लड़की ने हाथ देकर रोका और साथी ने कर दी लूट
थाना देवास गेट पुलिस ने पशुपति नाथ मंदिर के पास हुई लूट के 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
उज्जैन। अपने दोस्त से मिलने जा रहे बाईक सवार युवक को एक युवती ने हाथ देकर रोका और जैसे ही युवक रूका, पीछे से युवती का साथी चाकू लेकर आया और उसने बाईक सवार युवक मोबाईल, पर्स लूट लिये और फरार हो गये। इस मामले में पुलिस (Police) ने आरोपी युवती और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़े- एमपी ई-नगरपालिका पोर्टल हैकर्स के निशाने पर…
बताया जाता है कि बुधवार की रात करीब 9.30 बजे के लगभग अभिषेक पिता ओमप्रकाश मकवाना निवासी महुडी आलम इंगोरिया हॉल मुकाम पटेल नगर अपनी मोटर सायकल क्रमांक एमपी 13 डीएन 4356 से अपने दोस्त के घर सुदामा नगर मिलने जा रहा था, तो जैसे ही युवक सीमेन्टेड रोड पशुपतिनाथ मंदिर के पास पहुंचा तभी एक दुबली पतली लड़की ने हाथ देकर उसे रोका ओर इतने में एक और दाढी वाला लंबा लड़का आया और चाकु दिखाकर बोला की तेरा मोबाईल और पर्स दे दे। जब युवक ने मना किया तो उस लड़के ने मेरे कंधे पर चाकु मारा और जबरजस्ती पोको कम्पनी का मोबाईल और पर्स निकाल लिया। उक्त मामले में थाना देवास गेट पुलिस ने अपराध क्रमांक 17/24 धारा 394,34 भादवि का दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
यह भी पढ़े- डॉ. मोहन यादव सरकार का एक माह पूर्ण, अभूतपूर्व फैसलों से जीता जनता का विश्वास
आरोपी और उसकी साथी युवती गिरफ्तार
उक्त घटना पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरु प्रसाद पाराशर, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती दीपिका शिंदे के मार्गदर्शन में थाना देवास गेट पुलिस ने सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए घटना स्थल से प्रथम आरोपी शाकिब उर्फ चिना उर्फ टार्जन निवासी गांधी नगर आगर रोड हाल मुकाम सम्राट नगर एवं उसकी आरोपी साथी युवती रोशनी उर्फ चिना निवासी गांधी नगर आगर रोड को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से लूटा गया मश्रुका बरामद किया गया।
कई अपराध दर्ज है आरोपियों पर
पुलिस के अनुसार गिरफ्तारशुदा आरोपीगण आदतन अपराधी है जिसमे से आरोपी शाकिब के विरुद्ध पूर्व में थाना देवास गेट, चिमनगंज मंडी, कोतवाली पर कुल 19 प्रकरण दर्ज है व आरोपीया रोशनी के विरुद्ध पूर्व में थाना देवास गेट, चिमनगंज मंडी, कोतवाली पर कुल 6 प्रकरण पंजीबद्ध है। उक्त सराहनीय कार्य में टूआईसी गोपाल सिंह राठौर, प्रधान आर राम लखन रावत, आर रवि, आर शैलेश, आर तरुण, महिला आर रीना कुमावत की मुख्य भूमिका रही।
यह भी पढ़े- महाकाल लोक में देश का पहला हेल्दी-हाईजीनिक फूड स्ट्रीट ‘प्रसादम’
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…