अपना उज्जैन

जो गंभीर नहीं सेवा निवृत्ति ले और घर बैठे- आयुक्त

उज्जैन। स्वच्छ सर्वेक्षण भारत शासन का अति महत्वपूर्ण जन आन्दोलन है, जिसके प्रति देश के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री तक गंभीर हैं, यदि आप में गंभीरता नही तो आप सेवा निवृत्ति लें घर बैठें, निगम की छवि को धूमिल ना करें।

यह भी पढ़े- निगम उपयंत्री को मिली क्लीन चिट. मुख्यमंत्री तक पहुंची आपत्ति

यह स्पष्ट सन्देश निगम आयुक्त रौशन कुमार सिंह ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक में निगम अधिकारियों, कर्मचारियों को स्वच्छता सर्वेक्षण के विषय में निर्दशित करते हुए दिये। निगम आयुक्त ने अब तक किये गए कार्यो की वार्डवार समीक्षा की और झोनल अधिकारियों, अन्य विभागीय अधिकारियों और निगम की सहयोगी संस्थाओं ग्लोबल वेस्ट मेनेजमेंट, डिवाईन इत्यादि को 30 जून तक समस्त अपेक्षित कार्य पूर्ण करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया।

यह भी पढ़े- महाकाल मंदिर की सुरक्षा में ब्लैक लिस्टेड कर्मचारी

आयुक्त

कचरा कलेक्शन वाहन…

कचरा कलेक्शन वाहनों के व्यवस्थित संधारण ना होने, क्षतिग्रस्त वाहनों की मरम्मत ना होने, अपेक्षित पेन्टिंग और संकेत लिखे नहीं होने और वाहनों पर बाहर की ओर थेले लटके हुए पाए जाने पर सख्त नाराजगी प्रकट की और निर्देशित किया कि इस प्रकार की शिकायतों को तत्काल दूर करें, 30 जून तक समस्त वाहनों का व्यवस्थित संधारण सुनिश्चित करें।

30 जून तक की स्थिति में अपेक्षित सुधार नही होने और कचरा वाहनों में चिन्हित कमियां यथावत होने की स्थिति में सम्बधितों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी, जिसमें एफआईआर दर्ज कराना भी शामिल है। निगम आयुक्त ने झोनल अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने झोन अन्तर्गत संचालित वाहनों का सूक्ष्मता के साथ निरीक्षण करें, जो कमियां दिखाई दें उनके फोटोग्राफ सहित रिपोर्ट प्रस्तुत करें। यदि झोनल अधिकारी ऐसा नहीं करते हैं तो उनके विरूद्ध भी कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़े- वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उज्जैन से भोपाल जाने का किराया और समय

आयुक्त

निगम आयुक्त रौशन कुमार सिंह ने निर्देशित किया कि मार्केट क्षैत्र, आम रोड़ और हाट बाजारों की सफाई, दुकानों में डस्टबिन की अनिवार्यता, कचरा पृथकीकरण, अपेक्षित स्थानों पर लिटरबिन की मौजूदगी के साथ ही प्रतिबन्धित पॉलीथीनके विरूद्ध कार्यवाही इत्यादि बिन्दुओं पर विशेष ध्यान दें। झोनल अधिकारी, वार्ड नोडल, स्वास्थ्य अमला, आईईसी एजेन्सी और ग्लोबल के मध्य परस्पर तालमेल सुनिश्चित करते हुए सम्पूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। बेकलेन सफाई और सौन्दर्यीकरण के साथ ही थ्री आर सेन्टर स्थापना व संचालन पर भी तवज्जो दें।

उद्यानों के सुव्यवस्थित संधारण, उद्यानों की सफाई, सौन्दर्यीकरण, खेल कूद तथा जनसुविधा उपकरणों के संधारण, पर्याप्त विद्युत व्यवस्था, फाउन्टेन संधारण के साथ उद्यानों में लगे पौधों, वृक्षों की सुरक्षा इत्यादि को शत प्रतिशत सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही विभिन्न रोटरी और डिवाईडरों पर लगे पौधों और नालियों का भी व्यवस्थित संधारण किया जाए।

यह भी पढ़े- विधानसभा टिकट से लेकर अध्यक्ष पद के लिए शक्ति प्रदर्शन

सी एण्ड डी हटवाएं

निगम आयुक्त रौशन कुमार सिंह ने सख्त लेहजे में निर्देशित किया कि विभिन्न सड़कों, गलियों में रखा गया या पड़ा हुआ निर्माण मटेरियल तथा टूटे हुए मकानों का मल्बा तत्काल उठवाया जाए। भवन अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षैत्र में कहीं भी इस प्रकार का मटेरियल पड़ा हुआ ना हो। याद रखें कि इस प्रकार के मटेरियल से नालियां जाम होती हैं, यातायात बाधित होता है और आम नागरिकों को विभिन्न प्रकार की कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। यह स्थिति स्वच्छता सर्वेक्षण की दृष्टि से भी घातक है। ऐसी स्थिति किसी भी दशा में निर्मित ना होने दें।

सीटी, पीटी अपडेट करें

आयुक्त रौशन कुमार सिंह ने सार्वजनिक शौचालयों, सुलभ काम्पलेक्स और मुत्रालयों का हर दृष्टि से निरीक्षण कर पाई जाने वाली कमियां दूर करने के निर्दश दिये। शौचालयों की नियमित समूचित सफाई, धूलाई, कीटनाशक छिड़काव के साथ ही वहां निर्धारित संसाधनों उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। जिन शौचालयों, मुत्रालयों में अब भी किसी प्रकार की कमियां पाई जाएं तो उन्हे तत्काल आज-कल में ही दूर करें।

यह भी पढ़े- मध्यप्रदेश में सत्ता बदलाव, शिवराजसिंह ने कहां…

सेल्फी पाईंट और फीडबेक

उल्लेखनीय स्थानों पर सेल्फी पाईंट विकसित करते हुए यथोचित सौन्दर्यीकरण करें। समूचित साफ सफाई और सजावट के माध्यम से आम नागरिकों के दिल जीतने के प्रयास करें। नागरिकों को स्वच्छ सर्वेक्षण के प्रति सकारात्मक करते हुए अधिकाधिक नागरिक फीडबेक प्राप्त करने के प्रयास करें।

प्रकाश व्यवस्था संधारण

वर्षा ऋतु के दौरान शहर की पथ प्रकाश व्यवस्था के प्रति अत्याधिक गंभीर हों। विद्युत व्यवस्था का सुरक्षित संधारण, नियमित निर्धारित समय पर स्ट्रीट लाइटों को चालू तथा बन्द करने की व्यवस्था पर जिम्मेदार अधिकारी प्रत्यक्ष नजर रखें। वर्कशाप विभाग प्रकाश विभाग को अपेक्षित वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित करें।

पार्षदों के प्रस्तावित कार्य

आयुक्त रौशन कुमार सिंह ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पार्षदगण द्वारा उनके वार्डो से सम्बंधित निर्माण, विकास कार्यो को प्राथमिकता के साथ करवाए जाना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी तरह अनावश्यक विलम्ब ना करें।

यह भी पढ़े- भाजपा की ‘विकास यात्रा’ में फिल्मी गाने पर लगे ठुमके- देखे वायरल वीडियों

पार्षदों से सहयोग लें

स्वच्छता सर्वेक्षण से सम्बंधित गतिविधियों और कार्यो में क्षैत्रीय पार्षदगण से परामर्श और समन्वय स्थापित करते हुए सर्वेक्षण की सफलता सुनिश्चित करने के प्रयास करें। याद रखें स्वच्छता सर्वेक्षण में सफलता आमजन के सहयोग के बिना संभव नहीं।

कार्य करें अन्यथा घर बैठें

आयुक्त रौशन कुमार सिंह ने निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट शब्दों में निर्देशित किया कि उन्हें जो दायित्व सौंपे गए हैं उनके प्रति उन्हें गंभीर होना होगा। लापरवाही और उदासीनता से शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं पर विपरीत प्रभाव पड़ता है, साथ ही आम नागरिकों के हित भी प्रभावित होते हैं। लिहाजा जो अधिकारी कर्मचारी यह समझते हैं कि वे अपने दायित्व, कर्तव्य पूर्ण नहीं कर सकते उन्हें स्वत: ही सेवा निवृत्ति ले कर घर बैठ जाना चाहिए ताकि अन्य योग्य और समर्पित सेवकों से कार्य लिये जा सकें।

आयुक्त ने कहा उचित होगा कि सभी अधिकारी कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी को समझें और सौंपे गए कार्य पूरी निष्ठा और लगन के साथ समय पूर्व पूर्ण करें। हम अधिािरियों और कर्मचारियों के अधिकार, वेतन, भत्ते, समयमान वेतन इत्यादि के प्रति पूर्णत: सकारात्मक है जिहाजा अधिकारी, कर्मचारी भी सकारात्मक और समर्पित हों।

30 जून अन्तिम दिनांक

आयुक्त रौशन कुमार सिंह ने अन्तिम चेतावनी देते हुए निर्देशित किया कि जिस जिस अधिकारी और विभाग को जो कार्य 30 जून तक पूर्ण करने हेतु कहा गया है वह इसे अन्ति अवसर समझें 30 जून तक कार्य पूर्ण ना होने और प्रस्तुत रिपोर्ट से सन्तुष्ट ना होने की स्थिति में सम्बंधित अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में अपर आयुक्त आशीष पाठक, आदित्य नागर, उपायुक्त संजेश गुप्ता, सहायक आयुक्त तेजकरण गुनावदिया, कीर्ति चौहान, पूजा गोयल, अधिक्षण यंत्री जे.के. कठील, कार्यपालन यंत्री अनिल जैन, पी.सी. यादव, जनसंपर्क अधिकारी रईस निजामी के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

स्टार प्लस- गुम हो किसी के प्यार में की पाखी हुई विराट की…

चर्चित उम्मीदवार हस्तिनापुर से बिकनी गर्ल अर्चना गौतम

उज्जैन में 81 की उम्र में 37 वर्षीय महिला से की शादी

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker