महाकाल मंदिर की सुरक्षा में ब्लैक लिस्टेड कर्मचारी
– कंपनी का दावा कर्मचारियों को जल्द करेंगे शॉर्ट लिस्ट
उज्जैन। महाकाल मंदिर की सुरक्षा का जिम्मा 20 करोड़ रुपए में जिस क्रिस्टल कंपनी को दिया गया है, उसने उन ब्लैकलिस्टेड कर्मचारियों को भी एंट्री दे दी है, जिनको पहले मंदिर से हटाया जा चुका है। कंपनी ने स्वीकार भी किया है कि कुछ कर्मचारी गलत आ गए हैं, जिनकी पहचान होते ही हटा रहे हैं।
यह भी पढ़े- वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उज्जैन से भोपाल जाने का किराया और समय
महाराष्ट्र की क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेस प्रालि को दो साल के लिए दी गई है। कंपनी ने अभी 436 कर्मचारियों को सुरक्षा के लिए रखा है। हालांकि कंपनी का दावा है कि 700 कर्मचारियों को नियुक्त किया जाएगा। कंपनी ने अभी जिन कर्मचारियों को रखा है, उनमें आधा दर्जन से अधिक ऐसे हैं, जिनको गंभीर शिकायतों या रुपए के लेनदेन को लेकर हटाया गया था। इनमें अजयसिंह ठाकुर, मनोज ठाकुर, पंकज।पांचाल, भूपेंद्र बागडिया, नीलेश कुमावत और मोहित सोलंकी के नाम चर्चा में हैं। कंपनी के अधिकारियों ने भी इसकी पुष्टि की है कि कुछ कर्मचारियों की शिकायतें मिली हैं, इनकी छंटनी की जाएगी।
यह भी पढ़े- विधानसभा टिकट से लेकर अध्यक्ष पद के लिए शक्ति प्रदर्शन
अभी 436 कर्मचारियों को सुरक्षा में रखा है। यह संख्या बढ़ाई जाएगी। जिन कर्मचारियों की शिकायत सामने आएगी उनको शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। अभी हमको भी जानकारी नहीं है कि पहले उनको हटाया गया था और ब्लैकलिस्टेड भी किया था।
अजय चावरे, एरिया मैनेजर-क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेस प्रालि.
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
यह भी पढ़े- मध्यप्रदेश में सत्ता बदलाव, शिवराजसिंह ने कहां…
यह भी पढ़े- भाजपा की ‘विकास यात्रा’ में फिल्मी गाने पर लगे ठुमके- देखे वायरल वीडियों