अपना उज्जैन

भाजपा नेता और पत्नी के हत्यारों के मकान पर चली जेसीबी

- राजस्व विभाग और पुलिस की टीम ने की कार्रवाई

उज्जैन। देवास रोड स्थित ग्राम पीपलोदा द्वारकाधीश गांव में भाजपा नेता और उनकी पत्नी की हत्या के दो आरोपियों के मकानों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया। शुक्रवार दोपहर पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की मौजूदगी में कार्रवाई की गई। इस दौरान दो थानों की पुलिस तैनात रही। फिलहाल, मामले में तीसरे आरोपी की संपत्ति का आकलन किया जा रहा है।

यह भी पढ़े- भाजपा नेता और पत्नी की हत्या में 4 गिरफ्तार

बतादें कि 26-27 जनवरी की दरमियानी रात देवास रोड स्थ्तिा नरवर थाना क्षेत्र के पिपलोदा गांव में भाजपा नेता रामनिवास कुमावत 70 साल और उनकी पत्नी मुन्नीबाई कुमावत 65 साल की हत्या कर दी गई थी। घटना के दूसरे दिन पुलिस ने गांव के ही अलफेज, आरिफ, विशाल और एक अन्य नाबालिग को गिरफ्तार किया था। आरोपियों के पास से भाजपा नेता के घर से लूटे गए मंगलसूत्र, पायजेब, बिछिया, कड़े, टॉप्स, चार कारतूस, एक चाकू और रॉड जब्त किए गए। कुमावत के परिजन और स्थानीय लोगों ने आरोपियों का घर तोड़ने की मांग की। इस पर प्रशासन ने पिपलोदा स्थित विशाल और अलफेज के मकानों की नपती की थी। जांच के दौरान कुछ हिस्सा अवैध मिला था।

यह भी पढ़े- M.L.A. का PA बनकर की लाखों की ठगी

तीसरे आरोपी की संपत्ति का हो रहा आकलन

शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे विशाल और अलफेज के घर अतिक्रमणरोधी दस्ता पहुंचा। पहले मकान खाली करवाए गए। इसके बाद जेसीबी चलाकर अवैध हिस्से को ढहा दिया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच में विशाल और अलफेज के मकान का कुछ हिस्सा अवैध पाया गया था। उसे तोड़ा गया है। तीसरे आरोपी आरिफ की संपत्ति का पता करवा रहे हैं। अगर वह भी अवैध पाया जाता है, तो कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े- 5 साल के बच्चे का अपहरण, 5 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

रात 12 बजे बाड़े में कूद थे आरोपी

पुलिस ने बताया कि आरोपी प्लानिंग कर भाजपा नेता कुमावत के घर में घुसे थे। अलफेज और आरिफ घर के बगल में बने सरकारी स्कूल के पास शाम 7 बजे छुप गए थे। विशाल और नाबालिग आरोपी बाहर से निगाह रखे रहे। बदमाशों ने रामनिवास के सोने तक का इंतजार किया। रात करीब 12 बजे सभी रामनिवास के बाड़े में कूदे। पहले से छुपाई गई आरी पत्ती से खिड़की के सरिए काटे। खिड़की से एक बदमाश अंदर घुसा। उसने दरवाजा खोला, जिससे दूसरा बदमाश अंदर चला आया। दो अन्य बाहर से निगाह रख रहे थे। बदमाशों ने देखा कि तिजोरी के पास ही भाजपा नेता और उनकी पत्नी सो रहे है तो बदमाशों ने उन पर हमला कर हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़े- बदमाशों ने की इंजीनियर दंपत्ति से लूट

मोबाइल लोकेशन से धराए थे आरोपी

सनसनीखेज हत्या कांड के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव ने एसपी सचिन शर्मा को निर्देश दिए थे। इस मामले में एसपी सचिन शर्मा के मार्गदर्शन में टीम का गठन किया गया था। कई लोगों से पूछताछ की गई। मोबाइल की लोकेशन के आधार पर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो इस मामले का खुलासा हुआ।

यह भी पढ़े- रिश्वतखोर वनपाल को लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

महिला एसडीएम की संदिग्ध मौत

लड़की ने हाथ देकर रोका और साथी ने कर दी लूट

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker