पिता ने बेटे की कर दी पीट-पीटकर हत्या
- इंदौर में पिता ने पीट-पीटकर की बेटे की हत्या, मृतक पर दर्ज हैं 6 केस
इंदौर। शराब के लिए रुपए नहीं देने पर बेटे ने माता-पिता के साथ मारपीट शुरू कर दी। गुस्से में पिता ने मोगरी से पीट-पीटकर बेटे की हत्या कर दी। पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक बेटे पर भी पहले से 6 केस दर्ज थे।
यह भी पढ़े- पथराव, तोड़फोड और आगजनी करने वाले हिरासत में
कनाड़िया थाना पुलिस को 31 अक्टूबर को सूचना मिली थी कि पहाड़ी टेकरी बिचोली मदार्ना में चेतन पिता श्याम लाल नौरंग की खून से लथपथ लाश घर में कमरे के अंदर पड़ी है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरू कर दी थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि चेतन की मौत सिर में आई गहरी चोट और अत्यधिक खून बहने के कारण हुई है। मृतक के सिर पर चोट लगने के बाद खून निकला हुआ था। घटना स्थल पर चारों तरफ खून पड़ा हुआ था।
यह भी पढ़े- सीएम ने कहा.. साधु-संतों के समन्वय से ही होगा सिंहस्थ 2028
शराब के लिए करता था मारपीट
मामले में पुलिस के द्वारा मृतक चेतन के मकान में रहने वाले किराएदार और आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। जिसमें प्रारंभिक तौर पता चला है कि मृतक चेतन का शराब पीने का आदि था और आए दिन शराब पीने के लिए पैसे मांगने की बात पर घरवालों से मारपीट और गाली गलौज करना करता था। घटना वाले दिन मृतक चेतन का उसके पिता श्याम लाल उम्र 60 साल से शराब के लिए पैसे मांगने की बात पर विवाद हुआ था।
यह भी पढ़े- धनतेरस पर किसान से मांगी रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगेहाथों पकड़ा
पिता ने गुस्से में कर दी हत्या
घटना स्थल के निरीक्षण से भी साफ पता चल रहा था कि घटना किसी परिवार के सदस्य द्वारा ही की गई है। पिता श्यामलाल से जब पूछताछ की गई तो उसने कबूल किया कि बेटे चेतन द्वारा शराब के लिए पैसे मांगने की बात पर उसकी मां और उससे मारपीट की गई। गुस्से में उसने मोगरी से पीटकर चेतन की हत्या कर दी। मृतक चेतन पर लूट और नकबजनी सहित 6 केस दर्ज थे।
यह भी पढ़े- दूसरी मंजिल से गिरे मजदूर के पेट में घूसे तीन सरिये
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…