अपना उज्जैन

लापरवाही ने ले ली 3 साल की मासूम की जान

-एक दिन पहले हादसे के बाद जिस डम्पर में लगाई थी आग, वहीं बना मौत का कारण

उज्जैन। दो दिन पहले दुर्घटना के बाद साहेबखेड़ी में लोगों ने डम्पर में आग लगा दी थी। पुलिस ने ड्रायवर को गिरफ्तार किया। डम्पर बीच सडक पर खड़ा छोड़ दिया। गुरूवार रात उसी डम्पर से एक बाइक टकराई जिसमें बच्ची की मौत हो गई। उसके माता पिता अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं।

यह भी पढ़े- महाकाल मंदिर के सुरक्षाकर्मी ने की धोखाधड़ी

नैनावर तराना निवासी गोविंद अपनी पत्नी सुशीला, बेटी साक्षी 3 वर्ष, बेटे राज के साथ ढाबला रेहवारी स्थित ससुराल गया था। चारों लोग बाइक से घर लौट रहे थे। रात 8 बजे गोविंद अपनी बेटी साक्षी को बाइक के आगे और पत्नी व बेटे को पीछे बैठाकर बाइक चलाते हुए साहेबखेड़ी रोड़ से जा रहा था। बीच रोड़ पर खड़ा जला हुआ काला डम्पर उसे अंधे में दिखाई नहीं दिया। तेज रफ्तार बाइक उससे टकरा गई। दुर्घटना में गोविंद परिवार सहित घायल हुआ। ग्रामीणों ने एम्बुलेंस से सभी को अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद साक्षी को मृत घोषित कर दिया। सुशीला व गोविंद की हालत गंभीर होने पर उसे प्रायवेट अस्पताल में भर्ती किया गया। बेटे राज को मामूली चोंटे आई। चिमनगंज थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर बच्ची के शव का पीएम कराया।

यह भी पढ़े- हनीट्रेप में फंसा ठगे 15 लाख, 2 युवतियां गिरफ्तार

रात में हो सकती है दुर्घटनाएं

बीच रोड़ पर खड़े जले हुए डम्पर को पुलिस ने नहीं हटवाया। रात में दुर्घटना के बाद उसके आसपास बैरिकेड्स लगा दिए। बताया जाता है कि डम्पर मालिक ने क्लेम के चक्कर में डम्पर बीच रोड पर खड़ा रखा है। पुलिस ने भी इसे हटवाने की कार्रवाई नहीं की। लोगों का कहना है कि इस डम्पर के कारण यातायात तो प्रभावित हो रहा है रात में दुर्घटनाएं भी हो सकती हैं।

यह भी पढ़े- बांछड़ा डेरे में सांस टूटने तक पीटा और फिर कुएं में फेंकी लाश

48 घंटे से नहीं हटा डम्पर

बुधवार शाम साहेबखेड़ी में रहने वाला युवक ट्रेक्टर लेकर खेत हाकने जा रहा था तभी पीछे से डम्पर ने ट्रेक्टर में टक्कर मारी। दुर्घटना में युवक घायल हुआ। गुस्साए ग्रामीणों ने डम्पर में आग लगाई। ड्रायवर और उसके दो साथियों को पकडकर पीटा। तीनों को रस्सी से बांधकर बंधक बनाया था। उस दौरान चिमनगंज थाना पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से डम्पर की आग बुझवाई और ड्रायवर को गिरफ्तार किया था। खास बात यह कि पुलिस ने बीच सडक पर खड़े डम्पर को नहीं हटवाया जो 24 घंटे बाद दूसरी दुर्घटना का कारण बना।

यह भी पढ़े- चौथी मंजिल से नीचे गिरा छात्र, गंभीर घायल

पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज,  Telegram  और WhatsApp से…

ओर भी है खबरे

महाकाल मंदिर के सिक्योरिटी गार्ड पर जानलेवा हमला

पिता ने बेटे की कर दी पीट-पीटकर हत्या

Dharmendra Bhati

मैं धर्मेंद्र भाटी, DB News24 का Author & Founder हूँ तथा पिछले 22 वर्षो से निरंतर सक्रिय पत्रकारिता के माध्यम राजनितिक, प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक खबरों की रिपोर्टिंग करता हूँ साथ ही Daily जॉब्स, ज्योतिष, धर्म-कर्म, सिनेमा, सरकरी योजनाओ के बारे में आर्टिकल पब्लिश करता हूँ। हमारा संकल्प है कि नई-नई जानकारियाँ आप तक सरल और सहज भाषा में आप तक पंहुचे। जय हिन्द

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please turn off adblocker