बांछड़ा डेरे में सांस टूटने तक पीटा और फिर कुएं में फेंकी लाश
मामाला: रतलाम के बांछड़ा डेरे में 5 रूपये के विवाद में हुई युवक की हत्या का

रतलाम। उज्जैन के लापता युवक का शव पांच दिन बाद बुधवार शाम को रतलाम के परवलिया में स्थित एक कुए में मिला था। रतलाम के परवलिया बांछड़ा डेरे में मिले युवक के शव के मामले में गुरुवार को पुलिस ने खुलासा किया। युवक की 10 रुपए की सिगरेट के 15 रुपए में लेने की बात को लेकर दुकानदार से विवाद हुआ था और उसके बाद दुकानदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी। वारदात के बाद उसकी लाश को बाइक से ले जाकर कुएं में फेंक दिया था।
यह भी पढ़े- चौथी मंजिल से नीचे गिरा छात्र, गंभीर घायल
पुलिस पिछले पांच दिनों से रतलाम के परवलिया गांव से लापता हुए उज्जैन के युवक युवक की तलाश में लगी हुई थी। इस दौरान क्षेत्र के आसपास के 100 से अधिक कुओं और पूरे गांव में सर्चिंग की गई। रतलाम जिले के परवलिया गांव से लापता लोकेश तंबोलिया का शव बुधवार दोपहर परवलिया के ही एक कुएं में मिला था। लोकेश अपने दोस्त आनंद उर्फ अभिषेक, सोमिक सुनहरे, रोहित कुमार, लखन, गोलू, गट्टू, कार्तिक और सौरभ के साथ उज्जैन से सांवलियाजी जाने के लिए 1 नवंबर को निकला था। उसी रात सभी लोग रतलाम जिले के जावरा-नीमच फोरलेन स्थित बांछड़ा डेरे पर रुके थे।
यह भी पढ़े- महाकाल मंदिर के सिक्योरिटी गार्ड पर जानलेवा हमला
सिगरेट 5 रुपए महंगी देने पर विवाद
पुलिस को जानकारी मिली है कि लोकेश अपने एक साथी के साथ परवलिया रोड पर स्थित किराना दुकान पहुंचा। दुकानदार यश चौहान ने 10 रुपए की सिगरेट के 15 रुपए लिए। ज्यादा रुपए लेने पर आपत्ति जताते हुए लोकेश ने दुकानदार को चाकू दिखाया। इसके बाद सभी दोस्त आए और ढाबे पर खाना खाने चले गए। ढाबे से लोकेश और सभी दोस्त खाना खाकर बाहर निकले तो वहां किराना दुकानदार यश अपने साथियों के साथ खड़ा था। यश उसका इंतजार कर रहा था।। दोनों के बीच चाकू दिखाने की बात पर विवाद हुआ। इसके बाद यश चौहान ने अपने साथियों के साथ मिलकर लोकेश को पीटना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़े- वृद्धों को मिलेगा आयुष्मान योजना का उपचार, ऐसे बनेंगा आयुष्मान कार्ड
लोकेश को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई
रतलाम एसपी अमित कुमार के मुताबिक मारपीट के बाद लोकेश समेत सभी दोस्त अपनी जान बचाकर इधर-उधर भाग गए। इसी दौरान लोकेश आरोपियों के हाथ लग गया, बाकी सभी दोस्त भाग गए। लोकेश को इतना मारा की उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपियों ने गांव के सरफराज के कुएं में शव फेंक दिया। मारपीट के दौरान भागने वाले सभी दोस्त उज्जैन में मिले पर लोकेश नहीं पहुंचा। उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था। तब दोस्तों ने लोकेश के घरवालों को पूरा घटनाक्रम बताया। इसके बाद लोकेश का भाई दोस्त सोमिक सुनहरे के साथ रतलाम जिले की ढोढर पुलिस चौकी पहुंचा। जहां उसने यहां लोकेश की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
यह भी पढ़े- पिता ने बेटे की कर दी पीट-पीटकर हत्या
चौकी प्रभारी सस्पेंड, 6 पर प्रकरण दर्ज
एसपी अमित कुमार को घटनाक्रम के बारे में जब पता चला तो वे परवलिया पहुंचे। इसके बाद ग्राम परवलिया निवासी यश, रिंकू, पीयूष समेत 6 लोगों के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज कर लोकेश की तलाश शुरू की गई। वहीं इस मामले में लापरवाही बरतने वाले ढोढर पुलिस चौकी प्रभारी कन्हैया अवश्या को संस्पेंड कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक दुकानदार यश चौहान समेत सभी आरोपी वारदात को छिपाने की कोशिश कर रहे थे। पूछताछ के दौरान वे पुलिस को लगातार गुमराह करते रहे। सख्ती बरती तो आरोपियों ने पूरी बात बताई। उनकी बताई जगह पर पुलिस पहुंची तो लोकेश का शव कुएं में दिखा। खुलासे के बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दुकानदार यश सहित 6 आरोपी गिरफ्तार
लोकेश की हत्या की वारदात में शामिल यश पिता राजकुमार चौहान निवासी बांछड़ा उम्र 20 वर्ष, पीयूष माता मां सुमन चौहान उम्र 22 वर्ष, रिंकू पिता बंशीलाल चौहान उम्र 19 वर्ष, अभिषेक माता ममता चौहान उम्र 25 वर्ष, क्रिश उर्फ विराट पिता रघुवन चौहान उम्र 21 वर्ष और रितिक पिता राजकुमार चौहान उम्र 24 वर्ष निवासी बांछड़ा डेरा परवलिया है, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी अमित कुमार ने बताया कि आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। बांछड़ा डेरों में बढ़ती अवैध गतिविधियों को लेकर प्लानिंग के साथ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े- पथराव, तोड़फोड और आगजनी करने वाले हिरासत में
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
सीएम ने कहा.. साधु-संतों के समन्वय से ही होगा सिंहस्थ 2028
धनतेरस पर किसान से मांगी रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगेहाथों पकड़ा