DP Jewelers में लाखों का गबन, कैशियर के खिलाफ प्रकरण दर्ज
-कैश काउंटर से निकाले रुपए, सीसीटीवी फुटेज से सच आया सामने
उज्जैन। पुलिस कंट्रोल रूम के सामने डीपी ज्वेलर्स (DP Jewelers) शो रूम में काम करने वाले कैशियर ने 5 लाख रुपए का गबन कर दिया। मामला सामने आने के बाद मैनेजर ने उक्त मामले में माधवनगर थाने में कैशियर के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज किया हैं। डीपी ज्वेलर्स (DP Jewelers) के असिस्टेंट प्रबंधक ने ही कैशियर पर 5 लाख रुपए गबन का आरोप लगाया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
यह भी पढ़े- पिकनिक मनाने जा रही स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी, 15 घायल
माधवनगर थाना प्रभारी योगेंद्र यादव ने बताया पुलिस कंट्रोल रूम के सामने स्थित डीपी आभूषण लिमिटेड शाखा के असिस्टेंट मैनेजर पंकज व्यास की शिकायत पर कैशियर के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। कैशियर पर लगे आरोप के बाद पुलिस मामले में जांच कर रही है। डीपी आभूषण लिमिटेड शाखा के असिस्टेंट मैनेजर व्यास ने पुलिस को बताया कि गौतम पिता सुरेशचंद्र जैन निवासी शिवाजी पार्क कॉलोनी शाखा पर कैशियर के पद पर कार्यरत हैं।
यह भी पढ़े- विधानसभा प्रत्याशियों की दूसरी सूची के बाद भाजपा में विरोध, 17 पार्षदों ने दिया इस्तीफा
5 लाख रूपये का किया गबन
मैनेजर ने 26 सितंबर की सुबह 11 बजे असिस्टेंट मैनेजर व्यास को डीपी ज्वेलर्स (DP Jewelers) के कैश काउंटर में रखे 37 लाख रुपए गिनवाए थे, व्यास ने निर्देश दिया था कि इसमें से 31 लाख रुपए कंपनी के खाते में जमा करवाना है। गौतम ने बगैर असिस्टेंट मैनेजर को बताए 36 लाख रुपए कैश काउंटर से निकाले और इसमें से 31 लाख रुपए आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में कंपनी के खाते में जमा करा दिए और बाकि के 5 लाख रुपए अपने पास रख लिए। इस तरह आरोपी गौतम ने 5 लाख रुपए अमानत में खयानत करते हुए गबन कर लिए।
यह भी पढ़े- जन आक्रोश यात्रा में कांग्रेसियों का आक्रोश, चले लात-घूंसे
मामला सामने आथा तो थाने में हुई शिकायत
डीपी ज्वेलर्स (DP Jewelers) प्रबंधन ने घटना के बाद आरोपी गौतम जैन को उज्जैन शाखा में कैशियर के पद से निलंबित कर दिया है। सहायक प्रबंधक पंकज व्यास द्वारा पुलिस थाने पर शिकायत के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है। कैश काउंटर से निकाले गए रुपए और बैंक में जमा कराई गई राशि में अंतर आया तो प्रबंधन में हड़कंप मचा। जांच की गई तो असिस्टेंट मैनेजर पर शंका हुई। उससे पूछताछ भी की गई। लेकिन उसने अपना मुंह नहीं खोला। मामला माधवनगर थाने पहुंचा और पुलिस ने जांच शुरू की तो कई साक्ष्य मिले। जिसमें असिस्टेंट मैनेजर शंका के घेरे में आ गया। पुलिस ने सख्ती के साथ जांच की तो सामने आया मैनेजर ने ही गबन किया हैं। उसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया।
यह भी पढ़े- उज्जैन के कद्दावर कलेक्टर ने थामा भाजपा का दामन… बनेंगे विधायक!
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
भाजपा के पूर्व विधायक और महिला एसडीएम के बीच तू-तू, मैं-मैं… watch viral video
भाजपा की ‘विकास यात्रा’ में फिल्मी गाने पर लगे ठुमके- देखे वायरल वीडियों