प्रदेश

M.L.A. का PA बनकर की लाखों की ठगी

- युवक को झांसे में लेकर बैंक खातों में डलवाए रुपए, केस दर्ज

उज्जैनविधायक (M.L.A.) का पीए बताकर एक बदमाश ने उज्जैन के युवक के बैंक खाते का उपयोग कर लाखों रूपए की ठगी की। घटना का पता चलने पर युवक ने जीवाजीगंज थाने और सायबर सेल में प्रकरण दर्ज करने का आवेदन दिया है। मामले की जांच की जा रही है। उक्त मामले की एक शिकायत इंदौर के राऊ थाने में भी हुई हैं।

यह भी पढ़े- 5 साल के बच्चे का अपहरण, 5 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे युवक के दो बैंक खातों का उपयोग कर आरोपी ने 80 हजार का गोल्ड खरीदकर बाकी के रुपए अलग अलग फर्म के खाते में डलवा कर रफूचक्कर हो गया, फरियादी को घटना पता तब चला जब वो अपने खाते से रुपए निकलवाने गया तो खाता सीज मिला। धार विधायक (M.L.A.) का पीए बताने वाले आरोपी ने ठगी अंजाम दिया है। आरोपी की बातों में आकर युवक सन्नी प्रजापत ने अपने दो बैंक खाते से रुपए मंगवाकर अन्य खातों सहित एक ज्वेलर्स के खाते में डाल दिए।

यह भी पढ़े- भाजपा नेता और पत्नी की हत्या में 4 गिरफ्तार

मदद मांग कर शिकार बनाया

प्रगति नगर निवासी सन्नी प्रजापत ने पुलिस और सायबर सेल को बताया कि वह कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहा है। वह उज्जैन के अंकपात क्षेत्र में परिचित की आनलाइन दुकान पर पार्टटाइम बैठता है। एक अज्ञात व्यक्ति जिसका मोबाइल नंबर 9111204412 है। 26 जनवरी 2024 को वह दुकान पर आया और मदद मांगते हुए कहा कि उसका खाता बंद है और उसके परिचित बीमार है। मुझे अपनी कंपनी से कुछ राशि मंगवाना है आप मुझे राशि दे दें।

यह भी पढ़े- बदमाशों ने की इंजीनियर दंपत्ति से लूट

मैं आपके खाते में राशि मंगवाता हूं। इसके बाद सन्नी ने बदमाश को बैंक आफ बड़ौदा का क्यूआर कोड दे दिया। कुछ देर बदमाश फिर आया और बोला कि आपके इस बैंक क्यूआर कोड पर पैसे डल नहीं रहे है। आप मुझे दूसरी बैंक का क्यूआर कोड दे दों। सन्नी ने उसे आईडीबीआई बैंक का क्यूआर कोड दे दिया। अगले दिन सन्नी के बैंक आॅफ बड़ौदा क्षीरसागर ब्रांच के खाते में 39980 रु और आईडीबीआई फ्रीगंज ब्रांच के में 34230 हजार, 34830 हजार, 30000 हजार रुपए यूपीआई के माध्यम से आए।

राशि आने के बाद बदमाश ने सन्नी से फोन पर कहा कि मेरा पेमेंट आपके खाते में आया है। एक नंबर भेज रहा हूं राशि उस पर आप इस नंबर पर ट्रांसफर कर दो। आरोपी द्वारा बताए गए क्यूआर कोड पर सन्नी ने 51000 रूपए. मनीष नागर,17360 रूपए नारायण दास बासवानी, 30000 एवं 39280 रूपए नवपद ज्वेलर्स पटनी बाजार उज्जैन को यूपीआई के माध्यम से डाल दिए।

यह भी पढ़े- एमपी बोर्ड परीक्षा: 10 वीं 12 वीं की परीक्षा 5-6 फरवरी से

शिकायत के बाद खाता सीज

सन्नी ने खाता सीज होने के संबंध में अपने स्तर पर पड़ताल की तो चौंकाने वाली जानकारी उजागर हुई। सन्नी का खाता पाटीदार एग्रीक्लचर इंजीनियरिंग वर्क्स राऊ (इंदौर) की शिकायत पर हुआ है। सन्नी ने पाटीदार एग्रीक्लचर इंजीनियरिंग वर्क्स का फोन नंबर खोजकर बात की। इस पर पता चला कि बदमाश ने पाटीदार के संचालक को आरोपी ने करीब डेढ़ लाख रुपए का चुना लगाया है और जो राशि सन्नी के खाते में आई थी वो पाटीदार एग्रीकल्चर वालो से ही विधायक के पीए बनकर डलवाई थी।

यह भी पढ़े- महिला एसडीएम की संदिग्ध मौत

थाने में की शिकायत

राऊ के पाटीदार एग्रीक्लचर इंजीनियरिंग वर्क्स के कमल डिंगू ने अपने साथ हुई घटना के बाद इंदौर के साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई थी। पाटीदार एग्रीक्लचर इंजीनियरिंग वर्क्स राऊ की राशि सन्नी के आइडीबीआई और बैंक आफ बड़ौदा बैंक खाते में जमा होने की स्थिति में इंदौर में शिकायत दर्ज होने पर खाते सीज कर दिए गए। मामले में फरियादी सन्नी प्रजापत ने उज्जैन जीवाजीगंज थाना और साइबर सेल उज्जैन को लिखित शिकायत दर्ज करवाई है।

यह भी पढ़े- रिश्वतखोर वनपाल को लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार

खाता सीज होने पर ठगी का पता चला ठगी का

(M.L.A.) -सन्नी दो दिन बाद जब बुधवार सुबह बैंक आफ बड़ौदा में रुपए निकालने पहुंचा, तो पता चला की खाता तो सीज कर दिया है। खाते में 11192 रुपए निकालने पर खाते में 27787 रुपए मायनस हो गए है। यह देख सन्नी का दिमाग ठनका और उसे समझ आ गया की साइबर ठगी का शिकार हुआ। जिसके बाद उसने आरोपी युवक को फोन लगाया लेकिन उसका मोबाइल नंबर बंद था।

यह भी पढ़े- लड़की ने हाथ देकर रोका और साथी ने कर दी लूट

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

DP Jewelers में लाखों का गबन, कैशियर के खिलाफ प्रकरण दर्ज

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी का मकान जमीदोज

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker