पथराव, तोड़फोड और आगजनी करने वाले हिरासत में
मामला: इंदौर में बच्चियों के पटाखा फोड़ने पर हुए विवाद का
इंदौर। दो बच्चियों के पटाखा फोड़ने के विवाद में पथराव, धर्मस्थलों और गाड़ियों में तोड़फोड़ करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, वहीं 8 आरोपियों की तलाश की जा रही है। मामला छत्रीपुरा क्षेत्र का है।
इंदौर डीसीपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि मामले में दो अलग-अगल प्रकरण दर्ज किये गये है, जिसमें 12 नामजद आरोपी बनाए गए हैं। दोनों पक्षों के लोगों से भी बातचीत की गई। बच्चों की लड़ाई को बिना वजह का तूल दिया गया था। पुलिस ने कुछ वीडियोग्राफी करवाई थी। कुछ सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे हैं। कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा शहर का वातावरण बिगाड़ने की कोशिश की गई थी।
यह भी पढ़े- सीएम ने कहा.. साधु-संतों के समन्वय से ही होगा सिंहस्थ 2028
6 थानों का फोर्स और रिजर्व बल बुलाना पड़ा
छत्रीपुरा थाने से महज 150 मीटर दूर रविदासपुरा में शुक्रवार को दोपहर 1.45 बजे दो बच्चियां पटाखे चला रही थीं, तभी सामने रहने वाले सलमान और शानू उन्हें गालियां देने लगे। बच्चियों की मां से भी झगड़ा किया। इसके बाद विवाद बढ़ गया। दोनों ओर से जमकर पथराव होने लगा। भीड़ ने 15 वाहनों और धर्मस्थलों में तोड़फोड़ कर दी। एक आटो रिक्शा और एक कार में भी आग लगा दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा। 6 थानों का फोर्स और रिजर्व बल बुलाया तब स्थिति नियंत्रण में आई।
यह भी पढ़े- धनतेरस पर किसान से मांगी रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगेहाथों पकड़ा
हिंदू संगठनों थाने पहुंचे, आरोपियों पर कार्रवाई की मांग
जानकारी मिलने पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता छत्रीपुरा थाने पहुंचे गए। 13 साल की बच्ची की शिकायत पर सलमान अयान और शानू पर छेड़छाड़, मारपीट व धमकाने का केस दर्ज किया गया। घटना में एक पक्ष के पांच और दूसरे की ओर से एक महिला सहित चार लोग घायल हुए। पुलिस के द्वारा फुटेज के आधार पर उपद्रवियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े- दूसरी मंजिल से गिरे मजदूर के पेट में घूसे तीन सरिये
मुख्यमंत्री ने कहां… पटाखे जलाने से रोकना अनुचित
घटना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा था कि इंदौर में कुछ बच्चों एवं अन्य लोगों को पटाखे जलाने से रोका गया, जो अनुचित है। कोई भी व्यक्ति कानून अपने हाथ में लेने का प्रयास नहीं कर सकता। यदि कोई अपने हाथ में कानून लेता है तो वो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज है। उन्होंने प्रदेश की शांत फिजाओं में जहर घोलने वाले किसी भी व्यक्ति को बर्दास्त नही करने की बात भी कहीं।
यह भी पढ़े- प्राइवेट स्कूल टीचर से दुष्कर्म, खाया जहर मौत
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…