अपना उज्जैन

उत्तर प्रदेश से आकर देवर-भाभी करते थे चोरी

उज्जैन ज्वेलर्स के यहां चोरी करने वाले गुना से गिरफ्तार, ग्वालियर और झाबुआ में की वारदात

उज्जैन। पटनी बाजार में डीएस ज्वेलर्स के यहां से शुक्रवार दोपहर तीन सोने की चेन चुराने वाले देवर-भाभी को गुना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों देवर-भाभी आरोपियों को ग्राम धामपुर बिजनौर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। खाराकुआ पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उज्जैन लेकर आई।

यह भी पढ़े- राशन की कालाबाजारी, विक्रेता फारुख पर fir दर्ज

देवर-भाभी ने गुना के सदर बाजार में एक सराफा कारोबारी के यहां भी चेन देखने के बहाने एक सोने की चेन गायब कर दी थी। इसके अलावा ग्वालियर व झाबुआ में भी वारदात की थी। पुलिस ने दोनों के कब्जे से तीनों चेन बरामद कर ली है। उल्लेखनीय है कि पटनी बाजार निवासी प्रमोद जैन की डीएस ज्वेलर्स के नाम से सोने-चांदी के आभूषण की दुकान है। शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे एक महिला व पुरुष बाइक से दुकान पर आए थे। दोनों काफी देर तक अलग-अलग चेन व आभूषण देखते रहे।

यह भी पढ़े- जानिये कहां है… दुनिया का इकलौता ओम् आकार का मंदिर

इसी दौरान मौका पाकर दोनों देवर-भाभी ने पांच सोने की चेन चुरा ली। दोनों बगैर कुछ खरीददारी करे तत्काल दुकान से निकले और बगैर नंबर की बाइक पर बैठकर वहां से भाग निकले। दुकान संचालक को कुछ देर बाद चेन गायब मिली थी। जिस पर उसने तत्काल सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो उसमें दोनों चेन चुराते नजर आए थे। मामले में खाराकुआं पुलिस को शिकायत की थी।

यह भी पढ़े- पहले की दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

देवर-भाभी को गुना से लाई पुलिस

आरोपित महिला व पुरुष ने गुना के सदर बाजार क्षेत्र में सराफा कारोबारी गौतम सोनी के यहां भी बुधवार को इस तरह की एक वारदात को अंजाम दिया था। महिला व पुरुष पति-पत्न ी के बनकर वहां पहुंचे थे। चेन देखने के दौरान एक चेन निकालकर पुरुष ने महिला को दे दी थी। इसके बाद वह बगैर कुछ खरीदे गायब हो गए थे।

यह भी पढ़े- भाजपा नेता और पत्नी के हत्यारों के मकान पर चली जेसीबी

उज्जैन की वारदात कबुली

शनिवार को गुना पुलिस ने बीनागंज बायपास से साजिद पुत्र अहमद अली उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम धामपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश व उसकी भाभी शहनाज बानो पत्न ी नसीम बानो उम्र 50 वर्ष को गिरफ्तार किया है। आरोपियोंं ने उज्जैन में भी वारदात करना स्वीकारा था। जिसके बाद उज्जैन पुलिस को सूचना दी गई थी। पुलिस दोनों को लेकर उज्जैन पहुंची है। उनकी निशानदेही पर तीनों चेन बरामद कर ली है। दोनों आरोपी उज्जैन में वारदात को अंजाम देने के बाद झाबुआ गए थे। वहां भी एक ज्वेलर्स के यहां इसी तरह वारदात की थी।

यह भी पढ़े- 5 साल के बच्चे का अपहरण, 5 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

यूपी से आया था पुरा गिरोह

आरोपियों ने गुना, ग्वालियर, झाबुआ व उज्जैन में वारदातें की थी। ग्वालियर व गुना में उनके साथ शहनाज का पुत्र जाकिर अहमद पुत्र नसीम तथा शाहवाज उर्फ अरमान पुत्र दिलशाद अहमद दोनों निवासी ग्राम धामपुर, बिजनौर उत्तर प्रदेश भी शामिल थे। गुना पुलिस ने दोनों देवर-भाभी को भी गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़े- M.L.A. का PA बनकर की लाखों की ठगी

यह भी पढ़े- लड़की ने हाथ देकर रोका और साथी ने कर दी लूट

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी का मकान जमीदोज

DP Jewelers में लाखों का गबन, कैशियर के खिलाफ प्रकरण दर्ज

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker