ढोल बजाकर पुलिस ने निकाला बदमाशों का जुलूस
22 बदमाशों ने कान पड़कर कहा अब नहीं करेंगे अपराध
उज्जैन में महाकाल थाना पुलिस ने शुक्रवार दोपहर में 22 आदतन बदमाशों का जुलूस निकाला। इस जुलूस की खासियत यह रही की बदमाशों के आगे आगे ढोल बजाए जा रहे थे। ताकि जहां-जहां से यह जुलूस निकाले वहां वहां से लोग इन बदमाशों को पहचान ले। जुलूस के बाद पुलिस ने सभी बदमाशों को अपराध न करने की हिदायत भी दी।
यह भी पढ़े- लापरवाही ने ले ली 3 साल की मासूम की जान
गौरतलब है कि महाकाल थाना क्षेत्र में पिछले कुछ समय से मारपीट चाकूबाजी की घटनाएं अचानक बढ़ गई थी। गुरुवार को ही दो चाकू बाजी की घटनाओं से थाना क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। लगातार बढ़ रहे अपराध पर लगाम लगाने के लिए एसपी प्रदीप शर्मा ने एसपी नितेश भार्गव सीएसपी ओमप्रकाश मिश्रा और महाकाल थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार को निर्देश दिए थे। चाकूबाजी की घटना के बाद पुलिस ने वारदात में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा थाना क्षेत्र के ऐसे बदमाशों को पकड़ा जो आए दिन क्षेत्र में गुंडागर्दी करते है। पुलिस ने सभी बदमाशों का महाकाल थाना क्षेत्र में जुलूस निकाला।
यह भी पढ़े- महाकाल मंदिर के सुरक्षाकर्मी ने की धोखाधड़ी
बदमाशों से डोजियार भी भरवाए
महाकाल थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि कालू बंजारा, अब्दुल अजीज, दिलीप मालवीय, सचिन, बने सिंह, रमेश मालवीय, राजेश खत्री, राहुल खींची, अक्षय राव, सुशील तेली, देवेंद्र, सुरेश पाठक सहित अन्य आरोपियों को घटना स्थल पर ले जाकर मौका मुआयना करवाया गया। इन आरोपियों में आटो चालक को चाकू मारने वाले अनिल राव, हिमांशु बलवत, यश राव को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
यह भी पढ़े- हनीट्रेप में फंसा ठगे 15 लाख, 2 युवतियां गिरफ्तार
पुलिस की कार्रवाई की सराहना
महाकाल थाना पुलिस ने थाने के अलग-अलग क्षेत्र से बदमाशों का जुलूस निकाला। आगे आगे पुलिस की गाड़ी पीछे ढोल बजाते हुए युवक और उनके पीछे लाइन बनाकर कान पड़कर चल रहे बदमाश थे। पुलिस की इस कार्रवाई को देखकर क्षेत्र के लोगों ने उक्त कार्रवाई की प्रशंसा भी की है। इस पूरे मामले में एएसपी नितेश भार्गव ने कहा कि थाना क्षेत्र में सक्रिय रूप से आपराधिक गतिविधि में शामिल लोगों को हिदायत देकर अपराध न करने की समझाइए दी गई है।
यह भी पढ़े- बांछड़ा डेरे में सांस टूटने तक पीटा और फिर कुएं में फेंकी लाश
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…