सोशल मीडिया पर युवती से दोस्ती, ज्यादती के बाद शादी से इंकार
– प्रेमी मंगेतर के खिलाफ भोपाल में हुई शिकायत
– उज्जैन भी युवती को लेकर आया था युवक
भोपाल। भोपाल की एक युवती ने इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स (आईटीबीपीएफ) दिल्ली में एसआई के पद पर पदस्थ युवक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करवाया है। सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई, उसके बाद परिवारजनों की रजामंदी से सगाई की और एक महिने तक भोपाल और उज्जैन ले जाकर युवती के साथ ज्यादती करने के बाद शादी से इंकार कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Also read- बच्चों का वैक्सीनेशन: 124 स्कूलों में टीकाकरण
भोपाल के चूना भट्टी थाना क्षेत्र में किराये के मकान में रहने वाली 27 वर्षीय एक युवती ने शिकायत की है कि वह निजी अस्पताल में नौकरी करती है, उसकी 8 माह पहले सोशल मीडिया में आदर्श कुमार नामदेव से दोस्ती हुई थी, दोस्ती के दौरान युवक ने युवती को बताया था कि वह इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स में एसआई के पद पर है और वर्तमान में दिल्ली में पदस्थ है। इसके बाद इनकी मुलाकात धीरे-धीरे प्रेम प्रसंग में बदल गई और इन्होंने दोनों परिवारों की रजामंदी से सागई कर ली थी और पहली बार 6 जुलाई को होटल में बुलाकर उसके साथ ज्यादती की गई।
Also read- बड़े भाई ने ही कर दी छोटे भाई की हत्या
शादी होने वाली है कुछ गलत नही
युवती ने पुलिस को बताया कि युवक ने उसे कहां कि अब तो हमारी सगाई हो चुकी है, कुछ दिनों बाद शादी होने वाली है, अब कोई गलत नही है और लगातार भोपाल में उसके घर और होटल ले जाकर उसके साथ ज्यादती की। इतना ही नही युवती को उज्जैन घूमाने के बहाने लगाकर यहां भी उसके साथ ज्यादती की गई। लेकिन एक महिने बाद वह दिल्ली लौट गया और शादी के लिए रूपयों की मांग करते हुए शादी से इंकार कर दिया। युवती ने आदर्श को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नही माना तो उसे रिपोर्ट दर्ज करवाई।
Also read- दिलीप बिल्डकॉन पर CBI का छापा
पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज
भोपाल की चूना भट्टी थाना पुलिस ने युवती की शिकातय पर आदर्श के खिलाफ जान से मारने की धमकी और ज्यादती का प्रकरण दर्ज कर लिया है, पुलिस अब इस मामले में इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स (आईटीबीपीएफ) दिल्ली को पत्र लिखकर प्रकरण की जानकारी देंगी और आदर्श को गिरफ्तार करेंगी।
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
और भी है खबरे…
दुर्लभ कश्यप गैंग के सदस्य लूटने वाले थे एटीएम, पुलिस ने दबोचा
बदमाश छेनू का मकान तोड़ा, परिजनों ने किया विरोध
यात्रीगण कृपया ध्यान दें…यात्रा के दौरान जीआरपी मोबाइल ऐप्प करेंगा आपकी मदद
कौन है कालीचरण महाराज, गिरफ्तारी पर क्यों बढ़ी राजनैतिक सरगर्मी
महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा: पुलिस को धक्का मारा- देखे वीडियो