डीबी खासप्रदेशराजनीतिविदेश

रामकथा में डॉ. कुमार विश्वास ने RSS को बताया अनपढ़

– संघ के साथ-साथ वामपंथियों को कहां कुपढ़, वीडियों जारी कर दिया स्पष्टीकरण

उज्जैन के कालिदास अकादमी परिसर में विक्रमोत्सव के तहत मंगलवार को रामकथा के अंतर्गत कवि डॉ. कुमार विश्वास (Dr. Kumar Vishwas) ने बजट पर बात करते-करते राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को अनपढ़ और वामपथियों को कुपढ़ बता दिया। जिसके बाद भरी सभा में तालियां बजने लगी। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन सहित महापौर मुकेश टटवाल भी कथा सुन रहे थे।

यह भी पढ़े- ‘विकास यात्रा’ में फिल्मी गाने पर लगे ठुमके- देखे वायरल वीडियों

विक्रमोत्सव कार्यक्रमों के अन्तर्गत तीन दिवसीय रामकथा 21 से 23 फरवरी तक का आयोजन किया गया है। जिसे सुनाने के लिए ख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास (Dr. Kumar Vishwas) उज्जैन आये हुए। कवि डॉ. कुमार विश्वास को सुनने के लिए मंगलवार रात 8 बजे बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे, इस दौरान भारी भीड़ और आगंतुक अतिथियों के बीच कुमार विश्वास ने आरएसएस RSS ( राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ) को अनपढ़ और वामपथियों को कुपढ़ ( मुर्ख ) बता दिया। उन्होंने कहा कि वामपंथी तो कुपढ़ है और तुम अनपढ़ हो, इस देश में दो ही लोगो का झगड़ा चल रहा है। एक वामपंथी है वो कुपड़ है उन्होंने पढ़ा सब है लेकिन गलत पड़ा है, और एक ये वाले है जिन्होंने पढ़ा ही नहीं है।

यह भी पढ़े- मध्यप्रदेश में सत्ता बदलाव, शिवराजसिंह ने कहां…

डॉ. कुमार विश्वास

प्रदेश प्रवक्ता ने ट्वीट कर साधा निशाना

वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिसोदिया ने अपने टिवटर हेंडल पर कवि डॉ. कुमार विश्वास (Dr. Kumar Vishwas) को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि तुम्हारा स्वागत करने आना पड़ेगा, उज्जैन में कथा करने आए हो कथा करो, प्रमाणपत्र मत बाटो श्रीमान, कथा के लिए बुलाया गया वह छोड़ बाकी सब करेंगे अधूरे पढ़े लिखे लोग आपसे तो हमारे कथित अनपढ़ कई गुना ज्यादा अच्छे है।

यह भी पढ़े- सरकारी स्कूल में अश्लील डांस, लोग उड़ाते दिखे नोट- वीडियों वायरल

डॉ. कुमार विश्वास

सोनू गेहलोत ने कुमार विश्वास का फोटो उल्टा लगाया

इधर पूर्व नगर निगम सभापति और उज्जैन में रामकथा का आयोजन करने वालों में शामिल सोनू गेहलोत ने कवि कुमार विश्वास द्वारा संघ पर की गई टिप्पणी के विरोध में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कवि डॉ. कुमार विश्वास (Dr. Kumar Vishwas) का उल्टा फोटो लगाते हुए लिखा है कि कुमार विश्वास 40-50 लाख लेकर हिंदुत्व प्रहरियों पर ही आघात कर रहे हो, 2015 के पहले तुम्हारी रामजी पर कोई कविता नही है। हिन्दुत्व का प्रभाव बढ़ा और तुमने व्यवसायिक मानसिकता अपनाकर रामजी को चुन लिया… इसके पहले तुम्हारी प्रिय पात्र प्रियसी थी…अब रामजी हो गये…।

यह भी पढ़े- Smart City में PDMC नही कर रही स्मार्ट वर्क

कुमार विश्वास के यह थे बोल…

रामकथा के दौरान कवि डॉ. कुमार विश्वास (Dr. Kumar Vishwas) ने कहां कि बजट आने वाला था में अपने स्टूडियो पर खड़ा था एक बच्चे ने मोबाइल आॅन कर दिया, वो बच्चा हमारे साथ काम करता है संघ में काम करता है राष्ट्रीय सवयं सेवक संघ में काम करता है, मुझसे बोला भैया बजट आ रहा है कैसा आना चाहिए, मैंने कहा तुमने तो राम राज्य की सरकार बनाई है तो राम राज्य वाला बजट आना चाहिये। तो वो बोला राम राज्य में कहा बजट होता था। तो मैंने कहा समस्या तुम्हारी यही है की वामपंथी तो कुपढ़ है और तुम अनपढ़ हो, इस देश में दो ही लोगो का झगड़ा चल रहा है। एक वामपंथी है वो कुपड़ है उन्होंने पढ़ा सब है लेकिन गलत पड़ा है, और एक ये वाले है जिन्होंने पड़ा ही नहीं है। ये सिर्फ बोलते है हमारे वेदो में, देखे नहीं है कैसे है, भाई पढ़ भी लो।

यह भी पढ़े- वरिष्ठ कांग्रेस नेता महावीर प्रसाद वशिष्ठ ने अपने बेटे प्रवीण पर लगाये गंभीर आरोप

यह भी पढ़े- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने इंदौर में की खुदकुशी

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

भाजपा के पूर्व विधायक और महिला एसडीएम के बीच तू-तू, मैं-मैं… watch viral video

आयुर्वेदिक कॉलेज का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार

शराब माफिया ने किया एसडीएम और नायब तहसीलदार पर हमला

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker