वरिष्ठ कांग्रेस नेता महावीर प्रसाद वशिष्ठ ने अपने बेटे प्रवीण पर लगाये गंभीर आरोप
– वशिष्ठ परिवार की पारिवारिक कलह खुलकर आई सामने…
– करोड़ों रुपये की अनियमितता सहित एमआइटी संचालन मंडल से बाहर करने की बात कहीं
उज्जैन। राजनैतिक पृष्ठभूमि वाले वशिष्ठ परिवार की पारिवारिक कलह खुलकर सामने आ गई। पूर्व विधायक महावीर प्रसाद वशिष्ठ ने आरोप लगाया कि उनके बड़े बेटे प्रवीण वशिष्ठ ने न केवल उन्हें बल्कि उनके छोटे बेटे राजेंद्र वशिष्ठ तथा आलोक वशिष्ठ को एमआईटी संचालक मंडल से निष्कासित कर दिया है और करोड़ों की संपत्ति का घोटाला किया है इसके अलावा एमआईटी की करोड़ों की आय का बोगस संस्थाओं में निवेश किया गया है।
यह भी पढ़े- मध्यप्रदेश का गोवा बना हनुवंतिया टापू- जानिये क्यों है खास
वशिष्ठ परिवार के पितृपुरुष और कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे महावीर प्रसाद (एमपी) वशिष्ठ ने एमआईटी ग्रुप के एम्पायर की भागीदारी में विभाजन कर दिया हैं। अपने पुत्र प्रवीण वशिष्ठ (पप्पू) पर संस्था में 250 करोड़ रूपये की अनियमितता का आरोप लगाते हुए चर्चा में बताया कि उनके द्वारा स्थापित संस्था प्रसार शिक्षण एवं सेवा संस्थान के अधीन संचालित एमआईटी ग्रुप उज्जैन का व्यावसायिक तौर पर विभाजन कर दिया हैं। करीब दो दशक पहले प्रसार शिक्षण एवं सेवा संस्थान के माध्यम और तात्कालीन सीएम दिग्विजय सिंह, तात्कालीन उपमुख्यमंत्री सुभाष यादव और अन्य शुभचिंतकों के सहयोग-मार्गदर्शन में एमआईटी ग्रुप की स्थापना कर महाकाल इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी (इंजीनियरिंग कॉलेज) की स्थापना की।
read this also- जानिये महाकाल लोक की विशेषता
2001 में हुआ था एमआईटी का उद्घाटन
संस्था का गठन प्रसार शिक्षण एवं सेवा संस्थान द्वारा किया गया था। एमआईटी उज्जैन का उद्घाटन 26 जुलाई 2001 को दिग्विजय सिंह ने किया था। प्रसार शिक्षण एवं सेवा संस्थान समिति में मैंने कोई पद इसलिए नहीं लिया,क्योंकि मैं चाहता था कि मेरे पुत्र प्रवीण वशिष्ठ (पप्पू), राजेंद्र वशिष्ठ (राजू) और आलोक वशिष्ठ प्रगति करें, उन्नति करें, आगे बढ़े। महाकाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बाद फॉमेर्सी, एमबीए, कॉलेज प्रारंभ किया। आलोक इंटरनेशनल स्कूल भी शुरू किया।
read this also- 200 सालों से उज्जैन में खेली जाती है पति-पत्नी की होली/ देखे वीडियो
प्रवीण के आचरण को बताया खराब
महावीर प्रसाद (एमपी) वशिष्ठ ने यह भी कहां कि प्रवीण का आचार, विचार, व्यवहार कुल मिलाकर आचरण खराब हो गया। एमपी वशिष्ठ ने आरोप लगाया कि पप्पू एमआईटी ग्रुप की पूंजी का मनमाना उपयोग करते रहे। इसकी जानकारी लगी तो मैंने आपत्ति ली। एक चार्टर्ड अकाउंटेंट से संस्थान के आय-व्यय का आडिट कराने पर सामने आया कि प्रवीण ने बीते 10 वर्षों में संस्था की पूंजी का मनमाना उपयोग कर राशि को गैर मद में खर्च किया हैं। यह राशि लगभग 250 करोड़ रूपये हैं। यह भी पता चला कि प्रवीण का चरित्र और आचरण भी ठीक नहीं हैं। इससे वशिष्ठ परिवार और एमआईटी प्रतिष्ठान की छवि धुमिल हो रही है। मैंने अपने परिवार के सदस्यों, मित्रों और शुभचिंतकों से विचार कर एमआईटी की हिस्सेदारी के बंटवारे का निर्णय लिया।
read this also- निर्मल सागर सिनेमाघर से जुड़ी है आज भी कई लोगों की यादें…
बंटवारे में सबसे अच्छा संस्थान पप्पू को, फिर भी असंतुष्ट
एमपी वशिष्ठ ने मीडिया को बताया कि उन्होंने अभिभाषक से सलाह के बाद विधि अनुसार बंटवारा कर दिया हैं। प्रवीण वशिष्ठ (पप्पू) को महाकाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी Mahakal Institute of Technology (इंजीनियरिंग कॉलेज), राजेंद्र वशिष्ठ (राजू) को फॉमेर्सी कॉलेज, प्रवाह पेट्रोल पम्प (Pharmacy College, Pravah Petrol Pump) और आलोक वशिष्ठ को स्कूल, एमबीए कॉलेज (MBA College) दिया हैं। बंटवारे में सबसे अच्छा संस्थान पप्पू को दिया है, फिर भी वह असंतुष्ट है। प्रवीण मामले को और उन्हें कोर्ट में ले जाने की बात कह रहा हैं।महावीर प्रसाद वशिष्ठ ने कहा मुझे जो करना था, कर दिया। वशिष्ठ ने प्रदेश सरकार, संबंधित अधिकारियों से मांग की हैं कि इस मामले वह जांच करे और कार्रवाई करें।
read this also- हुनर नहीं है उम्र का मोहताज, देश की सच्ची प्रेरणा हैं शूटर दादी
लेनदारी जमीन बेचकर चुकाई
महावीर प्रसाद वशिष्ठ ने बताया कि एमआईटी (MIT) में कार्यरत माला अग्रवाल (लड्डा) कालेज का एक खाता जो कि पंजाब नेशनल बैंक में हैं जिसका सारा ट्रांजेक्शन उक्त महिला द्वारा किया जाता है। यह भी बताया गया कि ये महाकाल इंस्टीट्यूट् ऑफ टेक्नॉलाजी पर 27 करोड़ रुपये की बैंक की देनदारी थी, जिसे पिछले दिनों वशिष्ठ परिवार की 40 बीघा जमीन बेचकर अदा किया गया और इसके बाद परिवार के सदस्यों को एमआईटी से बाहर किया गया! आपने कहा कि परिवार कि बदनामी ना हो इसलिए वे लंबे समय तक चुप रहे लेकिन अब कोई रास्ता नहीं बचा है। इस संबंध में जब प्रवीण वशिष्ठ से चर्चा की गई तो उन्होंने कहां कि यह हमारा पारिवारिक मामला है, इसमें मुझे कुछ नही कहना है।
read this also- Vikram University’s Gold Medalist सफदर नागौरी कैसे बना Terrorist
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
भाजपा के पूर्व विधायक और महिला एसडीएम के बीच तू-तू, मैं-मैं… watch viral video
आयुर्वेदिक कॉलेज का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार