पुलिस अधीक्षक ने लगाई प्लेन से छलांग
स्काई डाइविंग फेस्टिवल का हुआ शुभारंभ, दताना हवाई पट्टी पर हो रहा आयोजन
उज्जैन। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने स्काई डाइविंग के रौमांच का मजा लिया और लगभग 10 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई। स्काई डाइविंग कर एसपी शर्मा जब जमीन पर लौटे तो कहा की इतनी ऊंचाई से जंप को भावनाओं में व्यक्त नहीं कर सकता। यह ऐसी जंप है, जिसे सभी को करना चाहिए। स्काई डाइविंग का आयोजन मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा शुरू किया गया हैं।
यह भी पढ़े- ढोल बजाकर पुलिस ने निकाला बदमाशों का जुलूस
यह भी पढ़े- लापरवाही ने ले ली 3 साल की मासूम की जान
मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा लगातार चौथे साल स्काई डाइविंग फेस्टिवल का आयोजन किया गया। शनिवार सुबह दताना हवाई पट्टी पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें नगर निगम सभापति कलावती यादव, कलेक्टर नीरज सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा शामिल हुए। इस संबंध में मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड के संयुक्त संचालक एस.के. श्रीवास्तव ने बताया कि, स्काई डाइविंग फेस्टिवल के तहत लोगों को तीन महीने तक रोमांचक अनुभव मिलेगा। प्रदेश में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए इस फेस्टिवल का शुभारंभ देवास रोड स्थित दताना एयर स्ट्रिप पर किया गया।
यह भी पढ़े- महाकाल मंदिर के सुरक्षाकर्मी ने की धोखाधड़ी
जंप के समय डर हाई पर था
शनिवार सुबह दताना हवाई पट्टी पर नगर निगम सभापति कलावती यादव, कलेक्टर नीरज सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा ने स्काई डाइविंग का शुभारंभ किया। शुभारंभ करने के बाद एसपी प्रदीप शर्मा ने 10 हजार फीट से जंप कर इसकी शुरूआत की। एसपी ने कहा कि इतनी ऊंचाई से जंप को भावनाओं में व्यक्त नहीं कर सकता। यह ऐसी जंप है, जिसे सभी को करना चाहिए। प्लेन में बैठने से पहले थोड़ा डर जरूर था। जब प्लेन का दरवाजा खुला तो डर बढ़ा। जंप के समय डर हाई पर था। लेकिन उसके बाद जो मजा आया है, वो जिंदगी का सबसे बेस्ट था। इसको मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। आसमान की ऊंचाई से महाकाल नगरी को देखने का अनुभव लेने ज्यादा से ज्यादा लोगों को आना चाहिए।
यह भी पढ़े- हनीट्रेप में फंसा ठगे 15 लाख, 2 युवतियां गिरफ्तार
एक जंप के 30 हजार रुपए
स्काई हाईट कम्पनी के को-फाउंडर दिग्विजय सिंह ने बताया कि एक दिन में 12 से 15 जंप करवाई जा रही है। अब तक 100 लोग जंप बुक कर चुके है। एक बार की जंप में 30 हजार प्लस टैक्स राशि चुकाना पड़ेगी। जिसमें जंप करने वाले को एक वीडियो और करीब 75 फोटो मिलेंगे। स्काई डाइविंग का मजा 18 साल से ऊपर वाले ही ले सकेंगे। 18 से कम उम्र वालों के लिए पेरेंट की अनुमति जरूरी की गई है। कमर में दर्द वालों को जंप करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। स्काई डाइविंग का समय सुबह 8 से शाम 5 बजे तक रहेगा। इसकी बुकिंग कंपनी की वेबसाइट पर की जा सकती है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार एक बार की डाइविंग के लिए 30 हजार रुपए की फीस होगी।
यह भी पढ़े- बांछड़ा डेरे में सांस टूटने तक पीटा और फिर कुएं में फेंकी लाश
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…