पहले की दोस्ती फिर किया दुष्कर्म
- शादीशुदा युवक धर्म बदलने का बना रहा था दबाव, पीडिता पहुंची थाने
इंदौर। एक महिला के साथ एक शादीशुदा युवक ने पहले दोस्ती की फिर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी युवक ने अपना धर्म बदलकर महिला से दोस्ती की थी, इसके साथ ही युवक बाद में महिला पर धर्म बदलने के लिए दबाव भी बनाने लगा। सच्चाई सामने आने पर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
यह भी पढ़े- जानिये कहां है… दुनिया का इकलौता ओम् आकार का मंदिर
यह भी पढ़े- भाजपा नेता और पत्नी के हत्यारों के मकान पर चली जेसीबी
इंदौर के कनाड़िया पुलिस ने बताया कि 29 वर्षीय पीड़िता पति से अलग रहती है, चार साल पहले 2019 में एमआईजी इलाके में एक युवक से उसकी पहचान हुई थी, तब युवक ने अपना नाम आशीष बताया था। दोनों के बीच दोस्ती हुई और मोबाइल नंबर शेयर कर लिया। इसके बाद आशीष महिला से लगातार बात करने लगा। एक साल बाद 2020 में उसने महिला को भरोसे में लेकर शादी का झांसा देकर लगातार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।
यह भी पढ़े- 5 साल के बच्चे का अपहरण, 5 घंटे में आरोपी गिरफ्तार
कुछ समय बाद पीड़िता को पता चला कि आशीष का असली नाम फरमान पिता मुबीन शेख है और वह पहले से शादीशुदा भी है। इस पर पीड़िता का उससे पहचान छुपाने को लेकर विवाद हो गया। तब फरमान पिता मुबीन शेख निवासी वल्लभ नगर ने कहा कि मैं पत्नी को तलाक दे कर तुझसे शादी कर लूंगा। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि चार साल से फरमान उसे शादी के नाम से धोखा दे रहा है।
यह भी पढ़े- M.L.A. का PA बनकर की लाखों की ठगी
बुर्का पहनने और धर्म बदलने का दबाव
30 जनवरी को वह युवती के घर आया तब युवती ने कहा कि शादी कब करेगे। फरमान ने कहा कि उससे शादी करने के लिये पहले बुर्का पहनना पड़ेगा। नमाज भी पढ़ना पड़ेगी। धर्म बदलना पड़ेगा उसके बाद शादी करूंगा। पीड़िता ने जब यह सब करने से मना किया तो फरमान ने मारपीट करते हुए उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। इसके बाद पीड़िता ने थाने में शिकायत की। जिसकी जांच कर पुलिस ने शनिवार रात आरोपी फरमान पिता मुबीन शेख निवासी वल्लभ नगर पर दुष्कर्म और धमकाने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
यह भी पढ़े- लड़की ने हाथ देकर रोका और साथी ने कर दी लूट
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…