सीएम ने दिखाई कलाबाजी: लाड़ली बहना योजना की बढेंगी राशि
इंदौर में 5 हजार महिलाओं ने सामूहिक तलवारबाजी का प्रदर्शन कर विश्व रिकॉर्ड बनाया
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में सिंगल क्लिक से लाड़ली बहना योजना की 1.29 करोड़ हितग्राहियों के खातों में 1573 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार, नारी सशक्तिकरण की दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है, बहनों को हर महीने 1250 रुपये की राशि दी जा रही है, इसे हम और बढ़ाते जाएंगे।
यह भी पढ़े- फर्जी डीएसपी ने डिजीटल अरेस्ट कर वृद्ध से ठगे रूपये
सीएम ने रसोई गैस सिलेंडर रीफिल के लिए 26 लाख बहनों को 55 करोड़ रुपए और 55 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को 333 करोड़ रुपए की राशि भी ट्रांसफर की। इस कार्यक्रम में 5 हजार महिलाओं ने एक साथ तलवारबाजी का प्रदर्शन भी किया। खुद सीएम डॉ. मोहन यादव ने मंच पर ही अपने दोनों हाथों में तलवार थामी और अपनी कलाबाजी का प्रदर्शन किया। तलवारबाजी के प्रदर्शन के दौरान स्टेडियम में आतिशबाजी भी की गई। सीएम ने एक बच्ची को गोद में उठाकर उसे दुलार भी किया।
यह भी पढ़े- पुलिस अधीक्षक ने लगाई प्लेन से छलांग
आगे भी बढ़ाएंगे लाड़ली बहना की राशि
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि लाड़ली बहना योजना सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन की एक बड़ी पहल है। इस योजना के तहत शुरूआत में हर एक महिला को एक हजार रुपए प्रतिमाह दिए गए। इसके बाद यह राशि बढ़ाकर 1250 रुपए प्रतिमाह की गई। इस राशि में आगे और भी बढ़ोतरी की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आगे कहां कि महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए एक और सौगात दी जा रही है। शासकीय सेवाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत की बजाय अब 35 प्रतिशत का आरक्षण मिलेगा। यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम होगा। इस दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना की 1.29 करोड़ हितग्राहियों के खातों में 1573 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए।
यह भी पढ़े- ढोल बजाकर पुलिस ने निकाला बदमाशों का जुलूस
यह भी पढ़े- महाकाल मंदिर के सुरक्षाकर्मी ने की धोखाधड़ी
तलवारबाजी का प्रदर्शन वर्ल्ड बुक आफ रिकॉर्ड में दर्ज
नेहरू स्टेडियम में 5000 से अधिक महिलाएं एक साथ तलवारबाजी का प्रदर्शन किया। तलवारबाजी का ये प्रदर्शन वर्ल्ड बुक आफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ। प्रदर्शन में 12 साल की बालिकाओं से लेकर 50 वर्ष आयु वर्ग तक की महिलाएं शामिल हुईं। कार्यक्रम प्रमुख मुस्कान भारती का कहना है कि जिस तरह से महिलाओं के प्रति अत्याचार बढ़ रहा है, उसी के चलते इस तरह के अभियान की शुरूआत की गई है। हिंदू युवतियां और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर इसमें शिरकत की। इंदौर के विभिन्न हिस्सों में पिछले दो महीने से 35 स्थानों पर महिलाओं को तलवारबाजी का प्रशिक्षण दिया जा रहा था।
यह भी पढ़े- हनीट्रेप में फंसा ठगे 15 लाख, 2 युवतियां गिरफ्तार
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…
ओर भी है खबरे
बांछड़ा डेरे में सांस टूटने तक पीटा और फिर कुएं में फेंकी लाश