पहले हत्या की उसके बाद आरोपियों ने शादी में उड़ाई दावत
- थाना माकड़ोन पुलिस ने 12 घंटे के भीतर किया किसान के अंधे कत्ल का खुलासा

उज्जैन। माकड़ौन के ग्राम सुमराखेड़ा में खेत पर सो रहे किसान की निर्मम हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते हत्या कांड को अंजाम दिया। हत्या करने के बाद आरोपियों ने कपड़े बदले और एक शादी समारोह में शामिल होकर खाना खाया, ताकि किसी को उन पर शक ना हो।
यह भी पढ़े- होटल के रूम नंबर 302 में युवती की निर्मम हत्या
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री पल्लवी शुक्ला ने बताया कि गुरूवार को ग्राम सुमराखेड़ी में रामलाल की खेत पर अज्ञात आरोपियों ने चाकूओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी थी। मृतक घर से खाना खाकर तालाब के पास स्थित अपने खेत पर रोज की तरह सोने के लिये गया था। लेकिन जब सुबह सुबह 7 बजे समलाल का पुत्र चाय देने खेत पर गया तो उसने देखा कि उसके पिता खाट के पास मृत अवस्था में पड़े थे तथा उनकी गरदन पर चोट के निशान होकर खून निकला हुआ था। मृतक के पुत्र की शितायक पर थाना माकडोन में अपराध क्र 190/24 धारा 302 भादवि अज्ञात आरोपी के खिलाफ दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
यह भी पढ़े- इलेक्ट्रीकल्स शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
यह भी पढ़े- इवेंट मैनेजमेंट के नाम पर चला रहे थे सेक्स रैकेट
गंभीरता से लिया पुलिस ने मामले को…
घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा राहुल देशमुख (भापुसे) के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। विवेचना के दौरान तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर सूचना के आधार पर संदिग्ध सुरेश यादव व दिनेश मोगिया दोनो निवासी ग्राम सुमराखेड़ी को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई तो पता चला कि आरोपी का सुरेश के पिता से अकसर विवाद होता था तथा आरोपी को मृतक रामलाल ने शराब पीने की बात को लेकर गाली दी थी। वहीं दूसरे आरोपी दिनेश मोगिया का मृतक रामलाल से खेत से सब्जी तोड़ने की बात को लेकर विवाद हुआ था। जिस कारण आरोपी सुरेश यादव व दिनेश मोगिया मृतक रामलाल के खिलाफ रंजीश पाल रखी थी तथा आरोपी से बदला लेने की फिराक में थे।
यह भी पढ़े- उज्जैन के व्यापारी को किया डिजीटल अरेस्ट, लगाया करोड़ों का चूना- जानिये पूरा मामला
हत्या करने के बाद वैवाहिक कार्यक्रम में खाया खाना…
पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी सुरेश पिता कन्हैयालाल उम्र 22 साल निवासी ग्राम सुमराखेडी और दिनेश पिता नाथुलाल मोगिया उम्र 20 साल निवासी ग्राम सुमराखेडी दोनों ग्राम डेलची में रात्री में एक वैवाहिक कार्यक्रम में मिले तथा यहां से दोनो योजना बनाकर दो पहिया वाहन से ग्राम सुमराखेडी में रामलाल के खेत पर पहुंचे जहां पर सो रहे रामलाल पर चाकू से ताबडतोड गरदन, पीठ व छाती पर वार कर हत्या की इसके बाद दोनो आरोपियों ने कपड़े बदले और घटना के समय पहने कपड़े को छुपा कर फिर से शादी में शामिल हो गये ताकि किसी को कोई शक न हो। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकु तथा घटना के समय पहने कपडे जप्त कर लिये है।
यह भी पढ़े- संस्कृत विश्वविद्यालय के ऑनलाइन व्याखान में चल गई अश्लील फिल्म
इनकी रही सराहनीय भूमिका…
किसान की हत्या के इस गंभीर मामले को महज 24 घंटे में सुझलाने में राहुल देशमुख (भापुसे), भविष्य भास्कर अअपु तराना, रामकुमार कोरी थाना प्रभारी माकड़ोन, उनि वैरिन्द्र बंदेवार थाना राघवी, प्रदीप सिंह राजपूत, उनि अशोक शर्मा, उनि लालचंद शर्मा, सउनि सागर शर्मा, प्रआर 1106 ओमप्रकाश जाधव, प्रआर 607 वीरेन्द्र द्विवेदी, प्रआर 1284 सुदर्शन राठौर, आर 1489 राममूर्ति रावत, आर 198 कृपाशंकर शर्मा, आर 1371 अर्चित शर्मा, आर 962 कुंदन सिहं, आर 1429 जगदीश लबाना, थाना तराना से आर 591 भूपेन्द्र आर प्रकाश मेहता, सायबर सेल से उनि प्रतीक यादव, प्रआर प्रेम सबरवाल की सराहनीय भूमिका रही है।
यह भी पढ़े- 50 हजार की रिश्वत लेते महिला कर्मचारी रंगेहाथ गिरफ्तार
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
नगर निगम सहायक यंत्री और लाईनमैन के साथ मारपीट
ऑनलाइन लोन नही चुकाया तो इंटरनेट पर डाल दी पत्नी की अश्लील फोटो-वीडियों