अपना उज्जैनप्रदेशराजनीति

ऐसा विधानसभा क्षेत्र जहां चुने जाते थे दो विधायक

उज्जैन जिले की महिदपुर में चुने गए थे दो विधायक, 1957 से अब तक यह रहे सत्ता में काबिज,

विधानसभा चुनाव को लेकर सबसे ज्यादा जोश युवाओं में देखा जा रहा है, लेकिन उन्हें पुराने इतिहास के बारे में भी पता होना चाहिए, युवाओं सहित कई मतदाता ऐसे है जिन्हें शायद यहीं यह पता हो कि एक समय ऐसा था जब उज्जैन जिले महिदपुर विधानसभा में दो विधायक एक साथ चुने जाते थे और इन दोनों के लिए प्रत्येक मदताता को दो-दो वोट डालने का अधिकार भी प्राप्त था। वहीं 1957 से अब तक जिले की अलग-अलग विधानसभाओं में कौन-कौन सत्ता में काबिज रहा इसके बारे में भी जानकारी नीचे दिये गये लेख में पढ़ने को मिलेंगी।

यह भी पढ़े- टिकट कटने से दुखी पारस जैन का दर्द सोशल मीडिया पर झलका…

सन 1957 में महिदपुर जिले में एकमात्र ऐसा विधानसभा क्षेत्र था जहां मतदाताओं ने एकसाथ दो वोट डालते हुए दो विधायकों को चुना था। वरिष्ठ भाजपा नेता जयप्रकाश जूनवाल ने बताया कि 1957 में एक शब्दावली हुआ करती थी जिसे द्विसदस्यीय कहा जाता था। जिसके अंतर्गत उस क्षेत्र जहां अजा सहित अन्य समाजों का बाहुल्य होता था, वहां द्विसदस्यीय विधानसभा चुनाव होते थे। महिदपुर में उस समय लगभग दो विधानसभा इतना बड़ा क्षेत्र शामिल था। 1957 में सामान्य वर्ग से कांग्रेस ने तोतला रामेश्वर दयाल और अजा वर्ग से दुगार्दास को मैदान में उतारा था। उस दौरान कांगे्रस का चुनाव चिन्ह बैलजोड़ी हुआ करता था। इनके सामने आरआरपी से सामान्य वर्ग में दीवान दुलेसिंह और अजा वर्ग से जनसंघ ने भेरूलाल सेवाजी को मैदान में उतारा था।

यह भी पढ़े- विधानसभा चुनाव 2023: भाजपा ने जारी की 5वीं लिस्ट, पारस जैन का टिकट कटा

मतदान के दौरान प्रत्येक मतदाता को दो वोट डालना रहते थे। सामान्य वर्ग के प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह सिम्पल होता था जबकि अजा वर्ग से जुड़े प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह के आसपास घेरा बना रहता था। उस दौर में जनसंघ का चुनाव चिन्ह दीपक और कांगे्स का चुनाव चिन्ह बैलजोड़ी हुआ करता था। पूरे जिले में इस तरह की व्यवस्था सिर्फ महिदपुर विधानसभा क्षेत्र में ही थी। जबकि अन्य चार विधानसभा क्षेत्र में एक मतदाता को एक ही वोट का अधिकार था और इन विधानसभा क्षेत्रों से एक ही विधायक चुना जाता था। हालांकि महिदपुर में यह व्यवस्था 1962 में बदल गई।

यह भी पढ़े- 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा, नतीजे 3 दिसंबर को, जानिये क्या है पांच राज्यों के हालात

पहले थी जिले में 5 विधानसभा सीटे, 1962 में तराना
तो 1977 में घट्टिया को बनाया विधानसभा क्षेत्र

वैसे तो चुनाव के दौरान अक्सर वर्तमान उम्मीदवारों पर चर्चा होती है, लेकिन इसके इतिहास से भी मतदाताओं को परिचत होने की आवश्यकता है। क्योंकि आगामी 15 वर्षों में जो नए मतदाता बने है, उन्हें शायद ही यह पता होगा कि उज्जैन जिले की विधानसभाओं में 1957 से अब तक कौन-कौन विधायक के रूप में सत्ता में काबिज रहा है। अगर पुराने इतिहास की बात करे तो वर्ष 1957 में उज्जैन जिले में महज 5 विधानसभा हुआ करती थी, जिसमें उज्जैन उत्तर, उज्जैन दक्षिण, नागदा-खाचरौद, महिदपुर और बड़नगर शामिल थी, उसके बाद 1962 के चुनाव के पूर्व तराना को विधानसभा घोषित किया गया।

यह भी पढ़े- मोदी की हुंकार… मध्य प्रदेश में चाहिए सिर्फ ‘भाजपा सरकार’

जिले की वर्तमान सातों सीटों में शामिल घट्टिया को 1977 में विधानसभा का दर्जा मिला और यहां पर पहला विधानसभा का चुनाव भी 1977 में ही हुआ था। खास बात यह है कि 1957 में महिदपुर विधानसभा से दो विधायक बने थे। जिनके नाम तोतला रामेश्वर दायाल और दुगार्दास थे। जो कि कांग्रेस पार्टी से चुनाव जीते थे। अधिकांश कांग्रेस से पुराने चेहरों को अवसर दिया जाता रहा है। इनमें भाजपा के पारस जैन भी थे, लेकिन इस बार उनका टिकट काटते हुए अनिल जैन कालूहेड़ा को अवसर दिया गया हैं।

टॉप वन पर शिवनारायण जागीरदार तो टॉप टू पर पारस जैन

1957 ये लेकर 2018 तक हुए विधानसभा चुनावों में विजयी रहे प्रत्याशियों की बात करे तो उनमें अब तक सर्वाधिक मतों से विजय हासिल करने वालों की सूची में टॉप वन पर शिवनारायण जागीरदार का नाम शामिल है, जिन्होंने वर्ष 2003 के विधानसभा चुनाव उज्जैन दक्षिण में कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति भार्गव को 28544 वोटो से हराया था। जबकि टॉप टू पर पारस जैन शामिल है, जिन्होंने वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में उज्जैन उत्तर में कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र भारती को 25724 से अधिक वोटो से हराया था। अब देखना है कि विधानसभा चुनाव 2023 में क्या इन दो नेताओं के रिकार्ड को कोई तोड़ पाता है या नहीं।

यह भी पढ़े- विधानसभा प्रत्याशियों की सूची के बाद भाजपा में विरोध

उज्जैन उत्तर विधानसभा

  • 1957- राजदान कुंवर किशोरी- कांग्रेस
  • 1962- अब्दुल गय्यूर कुरैशी- कांग्रेस
  • 1967- महादेव जोशी- जेएस
  • 1969-महादेव जोशी- जेएस (उपचुनाव)
  • 1972- प्रकाशचंद्र सेठी- कांग्रेस
  • 1977- बाबूलाल जैन- जनता पार्टी
  • 1980- डॉ राजेंद्र जैन- कांग्रेस
  • 1985- डॉ बटूकशंकर जोशी- कांग्रेस
  • 1990- पारस जैन- बीजेपी
  • 1993- पारस जैन- बीजेपी
  • 1998- राजेंद्र भारती- कांग्रेस
  • 2003- पारस जैन- बीजेपी
  • 2008- पारस जैन- बीजेपी
  • 2013- पारस जैन- बीजेपी
  • 2018- पारस जैन- बीजेपी

यह भी पढ़े- जन आक्रोश यात्रा में कांग्रेसियों का आक्रोश, चले लात-घूंसे

उज्जैन दक्षिण विधानसभा

  • 1957- विश्वनाथ वासुदेव- कांग्रेस
  • 1962- हंसाबेन- कांग्रेस
  • 1967- गंगाराम- जेएस
  • 1972- दुगार्दास सूर्यवंशी- कांग्रेस
  • 1977- गोविंदराव विश्वनाथ नायक- जनता पार्टी
  • 1980- महावीर प्रसाद वशिष्ठ- कांग्रेस
  • 1985- महावीर प्रसाद वशिष्ठ- कांग्रेस
  • 1990- बाबूलाल मेहरे- बीजेपी
  • 1993- शिवा कोटवानी- बीजेपी
  • 1998- प्रीति भार्गव- कांग्रेस
  • 2003- शिवनारायण जागीरदार- बीजेपी
  • 2008- शिवनारायण जागीरदार- बीजेपी
  • 2013- डॉ मोहन यादव- बीजेपी
  • 2018- डॉ. मोहन यादव- बीजेपी

यह भी पढ़े- उज्जैन के कद्दावर कलेक्टर ने थामा भाजपा का दामन…

बड़नगर विधानसभा

  • 1957- कन्हैयालाल मेहता- कांग्रेस
  • 1962- रामप्रकाश -एसओसी
  • 1967- कन्हैयालाल मेहता- एसएसपी
  • 1972- अभयसिंह- आईएनसी
  • 1977- उदयसिंह पंड्या- जेपी
  • 1980- उदयसिंह पंड्या- बीजेपी
  • 1985- अभयसिंह- कांग्रेस
  • 1990- उदयसिंह पंड्या- बीजेपी
  • 1993- सुरेंद्रसिंह सिसौदिया- आईएनसी
  • 1998- विरेंद्रसिंह सिसौदिया- इंनेकां
  • 2003- शांतिलाल धबाई- बीजेपी
  • 2008- शांतिलाल धबाई- बीजेपी
  • 2013- मुकेश पंड्या- बीजेपी
  • 2018- मुरली मोरवाल- कांग्रेस

यह भी पढ़े- ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में भाजपा सरकार पर गरजी प्रियंका गांधी- देखे वीडियो

महिदपुर विधानसभा

  • 1957- तोतला रामेश्वर दयाल- कांग्रेस, दुगार्दास- कांग्रेस
  • 1962- दुगार्दास- कांग्रेस
  • 1967- रामचंदर- जेएस
  • 1972- नारायण प्रसाद शर्मा- कांग्रेस
  • 1977- शिवनारायण चौधरी- जेपी
  • 1980- आनंदीलाल छजलानी- कांग्रेस
  • 1985- नाथूलाल सिसौदिया- बीजेपी
  • 1990- बाबूलाल जैन- बीजेपी
  • 1993- बाबूलाल जैन- बीजेपी
  • 1998- डा कल्पना पारू लेकर- कांग्रेस
  • 2003- बहादुरसिंह चौहान- बीजेपी
  • 2008- डॉ कल्पना पारूलेकर- कांग्रेस
  • 2013- बहादुरसिंह चौहान- बीजेपी
  • 2018- बहादुरसिंह चौहान- बीजेपी

यह भी पढ़े- रामकथा में डॉ. कुमार विश्वास ने RSS को बताया अनपढ़

नागदा-खाचरौद विधानसभा

  • 1957- विरेंद्रसिंह- एचएमएस
  • 1962- भैरव भारती- निर्दलीय
  • 1967- विरेंद्रसिंह- जेएस
  • 1972- कुंवर विरेंद्रसिंह- बीजेएस
  • 1977- पुरूषोत्तम विपट- जेपी
  • 1980- पुरूषोत्तम विपट- बीजेपी
  • 1985- रणछोड़लाल आंजना- कांग्रेस
  • 1990- लालसिंह राणावत- बीजेपी
  • 1993- दिलीपसिंह गुर्जर- कांग्रेस
  • 1998- लालसिंह राणावत- बीजेपी
  • 2003- दिलीपसिंह गुर्जर- निर्दलीय
  • 2008- दिलीपसिंह गुर्जर- कांग्रेस
  • 2013- दिलीपसिंह शेखावत- बीजेपी
  • 2018- दिलीपसिंह गुर्जर- कांग्रेस

यह भी पढ़े- कांग्रेस विधायक ने कहां भाजपा ने दिया था मुझे 45 करोड़ और मंत्री पद का ऑफर

घट्टिया विधानसभा

  • 1977- गंगाराम परमार- जनता पार्टी
  • 1980- नागूलाल मालवीय- बीजेपी
  • 1985- अवंतिकाप्रसाद मरमठ- कांग्रेस
  • 1990- रामेश्वर अखंड- बीजेपी
  • 1993- रामेश्वर अखंड- बीजेपी
  • 1998- रामलाल मालवीय- कांग्रेस
  • 2003- डॉ नारायण परमार- बीजेपी
  • 2008- रामलाल मालवीय- कांग्रेस
  • 2013- सतीश मालवीय- बीजेपी
  • 2018- रामलाल मालवीय- कांग्रेस

यह भी पढ़े- भाजपा की ‘विकास यात्रा’ में फिल्मी गाने पर लगे ठुमके- देखे वायरल वीडियों

तराना विधानसभा

  • 1962- माधवसिंह रामसिंह- जेएस
  • 1967- माधवसिंह रामसिंह- जेएस
  • 1972- लक्ष्मीनारायण जैन- कांग्रेस
  • 1977- नागूलाल मालवीय- जेपी
  • 1980- दुगार्दास सूर्यवंशी- कांग्रेस
  • 1985- दुगार्दास सूर्यवंशी- कांग्रेस
  • 1990- गोविंद परमार- बीजेपी
  • 1993- डॉ माधवप्रसाद शास्त्री- बीजेपी
  • 1998- बाबूलाल मालवीय- कांग्रेस
  • 2003- ताराचंद गोयल- बीजेपी
  • 2008- रोडूमल राठौर- बीजेपी
  • 2013- अनिल फिरोजिया- बीजेपी
  • 2018- महेश परमार- कांग्रेस

यह भी पढ़े- मध्यप्रदेश में सत्ता बदलाव, शिवराजसिंह ने कहां…

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker