5 साल के बच्चे का अपहरण, 5 घंटे में आरोपी गिरफ्तार
- दो लाख की मांगी थी फिरौती, पुलिस ने इंदौर से बच्चे को सकुशल बरामद किया
उज्जैन। 5 साल के बच्चे का अपहरण कर 2 लाख रूपये की फिरौती मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने महज 5 घंटे में गिरफ्तार करते हुए बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी प्रकरण दर्ज हो चुके है। पुलिस के साथ सायबर टीम की इस मामले में रही महत्वपूर्ण भूमिका। पुलिस आरोपी से कर रही पूछताछ।
यह भी पढ़े- बदमाशों ने की इंजीनियर दंपत्ति से लूट
पुलिस के अनुसार तराना के ग्राम बरण्डवा में रहने वाले ईश्वर सिह राजपूत ने 31 जनवरी को तराना थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि बुधवार को मेरे बेटे नरेन्द्र सिंह का दोस्त माखन राजपूत मेरे पोते रविराज उम्र 05 वर्ष को जबरन अपनी मोटर सायकल में बैठाकर अपने साथ ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर तराना पुलिस ने 51/2024 धारा 363 तहत प्रकरण दर्ज कर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाया था।
यह भी पढ़े- एमपी बोर्ड परीक्षा: 10 वीं 12 वीं की परीक्षा 5-6 फरवरी से
पुलिस टीम गठित की गई…
अपहरण की इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल एक टीम गठित की जिसमें सायबर सेल को भी शामिल किया गया। पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना और मोबाईल नंबरों की लोकेशन के आधार पर आरोपी माखन को इंदौर के रोबोट चौराहे स्थित सोन बाग कालोनी के एक मकान से गिरफ्तार करते हुए 5 वर्षीय बच्चे रविराज को बरामद कर लिया। आरोपी ने यहां पर किराये के मकान में बच्चे को छुपा रखा था।
यह भी पढ़े- महिला एसडीएम की संदिग्ध मौत
5 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार
एएसपी नितेश भार्गव के अनुसार आरोपी माखन राजपूत ने 5 वर्षीय रविराज को छोड़ने के बदले परिजनों से 2 लाख रूपये की फिरौती की मांग की थी। पुलिस ने महज 5 घंटे में इस अपहरण के मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 41 एमआर 8445 भी जप्त की गई है। बताया जाता है कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी अपराध दर्ज है, जिनके बारे में पुलिस जानकारी एकत्रित कर रही है।
यह भी पढ़े- रिश्वतखोर वनपाल को लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार
इनकी रही सरहानीय भूमिका
अपहरण के इस मामले के खुलासे में पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के निर्देशन में एएसपी नितेश भार्गव के मार्गदर्शन और डीएसपी तराना भविष्य भास्कर के नेतृत्व में थाना प्रभारी रमेशचंद्र कलथिया, सहायक उपनिरीक्षक पवनसिंह कुशवाह, छोटेलाल चौहान, आरक्षक भूपेंद्रसिंह भदौरिया, प्रकाश चंद्र मेहता एवं सायबर सेल प्रभारी प्रतीक यादव और उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही है।
यह भी पढ़े- लड़की ने हाथ देकर रोका और साथी ने कर दी लूट
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…