उज्जैन-रामगंज मंडी रेल लाइन शुरू करने की मांग
– सांसद अनिल फिरोजिया ने शून्य काल में सदन में रखी बात…
– उज्जैन से आगर, सुसनेर, सोयत रेल लाईन शुरू होने से होगा लोगों को फायदा
उज्जैन। आगर सहित आसपास के क्षेत्रवासियों की उज्जैन-रामगंज मंडी रेल लाइन वाया आगर, सुसनेर, सोयत रेल लाइन की लंबे अरसे से चली आ रही मांग को एक बार फिर संसद में उठाया है और मांग की है कि कई वर्षो से रेल मंत्रालय में प्रस्तावित उज्जैन-रामगंज मंडी रेल लाइन को शुरू किया जाये। जिससे लोगों क्षेत्रीय लोगों को लाभ मिल सके।
Also read- पटवारी को फसाने के लिए रची गई साजिश..! देखे वीडियों भी…
उज्जैन-रामगंजमंडी वाया आगर, सुसनेर, सोयत रेल लाइन की लंबे अरसे से चली आ रही मांग जो कई वर्षो से रेल मंत्रालय में प्रस्तावित होकर बस्ते में बंद हो गई थी। इस रेल लाइन को लेकर एक बार फिर से सांसद अनिल फिरोजिया सक्रिय हो गये है। सांसद फिरोजिया ने संसद के शून्य काल में इस मामले को लेकर रेल मंत्री से मांग की है कि उज्जैन-रामगंज मंडी रेल लाइन योजना को शुरू की जाये।
Also read- फिल्म अभिनेत्री वर्षा रानी ने किया बगलामुखी में अनुष्ठान
पूर्व में हो चुका है सर्वे
सांसद ने सदन को अवगत करवाया है कि उज्जैन-रामगंज मंडी रेल लाइन योजना को लेकर पूर्व में दो बार सर्वे हो चुका है, लेकिन अभी तक इस योजना को लेकर धरातल पर कोई काम शुरू नही हो पाया है। अगर यह रेलवे लाईन शुरू होती है तो उज्जैन सहित आगर, सोयत, सुसनेर के हजारों लोगों को लाभ मिलेंगा।
Also read- जिस पर रिश्वत के आरोप उसे ही आयुक्त ने सौंप दी जिम्मेदारी
1975 में बंद हो गई थी..
सांसद ने बताया कि 1932 से आगर-उज्जैन के बीच रेल चलती थी, जिसे 1975 में बंद कर दिया गया। 1998 में पूर्व से प्रस्तावित उज्जैन-रामगंज मंडी रेल लाइन वाया आगर-सुसनेर लाइन का सर्वे स्वीकृत हुआ। सर्वे भी हुआ, किंतु फाइल ठंडे बस्ते में चली गई। विधानसभा 2018 चुनाव के दौरान शाजापुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मंच से उज्जैन से झालावाड़ की इस रेल परियोजना का काम भाजपा द्वारा शुरू कर दिए जाने की बात कही थी।
Also read- भ्रष्ट पटवारी को 4 साल की सजा और 1 करोड़ 80 लाख का जुर्माना
प्रधानमंत्री को भी लिखे पत्र
सुसनेर के सामाजिक कार्यकर्ता विष्णु भावसार ने लोकसभा चुनाव के पूर्व जिलेभर से अभियान चलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उज्जैन-रामगंज मंडी रेल लाइन एवं शामगढ़-हरदा रेलवे लाइन को स्वीकृति प्रदान करने के लिए पांच हजार पत्रों पर जिलेवासियों के हस्ताक्षर कर मांग पत्र भेजा था। रेलवे लाइन उज्जैन से आगर, सुसनेर, सोयत, झालावाड़ और रामगंजमंडी तक डाली जाएगी।
Also read- शिप्रा में मिल रही खान नदी का मुददा लोकसभा में गूंजा
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube और Telegram जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज से…
और भी है खबरे…
उज्जैन के दिपेश ने राष्ट्रीय जिम्नास्टिक में जीते 3 मेडल
उज्जैन दर्शन: 13 धार्मिक स्थलों के दर्शन 100 रूपए में
अब महाकाल के गर्भगृह से होगे श्रद्धालुओं को दर्शन