नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी का मकान जमीदोज
- नगर निगम और पुलिस प्रशासन की टीम ने अवैध निर्माण तोड़ा
उज्जैन। सतना से उज्जैन पहुंची एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी के मकान का अवैध हिस्सा नगर निगम और पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए जमीदोज कर दिया। इस दौरान कोई हंगामा ना हो इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर तैनात किया गया था।
यह भी पढ़े- DP Jewelers में लाखों का गबन, कैशियर के खिलाफ प्रकरण दर्ज
नानाखेड़ा स्थित अवंतिका होटल के समीप खाली पड़ी भूमि पर कब्जा कर सालों से यहां मकान और मंदिर बनाकर रह रहा भरत सोनी वहीं युवक है, जिसने 25 सितंबर को एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी भरत अपने माता-पिता सहित दो भाई और भाभी के साथ वर्षों से यहां अवैध निर्माण कर रह रहा था। बुधवार को नगर निगम की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर दुष्कर्मी भरत सोनी के मकान को जमीदोज कर दिया। निगम आयुक्त रोशन सिंह ने बताया कि नगर निगम की टीम ने आरोपी के परिवार वालों को उनका सामान निकालने की मोहलत दी। इसके बाद पुलिस बल की मौजूदगी में निगम की टीम ने कार्यवाही करते हुए उसके अवैध मकान को तोड़ दिया।
यह भी पढ़े- विधानसभा प्रत्याशियों की दूसरी सूची के बाद भाजपा में विरोध
यह है पूरा मामला…
उल्लेखनीय है कि 25 सितंबर को सतना में रहने वाली एक नाबालिग बालिका शिप्रा एक्सप्रेस टेन में सवार होकर उज्जैन पहुंची थी, नाबालिग को आटो चालक भरत सोनी ने अपने आटो बैठाया और फिर सुबह 5 से 6 बजे के बीच जीवन खेड़ी में उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था। इसके बाद नाबालिग ऐसे ही सड़कों पर लोगों से मदद मांगती रही। इस घटनाक्रम के वीडियों वायरल होने के बाद लोगों में काफी आक्रोश देखा गया था।
यह भी पढ़े- मां-बेटी से किया दुष्कर्म, बनाया वीडियों
पुलिस ने तत्काल लिया एक्शन
इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस ने इस पूरे मामले में तत्काल एक्शन लेते हुए सैकड़ों सीसीटीवी फूटेज खंगाले और आटो चालक आरोपी भरत सोनी पकड़ने में सफलता हासिल कर ली थी। जिसे न्यायालय में पेश किया गया और जहां से उसे 6 अक्टूंबर तक के लिए ज्यूडिशयल रिमांड पर भेजा गया है। वहीं पीड़िता को अंतरिम प्रतिकार देने के आदेश भी हो चुके है।
यह भी पढ़े- सगाई टूटी तो करने लगा ब्लैकमेल, मंगेतर ने कर दिये अश्लील वीडियों वायरल
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
इंजीनियर के साथ सेक्सटॉर्शन, युवती ने कपड़े उतारकर बनाया वीडियों: यह रखे सावधानी