विधानसभा टिकट से लेकर अध्यक्ष पद के लिए शक्ति प्रदर्शन
– कांग्रेस सहप्रभारी कुलदीप इंदौरा से मिलने पहुंचे कांग्रेसी, पूर्व अध्यक्ष ने भी अपना पक्ष रखा
उज्जैन। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के चयन और शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मंथन करने के लिए कांग्रेस के सह प्रभारी कुलदीप इंदौरा सोमवार को उज्जैन पहुंचे। सर्किट हाउस पर बड़ी संख्या में विधानसभा (assembly) टिकट के दावेदार और शहर अध्यक्ष बनने के लिए नेता अपने समर्थको के साथ पहुंचे थे।
मध्य प्रदेश के सह प्रभारी कुलदीप इंदौरा ने सर्किट हाउस पहुंचने से पहले महाकाल मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किये। विधानसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी और शहर अध्यक्ष के दौड़ में लगे कई कांग्रेसी नेता सुबह से ही बड़ी संख्या में सर्किट हाउस में अपने समर्थको के साथ पहुंचने लगे थे। इंदौरा के पहुंचे ही उनसे मिलने के लिए दावेदारों की भीड़ जमा हो गई। जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। जिनमें अजीतसिंह ठाकुर, माया त्रिवेदी, राजेंद्र वशिष्ठ, नूरी खान, अशोक भाटी, विक्की यादव प्रमुख रूप से शामिल थे।
यह भी पढ़े- मध्यप्रदेश में सत्ता बदलाव, शिवराजसिंह ने कहां…
भदौरिया ने रखा अपना पक्ष
आडियों वायरल होने के बाद शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाये गये पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया भी अपने समर्थकों के साथ सर्किंट हाउस पहुंचे और यहां सह प्रभारी कुलदीप इंदौरा से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा। उनके समर्थकों ने रवि भदौरिया को पुन: अध्यक्ष बनाने की मांग की, हालांकि सूत्रों के अनुसार भदौरिया की शहर अध्यक्ष पद पर वापसी संभव नजर नही आ रही है, क्योंकि अगर संगठन ने एक बार अपना निर्णय बदला तो संगठन स्तर पर कांग्रेस की चुनौतियां बढ़ सकती है।
यह भी पढ़े- वरिष्ठ कांग्रेस नेता महावीर प्रसाद वशिष्ठ ने अपने बेटे प्रवीण पर लगाये गंभीर आरोप
इन्हें सौंपी जा सकती है शहर अध्यक्ष की कमान
सूत्रों के अनुसार शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में वैसे तो कई स्थानीय नेता अपनी पूरी ताकत लगा रहे है, लेकिन संगठन स्तर पर सक्रिय रूप से काम करने वाले नेताओं की अगर बात की जाये तो शहर कांग्रेस अध्यक्ष के लिए मुकेश भाटी, चेतन यादव, योगेश शर्मा, विक्की यादव, राजेश राणा दावेदार माने जा रहे है। लेकिन संगठन ऐसे जमीनी नेता का शहर अध्यक्ष की कमान सौंपने की तैयारी कर रहा है, जो सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चले। अब देखना है कि संगठन शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद पर अपना फैसला कब लेता है।
यह भी पढ़े- भाजपा की वादा खिलाफी से बना उज्जैन जनपद में कांग्रेस का बोर्ड
नए शहर अध्यक्ष को लेकर निर्णय जल्द
कुलदीप इंदौरा ने मीडिया से चर्चा में कहां कि पार्टी कार्यकर्ता से मुलाकात की गई है। अब ग्रामीण की बैठक में शामिल होना है, वहीं रतलाम, मंदसौर, नीमच की बैठक में संगठन को मजबूत करने के लिए वार्ता करेंगे। 2023 की विधान सभा चुनाव के जीत के लिए रणनीति बनेगी उज्जैन की सात सीटों के लिए मंडल सेक्टर और ब्लॉक की बैठक की जा रही है। कार्यकर्ता सर्वे के आधार पर विधानसभा टिकट दिया जायेगा, नए अध्यक्ष पर भी जल्द निर्णय होगा।
यह भी पढ़े- भाजपा की ‘विकास यात्रा’ में फिल्मी गाने पर लगे ठुमके- देखे वायरल वीडियों
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
स्टार प्लस- गुम हो किसी के प्यार में की पाखी हुई विराट की…