नगर निगम न्यूज: सिंहस्थ भूमि के अतिक्रमण पर चला निगम का बुलडोजर
- नगर निगम की टीम ने सिंहस्थ क्षेत्र भूमि पर संचालित हो रहे गोदाम एवं कारखानों को तोडा
नगर निगम न्यूज उज्जैन। सिंहस्थ कुम्भ की जमीन पर हुए अतिक्रमण को तोड़ने पहुंची नगर निगम की टीम ने एक दर्जन अवैध गोदाम कारखाने को हटाने की कार्यवाई की। सभी अतिक्रमण कई वर्षो से थे इनमे दो लोगो को कोर्ट से स्टे मिला हुआ था जिसके चलते अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही बाधित हो रही थी। कोर्ट का स्टे हटते ही गुरुवार को टीम ने अतिक्रमण को तोड़ दिया।
यह भी पढ़े- कांग्रेस नेत्री ने खिलाफ आपत्तिजनक नारे का वीडियो वायरल, अज्ञात पर प्रकरण दर्ज
बड़नगर रोड़ स्थित मुरलीपुरा में दांडी आश्रम के पास 10 से 12 की संख्या में बड़े गोदाम एवं कारखाने सिंहस्थ क्षेत्र की भूमि पर संचालित किए जा रहे थे। उक्त अवैध निमार्णों को पूर्व में भी हटाने के निर्देश देते हुए कुछ दिन की मोहलत दी गई थी। समय अवधि पूर्ण होने के पश्चात नगर निगम द्वारा पूर्व में अवैध कारखाने और निर्माण कार्यों को हटाने की कार्यवाही प्रारंभ की गई थी,जिसमें से कुछ अवैध कारखाने एवं गोदाम को निर्माण करने वाले व्यापारियों के द्वारा न्यायालय में स्टे के लिए अपील की गई थी।
यह भी पढ़े- दुष्कर्म करते हुए बनाया वीडियों और कर दिया वायरल
न्यायालय द्वारा उक्त अपील को खारिज करते हुए स्टे को भी शून्य किया गया। गुरुवार को निगम द्वारा जेसीबी के माध्यम से शेष बचे दो अवैध कारखाने जिसमें अजीज भाई,रशीदा बी एवं रईस खान द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही भवन निरीक्षक संगीता पवार, गैंग प्रभारी मोनू थनवार द्वारा पुलिस प्रशासन के सहयोग से की गई।
यह भी पढ़े- निर्माण अनुमति दें और अवैध निर्माण रोकें- आयुक्त
अनुज्ञा के विपरित निर्माण को हटाया
उज्जैन नगर निगम न्यूज। नगर निगम अमले द्वारा गुरूवार को नक्षत्र होटल के सामने कतिपय व्यक्ति द्वारा अपने भवन निर्माण के दौरान भवन अनुज्ञा के विपरित दुकानों का निर्माण किया गया था जिसे हटाने की कार्यवाही भवन निरीक्षक सौम्या चतुवेर्दी द्वारा गैंग के माध्यम से की गई।
यह भी पढ़े- स्वच्छता सर्वेक्षण में सकारात्मक प्रतिक्रिया देकर उज्जैन को बनाये नंबर वन
प्रभारी कार्यपालन यंत्री का प्रमोशन कर उज्जैन में ही पदस्थापना
उज्जैन नगर निगम न्यूज। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विकास के प्रभारी कार्यपालन यंत्री घनश्याम उपाध्याय को चुनाव साल में ग्रह जिले में प्रमोशन करके उज्जैन में ही पद स्थापना की गई है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कलेक्टर को पत्र लिखकर घनश्याम उपाध्याय का स्थानांतरण तत्काल उज्जैन से बाहर करने की मांग की है।
यह भी पढ़े- MP Board Exam 2024: 10वीं और 12वीं की परीक्षा का टाईम टेबल घोषित
जितेन्द्र तिलकर ने कलेक्टर को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि उज्जैन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रभारी कार्यपालन यंत्री घनश्याम उपाध्याय कई वर्षो से उज्जैन में ही पदस्थ है। ये ठेकेदारों से साठगाठ कर जिले में गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं कर रहे हैं। जितेन्द्र तिलकर ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को ध्यान रखते हुए घनश्याम उपाध्याय का उज्जैन जिले से बाहर स्थानातंरण किया जाए।
यह भी पढ़े- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 4 अगस्त को जनसेवा मित्रों से करेंगे संवाद
पेट्रोल पम्प, सीएनजी स्टेशन और सोलर प्लांट प्रस्तावित करें- महापौर
उज्जैन नगर निगम न्यूज। निगम की ओर से संचालित पेट्रोल पम्प की सफलता के पश्चात् एक और पेट्रोल पम्प, सीएनजी स्टेशन तथा सोलर प्लांट स्थापित किये जाने की कार्यवाही की जाए। इस हेतु तत्काल प्रस्ताव दें। यह निर्देश महापौर मुकेश टटवाल ने दिये हैं। विद्युत एवं यांत्रिकीय विभाग की बैठक में महापौर ने प्रकाश विभाग, वर्कशाप और फायर ब्रिगेड के कार्यों की समीक्षा करते हुए विभागों द्वारा प्रचलित कार्यो की विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
यह भी पढ़े- उज्जैन नगर निगम न्यूज़/ आयुक्त ने किया प्रोजेक्ट सेल का गठन, 17 अधिकारियों की टीम
महापौर मुकेश टटवाल ने निर्देशित किया कि निगम की ओर से जो पेट्रोल पम्प संचालित किया जा रहा है उसके संचालन, संधारण को क्षैत्र की आवश्यकता के अनुरूप और बेहतर किया जाए। इसी के साथ ही किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर एक और पेट्रोल पम्प स्थापित किये जाने की कार्यवाही की जाए। महापौर ने उज्जैन शहर की आवश्यकता के दृष्टिगत एक सीएनजी स्टेशन स्थापित करने की कार्यवाही हेतु भी निर्देशित किया। इसी के साथ ही निर्देशित किया कि विद्युत व्यय की बचत तथा व्यवसायिक दृष्टिकोण से निगम किसी उपयुक्त स्थल पर सोलर प्लांट स्थापित किए जाने की कार्यवाही करे।
यह भी पढ़े- सब इंजीनियर 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
यह समस्त प्रस्ताव तत्काल सक्षम स्वीकृति हेतु प्रेषित किये जाएं। विभाग प्रभरी दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी से आपने कहा कि जो निर्देश बैठक में मेरे द्वारा दिये गए है आप उस अनुसार पालन सुनिश्चित कराएं। बैठक में विद्युत यांत्रिकी विभाग प्रभारी दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, अपर आयुक्त आदित्य नागर, उपायुक्त संजेश गुप्ता, सहायक आयुक्त तेजकरण गुनावदिया, कार्यपालन यंत्री पीसी यादव, जनसंपर्क अधिकारी रईस निजा़मी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े- पुलिस थाने में गोलीकांड: चैम्बर में घूसकर एसआई ने टीआई को मारी गोली
डीजल खर्च बहुत अधिक है, कम करें- रौशन कुमार सिंह
उज्जैन नगर निगम न्यूज। वर्कशाप विभाग के कुल व्यय का 88 प्रतिशत डीजल पर खर्च होना आश्चर्यजनक होकर चिंता का विषय है। इस बढ़ते हुए खर्च को कैसे कम किया जाए? परीक्षण कर प्रस्तावित करें। यह निर्देश आयुक्त रौशन कुमार सिंह ने दिये हैं। आयुक्त ने वर्कशाप विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान वर्कशाप के खर्चो का ब्यौरा तलब किया। जो जानकारी प्रस्तुत की गई उस अनुसार वर्कशाप का अब तक का कुल व्यय 8,24,97,695/- रूपये बताया गया जिसमें डीजल खर्च 7,27,25,104/- रूपये उल्लेखित है।
यह भी पढ़े- ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में भाजपा सरकार पर गरजी प्रियंका गांधी- देखे वीडियो
निगम आयुक्त ने कहा कि डीजल खर्च बहुत अधिक हो रहा है इसे नियंत्रित करते हुए कम करें। इस हेतु क्या उपाय किये जा सकते हैं प्रस्तावित करें। निगम आयुक्त ने निर्देशित किया कि निगम के पास जो पुराने वाहन हैं उनमें से जो दुरूस्त हो कर उपयोग में लाए जा सकते हैं उन्हें दुरूस्त कराएं तथा शेष अनुपयोगी वाहनों को नीलाम किये जाने की कार्यवाही की जाए। वर्कशाप से सम्बंधित विभिन्न कार्यो की निविदा सम्बंधी कार्यवाही का ब्यौरा सामने आने पर पाया गया कि अनेक प्रकरण अनावश्यक रूप से लम्बित पडे़ हैं।
यह भी पढ़े- नूंह मेवात दंगे: लेडी सिंघम ममता सिंह जिन्होंने मंदिर में बंधक 2,500 हिंदूओं को बचाया
निर्देशित किया गया कि निविदा प्रकरणों में कार्यवाही अविलम्ब पूर्ण कराई जाए ताकि अपेक्षित आावश्यक सामग्री क्रय की जा सके। शहर में विभिन्न स्थानों पर जो लीटर बिन लगाए गए हैं उनका नियमित संधारण मरम्मत और सफाई सुनिश्चित की जाए। बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर उमेश बैस के प्रति निगम आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उपायुक्त को कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में अपर आयुक्त आदित्य नागर, उपायुक्त संजेश गुप्ता, कार्यपालन यंत्री पीसी यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े- फिल्म Tiku Weds Sheru में उज्जैन की माधवी- watch video
आयुक्त ने किया दशहरा मैदान का निरीक्षण
उज्जैन नगर निगम न्यूज। निगम आयुक्त रौशन कुमार सिंह और लोक निर्माण प्रभारी शिवेन्द्र तिवारी ने दशहरा मैदान स्टेडियम के चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सम्बंधित ठेकेदार और अधिकरियों से चर्चा कर प्रचलित कार्य को 10 अगस्त से पूर्व पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण यंत्री आरआर. जारौलिया सहित उपयंत्री आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े- Smart City में PDMC नही कर रही स्मार्ट वर्क
अवैध कनेक्शन वैध करने की मुहिम आरंभ
उज्जैन। महापौर द्वारा पीएचई विभाग की समीक्षा बैठक में अवैध नल कनेक्शनों को वैध किये जाने की मुहिम आरंभ करने के निर्देशित दिए गए थे इसी क्रम में पीएचई अमले द्वारा अभियान चलाया जाकर अवैध नल कनेक्शन को वैध किया जा रहा है।
पीएचई अमले द्वारा वार्ड क्रमांक 1 ग्राम कोलू खेड़ी में अवैध नल कनेक्शनों को वैध करने का अभियान चलाते हुए बुधवार को 22 एवं गुरूवार को 24 अवैध कनेक्शनों को वैध करने की कार्यवाही करते हुए अवैध कनेक्शन धारी से न्यूनतम राशि एक मुस्त या किस्तों में जमा कर कनेक्शन को वैध किये जाने के लिए डायरी बनाकर दी गई।
यह भी पढ़े- मध्यप्रदेश का गोवा बना हनुवंतिया टापू- जानिये क्यों है खास
महापौर द्वारा निर्देशित किया गया है कि अवैध नल कनेक्शन वैध किये जाने हेतु वार्डवार विशेष अभियान चलाया जाकर अवैध नल कनेक्श तलाश किये जाएं और स्थल पर निर्धारित शुल्क वसूल कर कनेक्शन वैध किये जाएं, किन्तु जो एक मुश्त शुल्क ना दे सकें उनकी डायरी तैयार की जाए, उस पर अवैध कनेक्शन की सील लगाई जा कर उपभोक्ता को दी जाए और उन्हें किश्तों में राशि जमा करने हेतु अवसर दिया जाए। जब अवैध कनेक्शनधारी सम्पूर्ण राशि जमा करा दें तब उनका कनेक्शन वैध कर दिया जाए।
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…