अपना उज्जैनप्रदेश

स्वच्छता सर्वेक्षण में सकारात्मक प्रतिक्रिया देकर उज्जैन को बनाये नंबर वन

उज्जैन। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 (Swachh Survekshan 2023) में सकारात्मक प्रतिक्रिया देकर उज्जैन को नंबर वन बनाये। आने वाले 30 दिनों तक चलने वाले इस सर्वेक्षण में आम शहरवासियों की अहम भूमिका रहेंगी। इसके लिए नगर निगम जहां अपने स्तर पर स्वच्छता को लेकर सजग है, वहीं अब बारी लोगों की है, ताकि उज्जैन इस बार देश में नंबर वन का खिताब हासिल कर सकें।

यह भी पढ़े- जो गंभीर नहीं सेवा निवृत्ति ले और घर बैठे- आयुक्त

स्वच्छता सर्वेक्षण (Swachh Survekshan 2023)

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 (Swachh Survekshan 2023) के अंतर्गत अब 9500 अंकों की बड़ी परीक्षा शुरू हो गई है। आने वाले 30 दिनों तक शहरवासियों से स्वच्छता को लेकर नगर निगम द्वारा कितना ध्यान दिया, इसका अनुभव पूछा जायेंगा। जिसमें अगर सकारात्मक प्रतिक्रिया लोगों द्वारा दी जाती है तो शहर को 1200 अंक हासिल होंगे, जो शहर को स्वच्छता में नंबर बनाने में अहम योगदान देंगे। ज्यादा से ज्यादा शहरवासी इस फीडबैक में शामिल हो इसके लिए नगर निगम द्वारा 200 से अधिक वालंटियर की टीम के साथ मैदानी स्तर पर कार्य शुरू हो गया है, जिसमें अगले 30 दिनों में 3 लाख लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है।

यह भी पढ़े- कांग्रेस विधायक ने कहां भाजपा ने दिया था मुझे 45 करोड़ और मंत्री पद का ऑफर

पिछले साल फीडबैक में मिला था प्रथम पुरस्कार

सिटीजन फीडबैक में ज्यादा से ज्यादा भाग लेकर और सकारात्मक प्रतिक्रिया देकर शहर को (Swachh Survekshan 2023) की रैंकिंग में नंबर वन बना सकते हैं। पिछली बार इसी कैटेगिरी में उज्जैन को नंबर वन का अवार्ड मिला था। इस बार फिर शहर को नंबर बनाने के प्रयास शुरू हो गए हैं। इसके लिए निगम ने 30 दिनों का टाइम टेबल तय किया है, जिसमें टीमें अपने शेड्यूल के हिसाब से लोगों के बीच पहुंचेगी। नया करते हुए निगम ने यह भी तय किया है कि जो भी इस कैटेगरी में अपनी भागीदारी निभाएगा, उसे डिजिटल प्रमाण पत्र भी मिलेगा।

यह भी पढ़े- उज्जैन में बनेंगा प्रदेश का सबसे बड़ा Unity mall

स्कूल, कॉलेज के साथ ही मॉल भी पहुंचेगी टीमें

नगर निगम आयुक्त के निर्देशन में बनाई गई 200 लोगों की टीम अगले तीस दिन में तीन लाख लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य तय किया गया है। यह टीम आपके घर, ,मॉल या स्कूल कॉलेज में भी मिल सकती है। अगर आप चाहें तो स्वच्छ भारत की वेबसाइट से भी अपनी राय दे सकते हैं। ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी ही शहर को नंबर वन बनाएगी। निगम के एसबीएम प्रभारी विजय गोयल ने बताया कि लोगों की भागीदारी ज्यादा से ज्यादा हो, हम डिजिटल सर्टिफिकेट का भी प्रबंध कर रहे हैं। जो भी फीडबैक देगा, वह डिजीटल सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकेगा।

यह भी पढ़े- वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उज्जैन से भोपाल जाने का किराया और समय

स्वच्छता सर्वेक्षण (Swachh Survekshan 2023)

सकारात्मक प्रतिक्रिया देकर उज्जैन को नंबर वन बनाये

  • क्या आपके घर से प्रतिदिन कचरा इकट्ठा किया जाता है?
  • क्या आप कचरा गाड़ी में गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करके देते हैं?
  • क्या आपके आसपास के नाले-नालियां साफ दिखाई देते हैं?
  • क्या आप जानते हैं आपके शहर में रिसाइकल, रियूज एवं रिड्यूज के प्रोत्साहन के लिए आरआरआर केंद्र स्थापित है?
  • क्या आपने शहर के किसी भी पब्लिक टायलेट का उपयोग किया है?
  • क्या शहर का पब्लिक टायलेट साफ रहता है?
  • क्या आप जानते हैं कि आसपास स्थित पब्लिक टायलेट को गूगल से ढूंढा जा सकता है?
  • आपके आसपास की स्वच्छता पर आपकी क्या राय है?
  • पूरे शहर की स्वच्छता पर आपकी क्या राय है?

यह भी पढ़े- विधानसभा टिकट से लेकर अध्यक्ष पद के लिए शक्ति प्रदर्शन

प्राथमिकता के साथ स्वच्छता के संबंध में नागरिक दे फीडबैक

स्वच्छता सर्वेक्षण (Swachh Survekshan 2023) में नागरिक प्रतिक्रिया का महत्वपूर्ण स्थान है। इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता में रख कर युद्ध स्तर पर कराया जाना सुनिश्चित करें। यह निर्देश आयुक्त रोशन कुमार सिंह ने दिए हैं। मंगलवार शाम एक महत्वपूर्ण बैठक में निगम के अपर आयुक्त, सहायक आयुक्त, जोनल अधिकारियों, सहायक संपत्तिकर अधिकारियों, विभिन्न विभागीय अधिकारियों, वसूली इंस्पेक्टर, दरोगा, बिल कलेक्टर इत्यादि से निगम आयुक्त ने स्वच्छता सर्वेक्षण के क्रम में नागरिक फीडबैक कराए जाने के क्रम में अब तक की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी वसूली स्टाफ के कर्मचारी और फील्ड वर्कर आईईसी टीम के सदस्यों के साथ अपने अपने कर्तव्य स्थलों, मार्केट, हाट बाजारों, दुकानों इत्यादि में जाकर अपने नित्य कार्य के साथ सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ स्वच्छता के संबंध में नागरिक फीडबैक कराया जाना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़े- Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana-2023, यह है अंतिम तारीख

स्वच्छता फीडबेक हेतु निगम आयुक्त ने प्रेरित किया

नगर पालिक निगम आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी उज्जैन के कार्यकारी निदेशक रौशन कुमार सिंह द्वारा अवंतिका विश्वविद्यालय में आयोजित स्वच्छ भारत मिशन के एक कार्यक्रम में छात्रों को स्वच्छता सर्वेक्षण (Swachh Survekshan 2023) की जानकारी दी गई एवं सर्वेक्षण अन्तर्गत स्वच्छता फीडबेक के लिये प्रेरित किया गया। निगम आयुक्त ने पावरपांइट प्रजेंटेशन के माध्यम से उत्कृष्ट डिजाइन, इंजीनियरिंग और प्रबंधन छात्रों को नागरिक प्रतिक्रिया के महत्व, 3 आर का महत्व और जीरो वेस्ट कार्यक्रम का महत्व समझाया। नागरिक प्रतिक्रिया का एक सत्र आयोजित किया गया जिसमें 500 से अधिक उ़त्साही छात्रों ने भाग लिया। अवंतिका विश्वविद्यालय के छात्रों ने स्वच्छता और प्रगति के प्रति अपने समर्पण में एकजुटता दिखाई।

यह भी पढ़े- प्रधानमंत्री आवास योजना: 2024 तक सबके होंगे पक्के आवास

यह भी पढ़े- Atal Pension Yojana में 60 वर्ष के बाद मिलेंगी पेंशन, ऐसे करे आवेदन

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tubeजानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebookपेज,  Telegram और WhatsApp से…

जॉब अलर्ट…

क्या है मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना, कैसे मिलेंगा लाभ और कैसे करे आवेदन

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना: ऐसे करे आवेदन

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker