम 7 बजे अपने दोस्त अंतरसिंह पिता लालजी और जीवन पिता बगदीराम निवासी चिरम्या के साथ गांव से कहीं जाने के लिए निकला था, लेकिन घर नहीं लौटा। रात करीब 2 बजे भेरूगढ़ पुलिस सूचना मिलने के बाद बांसखेड़ी नवेली पहुंची जहां एक युवक का जला हुआ शव पड़ा था। दूसरा झुलसने से और तीसरा सिर में चोंट लगने से घायल था। यहीं पर एक मोटर साइकिल भी पड़ी थी जो पूरी तरह जल चुकी थी।
Also read- जिस पर रिश्वत के आरोप उसे ही आयुक्त ने सौंप दी जिम्मेदारी
शव और घायलों को जिला चिकित्सालय भिजवाया
पुलिस ने शव और घायलों को जिला चिकित्सालय भिजवाया। यहां झुलसे युवक ने अपना नाम अंतरसिंह बताया बताया, जबकि घायल का नाम जीवन सिंह सामने आया लेकिन मृतक का नाम युवक नहीं बता रहे थे। सुबह गोपीलाल की शिनाख्त उसके भाई नागेश्वर और सोहन ने पीएम रूम में शव देखने के बाद की। नागेश्वर ने बताया कि गोपीलाल का किसी से कोई विवाद नहीं था। वह शाम को घर से निकलने के बाद कहां गया कुछ पता नहीं। रात भर घर नहीं लौटा तो हम उसकी तलाश में लगे थे।
Also read- उज्जैन-रामगंज मंडी रेल लाइन शुरू करने की मांग
हत्या की आशंका…
मृतक गोपीलाल के भाई नागेश्वर ने बताया कि भाई की हत्या हो सकती है। जीवन और अंतर उसकी हत्या कर सकते हैं लेकिन गोपी का कोई विवाद नहीं था फिर कारण क्या हो सकता है इसका पता नहीं है। देर रात एफएसएल अधिकारी प्रीति गायकवाड़ भी घटनास्थल पर पहुंची थीं। हालांकि मृतक की शिनाख्त नहीं होने के कारण रात में जांच पुरी नहीं हो पाई।
Also read- क्राईम ब्रांच अधिकारी बनकर मांग रहे थे 25 लाख
घायल ने कहा हम शादी में गये थे
जिला अस्पताल में उपचार करा रहे घायल जीवन ने कहा कि गोपीलाल, अंतर के साथ बजरंगखेड़ा में आयोजित शादी समारोह में हम तीनों गये थे। साथ में तीनों ने शराब भी पी थी। अंतरसिंह जीवन का कजीन भाई है और गोपीलाल इन दोनों का दोस्त था। जीवन ने बताया कि एक व्यक्ति ने मेरे सिर पर डंडे से वार किया। मैं भाई अंतर को बुलाने दौड़ा तो देखा कि अंतर जला हुआ पड़ा था। गोपीलाल का क्या हुआ कुछ पता नहीं।
Also read- पटवारी को फसाने के लिए रची गई साजिश..! देखे वीडियों भी…
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube और Telegram जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज से…
और भी है खबरे…
भ्रष्ट पटवारी को 4 साल की सजा और 1 करोड़ 80 लाख का जुर्माना
उज्जैन के दिपेश ने राष्ट्रीय जिम्नास्टिक में जीते 3 मेडल
उज्जैन दर्शन: 13 धार्मिक स्थलों के दर्शन 100 रूपए में
अब महाकाल के गर्भगृह से होगे श्रद्धालुओं को दर्शन