हनीट्रेप में फंसा ठगे 15 लाख, 2 युवतियां गिरफ्तार
पत्नी ने कहां मेरे पति को फंसा कर ठगी की गई, पुलिस ने किया मामला दर्ज
भोपाल। शहर के एक व्यापारी को हनीट्रैप में फंसाने वाली दो युवतियों को महिला थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों युवतियां व्यापारी से 15 लाख रुपए ऐंठ चुकी थीं। पुलिस ने यह कार्रवाई व्यापारी की पत्नी की शिकायत पर की। आरोपी युवतियों के पास से 2.4 लाख रुपए बरामद किए गए हैं। पकड़ी गईं युवतियां और कितने लोगों को जाल में फंसा चुकी हैं। पुलिस इसका पता लगा रही है। दोनों के मोबाइल की जांच भी कराई जाएगी।
यह भी पढ़े- बांछड़ा डेरे में सांस टूटने तक पीटा और फिर कुएं में फेंकी लाश
महिला थाना पुलिस के मुताबिक करीब 3 साल पहले व्यापारी और दोनों युवतियां संपर्क में आए थे। तीनों में अच्छी दोस्ती के बाद मुलाकात शुरू हो गई। दोनों युवतियों ने मौका पाकर व्यापारी के आपत्तिजनक वीडियो बना लिए और उन्हें वायरल करने की धमकी देकर रकम ऐंठने लगीं। हर बार उनकी डिमांड अलग होती थी। करीब 15 लाख रुपए देने के बाद व्यापारी की हालत खराब हो गई। तब सच्चाई घर पर पता चली।
यह भी पढ़े- चौथी मंजिल से नीचे गिरा छात्र, गंभीर घायल
पीड़ित की पत्नी पहुंची थाने
6 नवंबर को महिला थाने शिकायत करने पहुंची मिसरोद निवासी महिला उ्रम लगभग 47 वर्ष ने बताया कि दो युवतियां उनके पति को ब्लैकमेल कर रकम ऐंठ रही हैं। घर की आर्थिक व्यवस्था बिगड़ी तब उन्हें पति ने पूरी सच्चाई बताई। महिला ने दोनों से फोन पर संपर्क किया। गलती मानने की जगह युवतियों ने जान से मारने की धमकी दी। महिला की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू करते हुए। हनीट्रेप के इस मामले में सुरेंद्र नगर में रहने वाली एक युवती को गिरफ्तार किया, जबकि दूसरी युवती ने थाने आकर सरेंडर किया। थाना प्रभारी अंजना दुबे ने बताया कि दोनों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर दिया है।
यह भी पढ़े- महाकाल मंदिर के सिक्योरिटी गार्ड पर जानलेवा हमला
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…