दूसरी मंजिल से गिरे मजदूर के पेट में घूसे तीन सरिये
- रेलवे स्टेशन परिसर में दूसरी मंजिल से गिरे मजदूर के पेट व छाती में घुसे 2 से 3 फीट लंबे सरिये
ग्वालियर। रेलवे स्टेशन परिसर में निमार्णाधीन 7 मंजिला रिहायशी टॉवर में दूसरी मंजिल (24 फीट) पर दरवाजा लगाने पहुंचे मजदूर छोटू जाटव (27) का पैर फिसल गया। इससे वह लिफ्ट के लिए छोड़ी गई जगह में गिर पड़ा। यहां दो से तीन फीट लंबाई वाले तीन सरिये उसकी छाती और पेट में घुस गए। इनमें से तीन फीट लंबा एक सरिया छाती के आरपार हो गया।
यह भी पढ़े- महाकाल में रूपचौदस और दिवाली 31 को मनाई जायेंगी
हादसा सुबह 9:30 बजे के करीब हुआ। घायल मजदूर को केपीसी कंपनी के कर्मचारियों ने आनन-फानन में जेएएच ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। जेएएच ट्रॉमा सेंटर में सुबह 11 बजे पहुंचे छोटू जाटव को एक सरिया छाती से आरपार हो गया था और दो सरिये पेट में घुसे थे। मरीज सीटी स्कैन कराने नहीं जा सकता था, इसलिए वर्कशॉप प्रभारी अतर सिंह को बुलाकर ग्राइंडर से 3 फीट लंबे सरिये को कटवाया।
यह भी पढ़े- मध्यप्रदेश कर्मचारियों और अधिकारियों को सीएम ने दिया दिवाली का तोहफा
फिर सीटी स्कैन से पता चला 1 सरिया किडनी को छूकर व दूसरा लिवर के पास से निकला है। सरिये ने छोटी आंत को भी 4 जगह से फाड़ दिया। डॉ. हिमांशु चंदेल, सर्जरी की प्रोफ. डॉ. अंजलि जलज, निश्चेतना के प्रोफ. डॉ. जितेंद्र अग्रवाल और यूरोसर्जन डॉ. संजय पाराशर ने ढाई घंटे आॅपरेशन कर छोटू के सरिये में फसे सरिये निकाले। जेएएच अधीक्षक डॉ. सुधीर सक्सेना ने बताया कि फिलहाल मरीज की हालत गंभीर है पर स्थिर है।
यह भी पढ़े- प्राइवेट स्कूल टीचर से दुष्कर्म, खाया जहर मौत
पढ़ते रहिये– DB NEWS 24 और देखें यूट्यूब चैनल you tube जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, सिनेमा, राजनीति और अपने उज्जैन की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबुक Facebook पेज, Telegram और WhatsApp से…